दमोह। जिले के समाजिक हितेषी श्री सत्येन्द्र साहू को भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा का प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया गया है जिससे समस्त साहू समाज में हर्ष व्याप्त है तथा उन्हें बधाइयां देने तांता लगा हुआ है। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा लखनऊ के सरंक्षक श्री रामनारायण साहू, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उमेशनन्द लाल साहू के निर्देशानुसार राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील साहू ने मध्यप्रदेश संगठन के लिए प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री सत्येन्द्र साहू को मनोनीत करते हुए नियुक्ति पत्र प्रेषित कर किया है।
इस समाजिक जबाबदारी के लिए एवं इस समाजिक मनोनयन पत्र हेतु हार्दिक आत्मीय बधाई के साथ समाजिक आग्रह किया है कि समाज हित हेतु सभी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मिलकर समाज का विकास में योगदान देगें। सत्येंद्र साहू को प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जाने पर संजय साहू, किशोर लहरपुरे, एनएल साहू, दिनेश सिललन साहू, नरेंद्र साहू, रितेश साहू, रिंकेश साहू, विक्रम साहू, सौरभ साहू, चीकू साहू, लकी साहू, नर्मदा साहू, माखन साहू सहित प्रदेश भर से बधाइयाँ मिल रही है।
बाहरी लोगों का गांव में आना जाना किया बंद..
दमोह। शासन और प्रशासन अपने स्तर पर कोरोना महामारी से जिले की जनता को बचाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। जिले के कलेक्टर की मंशानुरूप इन प्रयासों से जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में ग्राम स्तर पर महिलाओं के आजीविका मिशन समूह संगठनों ने जनता कर्फ्यू को लागू कराने में कमर कस ली है। सभी विकासखंडों में लगभग 180 ग्रामो में ग्राम संगठनों द्वारा ग्राम प्रवेश निषेध हेतु बैरीकेटिंग की गई है। नारे लेखन से जागरूकता विस्तार का काम भी हो रहा है, आपसी संवाद में भी कोरोना से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंस में दिए गए निर्देश अनुसार समस्त ग्रामों में 17 तारीख तक अनिवार्य रूप से पूर्णतया लॉक डाउन सफल बनाने हेतु महिलाएं मजबूती से काम कर रहीं हैं। कुछ ग्राम संगठनो ने ग्राम में चार- चार दीदियों की ड्यूटी दो -दो घंटे के लिये लगाई है, जो देख रहीं है की लोग बेवजह बाहर तो नही घूम रहे हैं। बैरीकेटिंग स्थान पर भी दो चार महिलाएं बदल-बदल कर मौजूद रहतीं हैं, ताकि कोई ग्राम से बाहर न जाये और कोई अंदर न आये। इस महामारी से बचाने में आजीविका मिशन के समूहों की महिलाएं महती भूमिका निभा रहीं हैं और अपने समूह का नाम रोशन कर रहीं हैं।
टीकाकरण के लिए घर-घर दस्तक दे रहे है शिक्षक..
दमोह। कलेक्टर के आदेश पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों को भी संक्रमण से रोकने एव अधिक से अधिक शीघ्र टीकाकरण कराने प्रेरित करने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी के तहत एसडीएम के अनुमोदन उपरांत तहसीलदार ने बूथ लेवल पर बीएलओ के साथ शिक्षकों की टीम बनाकर शिक्षकों जबेरा कस्बे में गली-गली भ्रमण कर घर-घर दस्तक देकर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शीघ्र टीकाकरण कराने के लिए लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। भीषण गर्मी एवं बढ़ रहे संक्रमण के बीच शिक्षकों की टीम द्वारा पूरी जिम्मेदारी के साथ शासन द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निर्वाहन किया जा रहा है। बीईओ बी एल कुर्वेती एवं बीआरसी राजेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में मतदाता भाग क्रमांक 149 टीम प्रभारी नन्द किशोर बाजपेई के साथ शिक्षक चंदूलाल राय एवं शैलेंद्र जैन द्वारा लोगों के घर-घर दस्तक देकर टीकाकरण कराने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया।
इस संबंध में टीम प्रभारी शिक्षक नन्दकिशोर बाजपेई ने बताया कि शासन द्वारा जारी आदेश के पालन में कोरोना वायरस से लोगों के बचाव एवं टीकाकरण शीघ्र कराने प्रेरित करने हेतु शिक्षा विभाग को यह दायित्व सौंपा गया है। जबेरा तहसील मुख्यालय सहित अन्य नगरों में हर वार्ड में पहुंच कर घर-घर दस्तक देकर लोगों को शीघ्र टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित कर रही है। जबेरा कस्बे की अन्य टीमो में अनिल सोनी, जितेंद्र झारिया, अम्बिका शर्मा, जयंत सेन, महेश साहू, वीरेंद्र जैन, सुशील जैन, सुखनन्दन साहू, मनीष जैन, प्रदीप साहू, रामेश्वर अहिरवार, अशोक झारिया, जाहर अहिरवार सहित शिक्षकों की अलग अलग टीम लगातार नगर में भ्रमण कर रही है।
0 Comments