प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा
दमोह। अनोप मंडल की जैन समाज एवम धर्म विरोधी दुष्प्रचार एवम साम्प्रदायिक विद्वेष फैलाने के विरोध में उक्त संगठन के विरुद्ध दंडात्मक कानूनी कार्यवाही हेतु सकल जैन समाज दमोह की ओर से श्री दिगबर जैन पंचायत दमोह द्वारा प्रशासन को कलेक्टरेट में ज्ञापन सौपा गया।
इस अवसर पर एडीएम एनआर गोंड को दिए गए ज्ञापन देने में अनूप मंडल की राष्ट्र और धर्म विरोधी गतिविधियों से अवगत कराते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नाम सौंपा ज्ञापन में अनूप मंडल पर तत्काल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन अवसर पर जैन पंचायत के उपाध्यक्ष सेठ देवेंद्र जैन, महामंत्री रूपचंद चैधरी, मंत्री आलोक पलन्दी, जैन मिलन से सवन सिल्वर, राकेश पलन्दी पारस मणि, नरेंद्र बजाज अन्नपूर्णा एवं जैन मिलन परिवार से भी महिला पदाधिकारियों की उपस्थिति रही ।
0 Comments