Header Ads Widget

सिंग्रामपुर पुलिस ने उड़ीसा से आए गांजे के साथ दो आरोपियों को पकड़ा.. लघु व्यापारी संघ ने नपा सीएमओ को सम्मानित किया.. मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने आशाओं को दिया प्रशिक्षण.. स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सीएम की घोषणा का स्वागत किया..

  गांजे के साथ दो आरोपियों को पकड़ा, तीसरा फरार

दमोह। जबेरा थाने के चौकी सिंग्रामपुर से 500 मीटर की दूरी पर रानी दुर्गावती पार्क के पास से चौकी पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में दो गांजा तस्करों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से 2 किलो गांजा बरामद किया है। जिस की कीमत करीब बीस हजार रुपए बताई जा रही है।

 सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चौकी सिंग्रामपुर के अंतर्गत 20 अक्टूबर को अमित ठाकुर एवं नीरज ठाकुर दोनों निवासी सिंग्रामपुर के कब्जे से 2 किलो गांजा जप्त किया गया। तीसरा आरोपी संजू बसोर उर्फ बाबा मौके से फरार होने में कामयाब रहा। जिसकी तलाश जारी है पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गांजा बेचने के लिए उड़ीसा से यहां लाया करते थे। यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है। आरोपियों को पकड़वाने में साइबर प्रभारी रमा मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेश चौबे, आरक्षक राकेश सौरभ टंडन, राम मनोहर यादव सैनिक जानकी मुंशी नारायण ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किए जाने पर जेल भेज दिया गया है।

लघु व्यापारी संघ ने सीएमओ को किया सम्मानित
दमोह
। नगर पालिका परिषद दमोह द्वारा नवरात्र दशहरा एवं ईद मिलादुन्नबी में बेहतर व्यवस्थाएं की गई थी। जिसके तहत लघु व्यापारी संघ दमोह द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशीकांत शुक्ला का सम्मान किया गया उन्होंने बताया कि अभी नवरात्र दशहरा एवं ईद मिलादुन्नबी के त्यौहार संपन्न हुए हैं जिसमें नगर पालिका दमोह में सफाई एवं बेहतर लाइट व्यवस्था का इंतजाम किया गया। 

प्राचीन फुटेरा तालाब को देवी विसर्जन हेतु इतने कम समय में साफ किया गया जिससे देवी प्रतिमाओं का विसर्जन प्राचीन तालाब में ही संपन्न हुआ चल समारोह के दौरान सफाई व्यवस्था बेहतर रही ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया एवं लाइटिंग व्यवस्था की गई इन सभी को लेकर लघु व्यापारी संघ ने सीएमओ दमोह का सम्मान किया गया। इस मौके पर सीएमओ दमोह ने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही शहर में समस्त व्यवस्थाएं हो पाती है और शहर के लोग नगरपालिका का लगातार सहयोग करते रहे हैं आशा है कि और आगे भी सहयोग करते रहेंगे। इस मौके मध्यप्रदेश लघु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर, शैलेंद्र जैन, सुरेश नामदेव, नरेंद्र नामदेव, सौरभ अग्रवाल, अजीत सिंह, जाफिर खान, नितेश सींग ठाकुर की मौजूदगी रहीं।
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने आशाओं को प्रशिक्षण

दमोह।
 जिला स्वास्थ्य समिति दमोह एवं अभिनयतोष महिला बाल विकास समिति के तत्वावधान में आशा मॉड्यूल 6-7 प्रथम चक्र का प्रशिक्षण आशाओं को दिया गया। राज्य प्रशिक्षक बीएम दुबे ने बताया कि गर्भवती व शिशुवती माताओं की उचित देखभाल तथा नवजात शिशु की देखभाल हेतु आशाओं को छह कौशल जिसमें हाथ धोना, शिशु का तापमान लेना, वजन लेना, आंख में मल्हम डालना, कंबल में लपेटना, वार्म बैग में रखने के कौशल सिखाये गए। 

डीसीएम ऋषि राज ने मातृ मृत्यु व शिशु मृत्यु को कम करने पर जोर दिया। प्रशिक्षण के अंत में परीक्षा आयोजित हुई जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली आशाओं को प्रबंधक राहुल रिछारिया,जिला प्रशिक्षक केआर पांडे, विनोद खंपरिया, आराधना चौबे द्वारा सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने घोषणा का स्वागत किया
दमोह। माननीय मुख्यमंत्री महोदय शिवराज सिंह जी चौहान एवं माननीय वित्त मंत्री महोदय जगदीश देवड़ा जी को महंगाई भत्ता 8% देने पर एवं वेतन वृद्धि का एरियर 50% नवंबर माह के वेतन एवं शेष 50% मार्च 2022 में शासकीय सेवकों को देने की घोषणा का स्वास्थ कर्मचारी संघ प्रदेश स्वागत करती है परंतु 8% महंगाई भत्ता शीघ्र देने की मांग करती है। योगेश जाट प्रांतीय सचिव स्वास्थ कर्मचारी सन्घ, के आर पान्डे जिला अध्यक्ष स्वास्थ कर्मचारी सन्घ ,बी एम दुवे प्रांतीय प्रवक्ता म प्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ दमोह ने बताया कि माननीय संवेदनशील मुख्यमंत्री महोदय ने आर्थिक स्थिति ठीक होते ही प्रदेश के शासकीय सेवकों को 8% महंगाई भत्ता नवंबर माह के वेतन में देने की जो घोषणा की है समिति के पदाधिकारी माननीय मुख्यमंत्री महोदय को एवं वित्त मंत्री महोदय को धन्यवाद देते हैं एवं साथ में यह भी मांग करते हैं कि शीघ्र अति शीघ्र शेष 8% महंगाई भत्ता अन्य राज्यों की तरह देने की कृपा करें..

Post a Comment

0 Comments