मई के दूसरे दिन 175 पॉजिटिव केस अनेक मरीजों की..
दमोह। जिले में कोरोनावायरस का संक्रमण पूर्णा कर्फ्यू के बावजूद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मई के दूसरे दिन जब प्रशासन और अधिकारी विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग में उलझे हुए थे तब भी जांच के दौरान 175 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इधर आज भी अनेक मरीजों की इलाज के दौरान जान चली जाने की दुखद खबर सामने आई है। हालांकि मौत की वजह की अभी पुष्टि नहीं की गई है। आज सामने आए तीनों को मिलाकर दमोह में अभी तक के पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 6400 हो गई है हालांकि इनमें से 4430 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर भी लौट चुके हैं।
विजय जुलूस निकालने पर पूर्णतः प्रतिबंधित’ लगाया
दमोह। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल से जारी निर्देशो के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट श्री तरुण राठी ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत 55- दमोह विधानसभा उपचुनाव 2021 अंतर्गत मतों की गणना के पश्चात किसी भी राजनैतिक दलों के प्रत्याशी एवं प्रतिनिधियों द्वारा विजयी होने पर किसी भी प्रकार का उत्सव मनाया जाना, विजय जुलूस निकाला जाना पूर्णतः प्रतिबंधित किया है। उक्त आदेश का उल्लंघन चूक करने पर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51-60 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
कानून व्यवस्था बनाने कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को दायित्व
दमोह। भारत निर्वाचन आयोग के परिपालन में जारी धारा 144 आदेश के तहत कोविड-19 की गाइडलाइन अनुसार 55 -दमोह विधानसभा उप निर्वाचन 2021 अंतर्गत मतों की गणना के पश्चात किसी भी राजनेतिक दल के प्रत्याशी एवं प्रतिनिधियों द्वारा विजय होने पर किसी भी प्रकार का उत्सव मनाया जाना, विजय जुलूस निकाला जाना,जिला मजिस्ट्रेट श्री तरुण राठी द्वारा प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने अपर जिला मजिस्ट्रेट दमोह को सम्पूर्ण जिले की कानून व्यवस्था का प्रभारी बनाया है।
जिला मजिस्ट्रेट श्री राठी ने अनुविभागीय मजिस्ट्रेट सुश्री अंजलि द्विवेदी के साथ दमोह नगर में कानून व्यवस्था बनाए रखे जाने की दायित्व निर्वहन हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है यथा नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्री विजय साहू घंटाघर क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट हटा श्री अनिल श्रीवास्तव पॉलिटेक्निक कॉलेज से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट हटा श्री रोहित राजपूत विजय प्रत्याशी की आवास, तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट पथरिया श्री आलोक जैन की विजयी प्रत्याशी का पार्टी कार्यालय(यदि कोई हो तो) ड्यूटी लगाई गई है।
0 Comments