Header Ads Widget

नवनिर्वाचित विधायक अजय टंडन ने बागेश्वरधाम पहुंचकर लिया आशीर्वाद.. कोरोना काल के बाद दमोह में गरीब कन्याओं का विवाह सम्मेलन आयोजित करेंगें.. इधर पश्चिम बंगाल में हिंसा के विरोध में त्रिमूर्ति पर भाजपा का धरना आज.. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी होंगे शामिल ..

 विधायक अजय टंडन ने बागेश्वरधाम पहुंच आशीर्वाद लिया

दमोह। म.प्र. की एकमात्र दमोह सीट के उपचुनाव में निर्वाचित हुए विधायक अजय टंडन ने अपने परिवार समेत एवं कांग्रेसजनों के साथ प्रथम दिन बांदकुपर पहुंचकर भगवान श्री जागेश्वरनाथ के पूजन अर्चन के पश्चात् वहां के ग्रामवासियों से मुलाकात की एवं दूसरे दिन छतरपुर के पास स्थित बागेश्वरधाम में बालाजी सरकार के दर्शन पश्चात् संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज से मुलाकात की।

 इस अवसर पर शास्त्री महाराज से विधायक अजय टंडन ने कहा कि उन्होंने चुनाव दरम्यान यह शपथ ली थी कि अपनी तन्ख्वाह में वह स्वयं कुछ अंशदान मिलाकर गरीब कन्याओ के विवाह करेगें। जिसके लिये कोरोना काल के बाद दमोह में गरीब कन्याओं का विवाह सम्मेलन आयोजित करेंगें और उस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम पीठ के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज एवं नगर के वरिष्ठ पुरोहितों की उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर उनकी पुत्री पारूल टंडन एवं अनिल जैन की उपस्थिति रहीं।

भाजपा का धरना आज, प्रहलाद पटेल भी होंगे शामिल 

दमोह। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 5 मई बुधवार को शाम 4बजे से त्रिमूर्ति बेलाताल के पास दमोह में पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के  द्वारा कि जा रही हिंसा लूटपाट और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में कोविड-19 गाईडलाइन अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 1 घंटे का सांकेतिक धरना कार्यक्रम आयोजित है जिसमें 20 चुनिंदा कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।

 जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने बताया है कि देश भर में आयोजित हो रहे इन धरना कार्यक्रमो की कड़ी में दमोह जिले के सभी 22 मंडलों में यह धरना  कोबिड गाइड लाइन के अनुसार आयोजित होंगे जिसमें 20  कार्यकर्ता ही उपस्थित रहेंगे। धरने में केंद्रीय मंत्री एवं दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटेल विशेष रूप में उपस्थित रहेंगे। जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने 22 मंडलों के अपेक्षित चुनिंदा कार्यकर्ताओं से उक्त धरना में सम्मिलित होने की अपील की है।  

Post a Comment

0 Comments