Header Ads Widget

जून के तीसरे दिन 12 नए मरीज मिले, डेढ़ सौ मरीज डिस्चार्ज हुए.. जिला व्यापारी महासंघ के केंप में तीसरे दिन 970 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया.. कमिश्नर कलेक्टर ने सराहना की.. इधर बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन आज..

 आज 12 पाजेटिव केस कल 150 स्वस्थ्य हुए..

दमोह। जून के तीसरे दिन 12 नए मरीजों की रिपोर्ट पाजेटिव आई है वही इसके पूर्व 150 मरीजों ने कोरोना की जंग जीतकर घर वापसी की है। आज जो 12 कोरोना मरीज मिले हैं, इनमें दमोह से 02, तेंदूखेड़ा से 01, भोजपुर से 01, चंदौरा से 01, बम्होरी से 01, कुसमी मानगढ़ से 01, झमरा तेंदूखेड़ा से 01, पथरिया से 01, इमलिया से 01, देवरी से 01, झरौली से 01 मरीज शामिल हैं। इधर 2 जून को 150 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, इसमें होम आइसोलेट, कोविड केयर सेंटर और जिला अस्पताल में भर्ती मरीज शामिल है। यह सब मरीजों के आत्मविश्वास कोविड-19 प्रोटोकॉल का  पालन और स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों की सक्रिय सहभागिता का  परिणाम है।

जिला व्यापारी महासंघ के केंप में तीसरे दिन 970 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया..

दमोह। कोरोना वायरस जैसी महामारी से शहर के सभी वर्गों के व्यापारियों का वैक्सीनेशन हो इस उद्देश्य को लेकर केंद्रीय मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री प्रहलाद सिंह पटेल के निर्देश पर जिला व्यापारी महासंघ के आग्रह पर स्वास्थ्य विभाग दमोह द्वारा एमएलबी स्कूल में कोविड-19 की वैक्सीन का कैंप आज तीसरे दिन भी आयोजित किया गया। आयोजित कैंप का स्वास्थ्य विभाग की ओर से डब्ल्यू.एच.ओ. टीम ने निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को देखकर अपनी संतुष्टि जाहिर की । 

इस दौरान कमिश्नर सागर संभाग सागर श्री मुकेश कुमार शुक्ला भी कलेक्टर श्री एस.कृष्ण चैतन्य के साथ जिला व्यापारी महासंघ द्वारा आयोजित कैंप स्थल पहुंचे और टीकाकरण व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कैंप में चल रही गतिविधियों की सराहना की। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री एनआर गौड़, एसडीएम श्री राकेश सिंह मरकाम एवं मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा संगीता त्रिवेदी भी मौजूद थे। 

जिला व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष संजय यादव द्वारा ऑटो चालकों, हाथ ठेला वालों, आपे एवं छोटा हाथी के चालकों से वैक्सीन लगाने के लिए आग्रह किया।  वैक्सीन लगाने वालों में हाथ ठेला ऑटो एवं आपे चालकों की संख्या अधिक रही। आज तीसरे दिन भी सभी वर्गों के व्यापारियों मैं वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता देखी गई इस दौरान 970 व्यक्तियों ने वैक्सीनेशन करवाया। इस जागरूकता को देखते हुए व्यापारी संघ ने यह निर्णय लिया है कि जब तक अंतिम व्यापारी एवं उनके स्टाफ का वैक्सीनेशन नहीं हो जाता तब तक एमएलबी स्कूल में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा। 

जनप्रतिनिधियों ने भी लिया जायजा..जिला व्यापारी महासंघ के आग्रह पर आयोजित कोविड-19 टीकाकरण कैंप में वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के अध्यक्ष  राहुल सिंह, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज एवं आलोक गोस्वामी, बृज गर्ग  ने भी निरीक्षण किया और कैंप की सराहना करते हुये सभी से टीकाकरण करवाने का आग्रह किया।  आज भी जिला व्यापारी महासंघ की टीम से राहुल लालवानी नीलेश ताम्रकार राकेश लालवानी बंटू गांगरा प्रेम आहूजा, अजय संगतानी, मिन्टू माखीजा, पंकज गंगवानी व अन्य व्यापारियो का सहयोग रहा।

बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन आज

दमोह। बैंकिंग सेवायें आवश्यक होने के नियमित रूप से ग्राहकों के आने जाने से कोरोना के संक्रमण की संभावना बनी रहती है, कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने दमोह जिले में कार्यरत सभी बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों का कोरोना के संक्रमण रोकने एवं बचाव हेतु वैक्सीनेशन के निर्देश दिये है। इस हेतु मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय भारतीय स्टेट बैंक आज 04 जून को प्रातरू 10 बजे से शाम 07 बजे तक स्थानीय एमएलबी स्कूल में वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया है। उन्होंने सभी बैंक स्टाफ से कहा है कैम्प का अधिक से अधिक लाभ लें एवं इस अभियान को सफल बनायें।         

Post a Comment

0 Comments