संत धीरेंद्र कृष्ण महाराज के आवाहन पर हवन पूजन
दमोह। बागेश्वर धाम के पीठाधीस संत धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज के आवाहन पर पूरे विश्व के साथ भारत वर्ष में भी कोरोना महामारी का कहर फैला हुआ है प्रकृति जब भी कहर बरपाती है तो प्राचीन वेदों और साधु-संतों के अनुसार हम सभी विश्व में सुख, शांति, समृद्धि बनी रहे उसके लिए सदा से ही धार्मिक अनुष्ठान कर जनजीवन सामान्य बना रहे हैं उसके लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं।
इसी उद्देश्य को लेकर दमोह विधायक अजय टंडन ने अपने शुभचिंतकों, परिवारजनों एवं कांग्रेसजनों के साथ हवन पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया और उन्होंने कहा कि जिस तरह की परिस्थितियां वर्तमान में निर्मित है उसके लिए उन्होंने हवन पूजन कर ईश्वर से प्रार्थना की है कि आम जन स्वस्थ रहें और इस वायरस से अपना बचाव करें एवं सुरक्षित रहें। इस अवसर पर अहमदाबाद से आए प्रवीण पटेल, सोनल पटेल, नकुल पटेल, मानक पटेल, पारुल टंडन, अनिल जैन के साथ अनेक धार्मिक बंधुओं की उपस्थिति रहीं।
निशुल्क ऑक्सीजन बैंक एवं स्वर्ग रथ शुरू की..
दमोह। कोरोना महामारी में लगातार कहर बड़ता जा रहा है और मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत अधिक हो रही है बढ़ते मरीजों ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हो रही है इस समस्या का समाधान करने युवा नेता सिद्धार्थ मलैया के संरक्षक में ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की है इस संदर्भ में युवा नेता सिद्धार्थ मलैया ने बताया कि आक्सीजन बैंक से सिलेंडर प्राप्त करने के लिए डॉक्टर का पर्चा, मरीज का आधार कार्ड एवं अन्य विवरण के साथ मलैया मिल प्रांगण से संपर्क कर इसे ले सकेंगे।
साथ ही निशुल्क “स्वर्ग रथ’ भी उपलब्ध कराएँगे एवं मै धन्यवाद करना चाहता हुँ श्री संतोष गौतम का जिन्होने हमे एक वाहन स्वर्ग रथ हेतु भेंट किये है व नीरज तिवारी का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने एक वाहन स्वर्ग रथ हेतु समर्पित करने की इच्छा जताई है एवं उन साथियों का भी आभार करना चाहता हुँ जिन्होंने आगे इस प्रयोजन के लिए और सहभागिता दर्ज कराई है। पिछले कुछ दिनों में देखने मे आया है कि शव यात्रा वाहन भी सरलता से उपलब्ध नही है, सामान्य परिवार के लिए कठिनाई का विषय है। इस संकट काल मे एकलव्य सेवा संस्थान के प्रयासों से इस अंतिम यात्रा वाहन की सेवा दमोह विधान सभा के लिए 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी। दमोह विधानसभा के जिस किसी के परिवार में या उसकी जानकारी में किसी की मृत्यु कोरोना के कारण होती है तो वह हमें जानकारी उपलब्ध करा कर संस्था द्वारा निःशुल्क सेवा प्राप्त करें।
सेवा ही संगठन अभियान तहत राशन किट भेंट की..
दमोह। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ,भा०ज०पा० महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया के आव्हान पर सेवा ही संगठन है - 2 अभियान के अंतर्गत जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रीतम सिंह लोधी के निर्देश पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती कविता राय ने बजरिया वार्ड नंबर 7 में जरूरतमंद परिवारों को राशन किट का वितरण किया।
किट में मीठा तेल, शक्कर ,नहाने एवं कपड़े धोने का साबुन, चाय पत्ती, दूध पाउडर,नमक, दाल ,धना, मिर्च , हल्दी के पैकेट शामिल है। इस पुनीत कार्य में पंकज सेन का भी सहयोग प्राप्त हुआ। श्रीमती कविता राय ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन बढ़ने से दैनिक मजदूरी करने वालो के परिवार पर घर चलाने का संकट आ खड़ा हुआ है इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए राशन किट का वितरण किया जा रहा है श्रीमति कविता राय ने शहर के समाज सेवियों से भी अनुरोध किया है कि वे भी जरूरतमंद परिवारों को संकट के समय उनका दिल खोलकर सहयोग करें।
0 Comments