Header Ads Widget

पॉजिटिव व्यक्ति या उसके घर से बाहर निकलने वाले पर होगी FIR.. कलेक्टर ने जबेरा तेन्दूखेड़ा की संयुक्त बैठक में दिये अहम निर्देश.. रंजरा, मैली आदि ग्रामो में आंगनवाड़ी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने घर घर सैंपलिंग की.. आज से होगा 18 से 44 उम्र के व्यक्तियों का कोविड वैक्सीन टीकाकरण..

 पॉजिटिव व्यक्ति के घर से बाहर निकलने वाले होगी FIR

दमोह। कलेक्टर श्री तरूण राठी ने अधिकारियों से कहा है पूरे मनोयोग और बचाव के साथ काम करना है। आप सब थोड़ी मेहनत और करें। उन्होंने कहा केस आते ही कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जायें। कंटेनमेंट बनायें, सर्वे कराया जायें और 14 दिन तक फॉलोअप लिया जायें, सेनीटाईज भी त्वरित कराया जायें। श्री राठी ने कहा हर तीसरे दिन सर्वे हो जहां ज्यादा केस निकले हैं। कलेक्टर आज प्रातरू 11 बजे से जबेरा में तेन्दूखेड़ा अनुभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा पहले दिन पूरे गांव का सर्वे होगा। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य अंजाम दें। उन्होंने अधिकारियों से कहा वे प्रत्येक केस वाले गांवों की वन-टू-वन समीक्षा करेंगे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री राठी ने जबेरा-नोहटा में 10-10 टीम लगाकर सर्वे कराने के निर्देश दिये। कहा मॉनीटरिंग अच्छी हो, हर व्यक्ति की जांच हो, लॉकडाऊन का पूरी तरह से पालन हो। उन्होंने कहा सीबीएमओ, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, खंड शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ और बीआरसी सब सक्रियता से कार्य अंजाम दें। श्री राठी ने अधिकारियों से कहा सर्वे के दोरान लोगों को दवा भी दें, लोगों का जीवन सुरक्षित करना है। कलेक्टर श्री राठी ने कहा लोगों से कहें सर्दी-खांसी छिपाना नहीं है, ईलाज करवाओं सर्वे टीम को हिदायत दें, वे लोगों को बताये और जांच कराने बताने के लिए कहे। उन्होंने कहा यह जरूर बतायें इलाज से बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है, फैलाव भी नहीं होगा। 

कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था सुदृण रहे..कलेक्टर ने बैठक के दौरान कोविड केयर सेंटर जबेरा और तेंदूखेड़ा की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। दोनों जगह पर्याप्त स्टाफ होना बताया गया। श्री राठी ने इन केन्द्रों में योग प्रारंभ कराने तथा टीव्ही रखवायें ताकि मरीजों का मनोरंजन भी हो। भोजन-पानी, दूध फल-चाय की सुदृण व्यवस्था के निर्देश दिये गये। शव वाहन और, बाडी बैग और अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर दिशा निर्देश दिये गये। दोनों जगह वाहन व्यवस्था होने की जानकारी दी गई। 

कलेक्टर श्री तरूण राठी ने कहा गांव में जिस तरह कोरोना के केस निकल रहे हैं, उन्हें कैसे कम किया जायें, जिससे सभी गांव को ग्रीन जोन में आए। उन्होंने कहा राज्य शासन के निर्देशों के क्रम में आज जबेरा और तेंदूखेड़ा में व्यवस्था की तैयारी की बैठक ली गई। उन्होंने कहा जिले के गांव को तीन जोन में बांटा जा रहा है, जिनमें कोई केस नहीं है उनको ग्रीन जोन, जहां 3 से कम केस है उनको यलो जोन और तीन से ज्यादा केसेस वाले गांव को रेड जोन में रखा जा रहा है। हमारा प्रयास है कि रेड जोन वाले गांव को यलो जोन में और यलो जोन को ग्रीन जोन में कन्वर्ट किया जाए। 

उन्होंने कहा  कि पॉजिटिव व्यक्ति या उसके परिजन घर से बाहर निकल रहा है तो उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जायें। ऐसे मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भी शिफ्ट किया जाएगा, यदि परिजन की बाहर घूमते हुए पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी यही कार्यवाही की जाएगी। श्री राठी ने कंटेनमेंट एरिया के सबंध में कहा एक ही गांव में एक ही केस है तो उसके आसपास चार पांच घरों को मिलाकर कंटेनमेंट एरिया बनाया जाएगा, वहां पर प्रतिदिन सर्वे किया जाएगा और जो आई एल आई के केसेस मिल रहे हैं, उनकी लगातार मॉनिटरिंग करेंगे।

रंजरा, मैली में कार्यकर्ताओं ने घर घर सैंपलिंग की..


दमोह। दमोह ब्लॉक के रंजना मैली आदि गांव में बुखार से पीड़ित लोगों की जानकारी लगने पर कलेक्टर तरुण राठी के निर्देश पर सीएमएचओ संगीता त्रिवेदी द्वारा स्वास्थ्य एवं बाल विकास की टीम को गांव में भेजा गया जहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम ने घर घर जाकर जांच करते हुए सैंपलिंग की तथा लोगों से कोविड-19 गाइडलाइन को ध्यान में रखकर मास्क का उपयोग करने सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और टीकाकरण आदि कराने तथा बुखार आदि ज्यादा आने पर शिविर के दिन आकर जांच कराने हेतु प्रेरित किया।  

18 से 44 उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण आज से..

दमोह। राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत आज 5 मई 2021 से 18 से 44 उम्र के व्यक्तियों को भी कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। जिसके लिए एडवांस बुकिंग सेल्फ रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। 18 से 44 वर्ष के उम्र के व्यक्तियों के लिए ऑन साइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध नही होगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अल्बर्ट ने बताया जो भी बेनिफिशियरी पहले से दर्ज हे उन्हे साइट पर जाकर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है ओर ओटीपी आएगा वो डालना होगा । जैसे ही ओटीपी डालेंगे उनको अपनी डिटेल दिखेगी, शेड्यूल में जाकर जो भी नजदीक का सेंटर हो या अपनी चॉइस के सेंटर में अपनी चॉइस के टाइम स्लॉट में अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी । यदि कोई व्यक्ति रजिस्टर्ड नही है तो उसे दिए गए स्टेप्स की पूरी प्रोसेस फॉलो करनी होगी।

उन्होंने बताया 18 वर्ष से 44 वर्ष के सभी व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ 05 मई 2021 से किया जा रहा है, जिसके लिये निर्धारित आयु वर्ग के व्यक्तियों को पोर्टल पर जायें यहाँ रजिस्ट्रेशन का विकल्प होगा। यहां आपको अपना मोबाईल नंबर दर्ज करना होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा। आपके मोबाईल नंबर पर ओटीपी का मैसेज आएगा, इसे 180 सेकेंड के अंदर डालना होगा, सब्मिट करते ही नया पेज खुलेगा, यहां आपको अपनी डिटेल भरनी है। कोई एक विकल्प चुन कर आईडी नंबर डालना है, फिर नाम, जेंडर और जन्मतिथि भरनी होगी। इसके बाद नजदीकी कोविड वैक्सनेशन सेंटर चुनने का विकल्प आएगा। सेंटर चुनने के बाद आप अपनी सुविधानुसार उपलब्ध स्लाट चुन सकते हैं। जब आपका नंबर आए तो जाकर वैक्सीन लगवा लें। आवश्यक दस्तावेज- आधार कार्ड अथवा कोई भी मान्य फोटो युक्त परिचय पत्र, शहरी दमोह अर्बन टीकाकरण केन्द्र के नाम व पता जहां पर 18 से 44 उम्र के व्यक्तियों को  जिला आयुष चिकित्सालय फातिमा नर्सिंग होम के सामने किल्लाई नाका दमोह में वैक्सीन लगायी जायेगी ।

डॉ देवेंद्र जैन पहुँचे कोविड सेन्टर बटियागढ़..

दमोह। डॉं देवेन्द्र जैन एम एच क्लब एवं जनसहयोग से संचालित कोविड केयर सेन्टर बटियागढ़ पहुँचे। उन्होंने कोविड केयर सेन्टर में भर्ती 32 मरीजो का उपचार किया गया एवं मरीजो की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर डॉ महेश लोधी एवं कोविड मेडिकल स्टाफ के साथ एम एच क्लब के महेंद्र रॉय, रमजान खान, अंकित राजपूत की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments