Header Ads Widget

विश्वकर्मा पूजन दिवस पर शासकीय अवकाश हेतु ज्ञापन सौपा.. अग्रवाल समाज ने व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया..पीजी कालेज में दो दिवसीय वेबिनार का शुभारंभ.. पथरिया में आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता दौड़ संपन्न..

 विश्वकर्मा पूजन दिवस पर शास अवकाश की मांग

दमोह। विश्वकर्मा समाज संगठन मप्र विश्वकर्मा समाज प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर कलेक्टर दमोह को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजन दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित किये जाने की मांग की है। इस दिन सृष्टि के सृजनहार देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजन सम्पूर्ण देश मे विश्वकर्मा वंशज के अलावा अन्य समाज के द्वारा भी वृहद स्तर पर किया जाता है। पूजन, अनुष्ठान, शोभा यात्रा, मूर्ति स्थापना कर धार्मिक आयोजन किये जाते हैं। एवं मशीनों, औजारों के अलावा कल कारखानों व यंत्रों का पूजन किया जाता है।

ज्ञापन सौपे जाने के दौरान वरिष्ठ जन,समाजसेवी  प्रमोद विश्वकर्मा लालचंद विश्वकर्मा श्याम विश्वकर्मा वीरेन्द्र विश्वकर्मा अभिषेक विश्वकर्मा अजय विश्वकर्मा,पवन विश्वकर्मा, हिमांशु विश्वकर्मा,ओम विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा,सौरभ विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा आदि के साथ बड़ी संख्या मै स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति रहे एवं अन्य सामाजिक पदाधिकारी मौजूद रहे।

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत

दमोह। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल के दमोह आगमन पर अग्रवाल समाज  ने उनका सर्किट हाउस पहुंचकर साल श्रीफल व मालाओं से भव्य स्वागत किया।

स्वागत करने वाले में मुख्य रूप से वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल भाजपा के पूर्व महामंत्री किशोर अग्रवाल राकेश अग्रवाल शटर वाले अनिल अग्रवाल संदीप अग्रवाल रमेश चंद्र अग्रवाल विनोद अग्रवाल किशोरी अग्रवाल गणेश अग्रवाल रवि अग्रवाल विकास अग्रवाल संकेत अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोगों की उपस्थिति रही।

पी जी कालेज में दो दिवसीय वेबिनार का शुभारंभ

दमोहः शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गणित विभाग द्वारा रीसेंट ट्रेंड इन मेथामेटिक्स एंड इट्स एप्लीकेशन इन कम्प्यूटर साइंस विषय पर सोमवार को दो दिवसीय वेबिनार का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन आईक्युूएसी एवं वल्ड बैंक के तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसमें  विद्वानों ने अपने शोध पत्र एवं व्याख्यान प्रस्तुत किये। 

कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रिय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग डाॅ जी एस रोहित एवं संस्था के प्राचार्य डाॅ. के. पी. अहिरवार ने किया इस अवसर पर गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ ममता अवस्थी, वेबिनार समन्वयक डाॅं रमेश प्रसाद अहिरवार, संगठन सचिव डाॅं के. के. कोरी उपस्थित थे। इस अवसर पर डाॅ गौरव सर्वनेय एसोसिएट प्रोफेसर गणित विभाग, एसबी एस शासकीय पीजी काॅलेज रूद्रपुर, उत्तराखंड, डाॅ जी एस ठाकुर एसोसिएट प्रोफेसर कम्प्यूटर एप्लीकेशन मेनिट भोपाल, डाॅ मनमोहन सिंह एसोसिएट प्रोफेसर कम्प्यूटर साइंस, चमेली देवी ग्रुप आफ एन्स्टीट्यूट इन्दौर ने अपने व्याख्यान दिये एवं डाॅं सीमा रानी शासकीय कन्या महाविद्यालय गुरूग्राम हरियाणा, डाॅ ओमप्रकाश साहू शासकीय माॅडल काॅलेज डिंडौरी ने पेपर प्रजेन्ट किए। 

वेबिनार में आई क्यू ए सी के संयोजक डाॅ रश्मि जेता, वल्र्ड बैंक के संयोजक डाॅ. आलोक कुमार जैन एवं रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डाॅं. व्ही. के. रोहित ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर महाविद्यालयीन स्टाफ भी उपस्थित रहा।

पथरिया में आजादी अमृत महोत्सव दौड़ संपन्न

पथरिया। नेहरू युवा केन्द्र जिला दमोह के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना, छात्र क्रांति दल, धरातल जन कल्याण समिति जागरूक युवा संगठन पथरिया एवं महावीर ट्रेडर्स दमोह के सहयोग से आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 13 सितंबर को पथरिया नगर में स्वतंत्रता दौड़ 2.0 का आयोजन किया गया। जिसमे  सैकड़ों युवाओं ने इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए लोगो को फिट रहने का संदेश दिया।

 स्वतंत्रता दौड़ का शुभारंभ राष्ट्रगान कर एवं युवाओं को फिट इंडिया की शपथ दिलाकर किया गया। तदुपरांत भारतीय सेना के वीर जवान राकेश कुर्मी, वायु सेना के वीर जवान शुभम पटेल, पथरिया तहसीलदार आलोक थाना प्रभारी मथुरा प्रसाद गौड़  महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.संध्या पिंपलापुरे,  समाज सेवी संदीप पटेल,कार्यक्रम संयोजक कृष्णा पटैल, छात्र क्रांति दल जिला कार्यकारी अध्यक्ष लोकेश रोहितास, जिला मंत्री अरविंद पटेल एवं विभिन्न गणमान्यजनों द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्वतंत्रता दौड़ को रवाना किया गया।

 स्वतंत्रता दौड़ के बाद उपस्थित गणमान्य जनों को विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अवधेश प्रताप सिंह,एन.सी.सी.अधिकारी शिवाली राठौर,क्रीड़ा अधिकारी सत्यनारायण लड़िया, रोहित जैन, नीतेश राठौर, शिक्षक कपिल पटेल ,आशुतोष दुबें, धनश्याम पटैल, लकी सोनी, असलम खान, रोहित राठौर, गगन सेन, ब्रजेश पटैल, विजय तिवारी, अंकित पटैल, ब्रजकिशौर पटैल सहित विभिन्न गणमान्य जनों की गरिमामय उपस्थिति रही।


Post a Comment

0 Comments