कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आत्मीय स्वागत और विदाई
दमोह। हम सब लंबे समय तक काम करते-करते एक दूसरे से भावनात्मक रूप से जुड जाते हैं, टीम के रूप मे काम करते हैं, जाहिर सी बात है किसी के ट्रांसफर पर लगता हैं, जिले में जितना काम हुआ वह सब एक टीमवर्क के रूप मे हुआ। इस आशय के विचार विदा लेते पूर्व कलेक्टर श्री तरूण राठी ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में व्यक्त किये। इस अवसर पर पूर्व कलेक्टर श्री राठी एवं नवागत कलेक्टर श्री चैतन्य का शाल श्रीफल से स्वागत एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
उन्होंने कहा मेरा अनुभव कहता है, सभी लोग काम करना चाहते हैं, किसी को लक्ष्य दिया जाये तो वह उस काम का बखूबी कर लेता हैं, सभी साथ मिलकर काम करे तो हल निकल आता हैं, बहुत अच्छा काम यहां पर एक टीम के रूप में किया, सबने बहुत अच्छे तरीके से काम किया सभी बधाई के पात्र हैं, क्योकि टीम अच्छा काम करेगी तो मुखिया का नाम होता हैं, मुखिया होने के नाते हम उसका श्रेय ले सकते है या दे सकते हैं । आज हम इस स्थिति में है कि श्रेय दे सकते है आप सबने बहुत अच्छा काम किया, मुझे बडा अच्छा लगा यहां पर काम करके। शिवपुरी से बेहतर काम मैने यहां पर किया यहां की टीम ने किया। तनाव नौकरी का एक हिस्सा होता है, हमें तनाव से मुक्त होकर काम करेगें तो हम बेहतर पर्फाम्स कर पाते हैं। नवागत कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा सभी की बातों से यह प्रतीत होता है कि श्री राठी जी ने अपनी यहां पर पूरी छाप छोडी हुई हैं, हम लोग भी मुस्कुराते हुये कार्य करेंगे, यही टीम भावना के साथ हम काम करेगें यही मेरी अपेक्षा हैं, यहां पर जो लेवल प्राप्त किया गया है उस लेवल को पार करने का प्रयास करेगें।
सीईओ जिला पंचायत श्री अजय श्रीवास्तव ने कहा सबसे कम समय मैने ही राठी सर के साथ बिताया हैं, हम दोनो ने साथ मे बहुत काम किया है, यहां पर एक के बाद एक बडी-बडी ईवेंट हुई, सबसे बडी ईवेंट देश के राष्ट्रपति जी का आगमन रहा। उन्होंने कहा राठी सर अदभुत व्यक्तित्व के धनी हैं, अपने आप में श्री राठी एक वन मैन आर्मी है, हर चीज सर को पता होती है, हर चीज में लीड लेते हैं, हर चीज को अपने नियंत्रण में रखते है, मार्गदर्शन देते हैं, साथ ही इनके हंसने की कला का मैं मुरीद हूँ, बड़े-बड़े तनाव में मैने सर को हंसते हुये देखा हैं। इस दौरान अन्य अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार डॉ बबीता राठौर ने किया।
राशन दुकानों पर समय पर खाद्यान्न पहुंचाने के निर्देश
दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने कहा है जिले की राशन दुकानों पर खाद्यान्न समय पर भण्डारित सुनिश्चित किया जाये। सर्वप्रथम दूरस्थ् केन्द्रों में खाद्यान्न पहुंचाया जाये। कलेक्टर श्री चैतन्य आज सार्वजनिक वितरण प्रणाली और समर्थन मूल्य पर चल रही खरीदी की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में बताया गया पीडीएस का अनाज दुकानों में पहुंचाया जा रहा है, विलंब पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने कहा खरीदी के साथ समय पर परिवहन हो और केन्द्रों में वर्षा से बचाव हेतु तिरपाल आदि की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। कलेक्टर ने कहा यह शासन की टॉप प्रीयोरिटी का कार्यक्रम है, इसमें कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। बैठक में फड-सहकारिता और एनआरएलएम सहित अन्या संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments