जिला अस्पताल में आक्सीजन उत्पादन संयंत्र हेतु 1 करोड़ 16 लाख 86 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति
दमोह। राज्य शासन द्वारा जिला चिकित्सालय दमोह में पीएसए आधारित आक्सीजन उत्पादन संयंत्र का क्रय, स्थापना एवं 10 वर्ष के समग्र रखरखाव, संधारण कार्य हेतु 1 करोड़ 16 लाख 86 हजार 964 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर श्री तरूण राठी ने बताया दमोह जिला चिकित्सालय के लिये पीएसए आधारित ऑक्सीजन संयंत्र क्षमता 300 एलपीएम में ऑक्सीजन संयंत्र की लागत 3 वर्ष के आपरेशन एवं मेंटेनेंस, जीएसटी एवं 6 प्रतिशत एजेंसी चार्ज सहित 83 लाख 28 हजार 589 रूपये, सिविल एवं इलेक्ट्रिक कार्य हेतु 9 लाख 56 हजार 934 रूपये तथा 7 वर्ष के लिये मेंटेनेंस एवं आपरेशन लागत चैथे साल से दसवें साल तक के लिये 24 लाख 01 हजार 441 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
मिष्ठान विक्रेता संघ ने रेफ्रिजरेटर फ्रिज भेंट किया
दमोह। कलेक्टर तरुण राठी की प्रेरणा से दमोह मिष्ठान विक्रेता संघ द्वारा सीएमएचओ डॉ संगीता त्रिवेदी की उपस्थिति में विवेकानंद नगर स्थित कोविड केयर सेन्टर को सैमसंग कंपनी के दो डबल डोर डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी आधारित 265 लीटर क्षमता के रेफ्रिजरेटरध्फ्रिज भेंट किये गए हैं। इन रेफ्रिजरेटर की सहायता से कोरोना मरीजों के लिए जा रहे सैंपलों को निर्धारित तापमान पर सुरक्षित रखा जा सकेगा। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल, डी.सी.एम रिऋीराज, मिष्ठान विक्रेता एवं युवा व्यापारी संघ अध्यक्ष लखन गुप्ता,सेवंत गुजराती,नीलेश गुजराती,पप्पू गुप्ता,अशोक राजपुरोहित राजस्थान मिष्ठान भंडार, अखिलेश चैरसिया सेवा सदन, मयंक गुप्ता नारायण स्वीट्स एवं कैलाश चक्रवर्ती उपस्थित थे।
मई के तीसरे दिन 190 मरीजों की रिपोर्ट पाजेटिव आई..
दमोह। आज 190 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें पथरिया से 17, जबलपुर नाका दमोह से 06, दमोह से 83, केबलारी से 01, पिपरिया से 01, खोजाखेडी से 01, मडियादो से 02, खमरिया से 01, निवारी कला से 01, हिरदेपुर से 08, किशुनगंज से 01, गुंजी से 05, लक्ष्मणकुटी से 01, बोतराई से 02, बांसाकला से 04, नंदरई से 03, सतपारा से 01, सुखा से 01, लखरोनी से 01, इमलिया घोना से 03, टीला से 02, उमराहो से 01, कादीपुर से 01, नोहटा से 02, हिण्डोरिया से 03, भरताला से 01, तिदनी से 01, पटेरा से 03, बटियागढ से 04, जबेरा से 04, सिंग्रामपुर से 03, कोरता से 02, रोन से 06, बम्होरीमाला से 01, फतेहपुर से 01, तेंदूखेडा से 02, जामुनखेडा से 01, तेजगढ से 01, हटा से 02, सरखडी से 01,बादकपुर से 01, पालर से 01, छापरी से 01, भियाना से 01, उमरी से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।
दो दिन में 369 मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज
दमोह। कोविड-19 के तहत एक सुखद खबर है कि कल रात तक 369 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। यह सुखद खबर बढ़ते मरीजों के लगातार आंकड़े जो कि परेशान करने वाले थे, के बीच कल रात एक अच्छी खबर आई, यह मरीज पिछले दो दिनों में डिस्चार्ज हुये। इतनी संख्या में मरीज एक साथ डिस्चार्ज होना बेहद सुखद है। बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच यह सुखद खबर मरीजों के आत्म बल मनोबल और स्वास्थ्य विभाग सहित सभी सहयोगी विभागों के सक्रिय प्रयासों का सुखद परिणाम हैं। इसमें अस्पताल कोविड केयर सेंटर और जिला अस्पताल तथा होम आईसोलेट मरीज शामिल है। कलेक्टर तरुण राठी ने जिले के निवासियों से आह्वान किया है कि चल रहे टीकाकरण अभियान में आगे बढ़ कर सहभागिता निभाएं, स्वयं टीका लगवाए और अन्य लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा है कि 2 गज की दूरी और मास्क का लगाना अनिवार्य रूप से सभी पालन करें, कोरोना से जीत के लिए यह आवश्यक भी है। इसी संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने कहा है कि यह मरीजों के मनोबल और स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता और लगन के साथ इस संक्रामक बीमारी से लगातार काम करना वह भी जोखिम भरा काम है, जिसमें विभाग के कई डाँक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित होकर स्वस्थ भी हो गए हैं और लगातार मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेंस का पालन तथा मास्क लगाने का आग्रह किया है, साथ ही उन्होंने चल रहे टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है।
किल कोरोना अभियान-2 के तहत घर-घर संपर्क कर रहे है स्वास्थ्य और महिला बाल विकास के कर्मचारी
दमोह। किल कोरोना अभियान-2 के तहत घर-घर सर्वे अभियान चल रहा है। इसके तहत नगरीय क्षेत्र दमोह सहित पूरे जिले में यह अभियान कलेक्टर तरूण राठी के निर्देश पर चल रहा है। अभियान के तहत घर-घर पहुंचकर स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी खांसी-सर्दी-बुखार की जानकारी ले रहे हैं, परिवार के सदस्यों का तापमान ले रह है, और मरीज पाये जाने पर उसे सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों-फीवर क्लीनिक में भेज रहे है और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी-सलाह दे रहे है।
इस संबंध में सिविल वार्ड 07 दमोह में सर्वे करते हुए टीम मिली। टीम ने चर्चा में बताया आज उनके द्वारा 115 घरों का सर्वे किया गया, इसमें 05 कोविड-19 के मरीज होम आइसोलेट है, 03 सर्दी-जुकाम 02 बुखार के मरीज मिले। उन्हें फीवर क्लीनिक जाने की सलाह दी गई। ज्ञात हो कि एक मई को कलेक्टर श्री राठी बांसाकला और बटियागढ़ पहुंचकर जमीनी हकीकत का जायजा लिया था और सीईओ जनपद पंचायत पथरिया ओैर बटियागढ़ को इस संबंध में कार्रवाई के लिए कहा था। अधिकारियों ने किल कोरोना अभियान-2 की पूरी जानकारी दी थी।
0 Comments