दमोह जिले के सभी मंडलो में भाजपा का धरना प्रदर्शन
दमोह। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देषानुसार जिले के सभी 22 संगठनात्मक मंडलो में बंगाल की ममता सरकार के उपद्रवी तत्वो द्वारा भाजपा के कार्यकर्ताओ पर लगातार किए जा रहे हमलो एवं महिलाओ पर हुए अत्याचार के विरोध में त्रिमूर्ति बेलाताल के समीप कार्यकर्ताओ ने सरकार की कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए धरना दिया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन राहुल सिंह जिला पंचायत के अध्यक्ष शिवचरण पटेल हटा विधायक पी एल तंतुवाय नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंत्री कविता राय, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष गोपाल पटैल, भाजपा नेता वृज गर्ग जिला महामंत्री रमन खत्री जिला मीडिया प्रभारी संजय सेन, मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी, संतोष रोहित, पवन तिवारी ,राघवेंद्र सिंह परिहार ,सत्येंद्र साहू, मनीष सोनी ,सह मीडिया प्रभारी मौंटी रैकवार,चंदू उपाध्याय ,अनुपम सोनी, प्रीतम चैकसे, राजू राय,अमन राय ,वैभव खरे आदि उपस्थित थे। धरना का संचालन सतीश तिवारी एव आभार मौंटी रेकवार ने किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह, वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह ,महिला नेत्री श्रीमती कविता राय, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल विधायक पी एल तंतुबाय ,रमन खत्री, गोपाल पटैल आदि ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में जहां मानव समाज एक-दूसरे की जान बचाने के लिए कार्यरत है। वहीं पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के उपद्रवी तत्व लगातार भाजपा के कार्यकर्ताओं पर आक्रमण और हिंसा कर रहे हैं। कई कार्यकर्ताओं की चुनाव के उपरांत हत्या कर दी गई। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता घायल हैं। पार्टी के कई कार्यालयों में तोड़ फोड़ और आगजनी की घटना हो रही है। यह लोकतंत्र का काला अध्याय तृणमूल कांग्रेस द्वारा लिखा जा रहा है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन घटनाओं पर निंदा व्यक्त की है। कोरोना के नियमों का पालन करते हुए मात्र २० से कम लोगो की संख्या के साथ धरना कर,ममता बनर्जी की इस निर्दयी सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की हैं। बंगाल में माताएं बहने अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है वहां पर उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए ।
0 Comments