Header Ads Widget

सर्व स्वर्णकार समाज ने मनाई महाराजा अजमीढ़ देव जयंती.. केसरवानी समाज महिला मंडल का गरबा आयोजन.. कांग्रेस कमेटी ने किया बाल्मीकि जयंती शोभा यात्रा का स्वागत.. आल इण्डिया मुशायरे में सुब्हान अल्लाह की सदाओं से झूम उठा मुर्शिद मैदान..

सर्व स्वर्णकार समाज ने मनाई अजमीढ़ देव जयंती

दमोह। शरद पूर्णिमा के दूसरे दिन महाराजा अजमीढ़ देव जी का जन्मोत्सव दमोह के सराफा बाजार में धूमधाम से मनाया गया। सराफा बाजार साईं मंदिर के सामने सर्व स्वर्णकार समाज द्वारा एक गरिमा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाराजा अजमीढ़ देव जी की महाआरती, पूजन और प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया गया। इसमें सर्व स्वर्णकार समाज के अलावा सराफा स्वर्णकार कारीगर संघ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। यहां पर उपस्थित सर्व स्वर्णकार समाज के लोगों द्वारा अपने आदि पुरुष महाराजा अजमीढ़ देव जी की महाआरती की गई साथ ही प्रसाद वितरण किया गया।


इस दौरान स्वर्णकार समाज के वरिष्ठजनों का यहां से सम्मान किया गया। इस दौरान सर्व सरकार और सराफा से जुड़े हुए विभिन्न संगठनों के लोगों की मौजूदगी रही। सभी के द्वारा महाराजा अजमीढ़ देव जी का पूजन अर्चन किया गया और प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति हुई। इस दौरान सर्व स्वर्णकार समाज के गोपाल सोनी, राजकुमार सोनी, कपिल सोनी, सुशील सोनी, अनुपम सोनी, मुन्ना सोनी, मनीष सोनी, राजेश सोनी, अरुण सोनी, गोलू सोनी, विकास सोनी, कृष्णा सोनी, श्रीकांत सोनी, रितेश सोनी, आनंद सोनी, मोहनीश सोनी सहित बडी संख्या में समाज के वरिष्ठ जनों और युवाओं की मौजूदगी रहीं।

पटेरा में मनाई गई श्री अजमीढ़ देव जी की जयंती
पटेरा। पटेरा मे सभी स्वर्णकार सुजातीय बंधुओं द्वारा श्री अजमीढ़ देव जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। नया बाजार पटेरा मे श्री श्री 1008 चंडीजी माता मंदिर के प्रांगण में महाराजा श्री अजमीढ़ देव जयंती के शुभ अवसर पर समस्त सुजातीय बंधुओं द्वारा अजमीढ़ देव जी की आरती व पूजन किया गया 

इस कार्यक्रम में सभी स्वर्णकार समाज के लोगों ने एक दूसरे को आराध्य देव श्री अजमीढ़ देव जी की जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर एक दूसरे को बधाई दी। इसके उपरांत चंडी प्रांगण में दाल बाटी के कार्यक्रम में समस्त पुरुषों एवं महिलाओं व बच्चों ने प्रसाद ग्रहण कर मां चंडी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रम में पटेरा स्वर्णकार समाज के सभी लोग उपस्थित रहे।
केसरवानी समाज महिला मंडल का गरबा आयोजन
दमोह शरद पूर्णिमा के उत्सव में श्री राम मंदिर में मोरगंज पुरानी गल्ला मंडी में समस्त केसरवानी महिलाओं के द्वारा गरबा नृत्य किया गया। केशरवानी नगर सभा अध्यक्ष माया गुप्ता के द्वारा गरबा एवं भजन गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सभी केसरवानी बहनों के द्वारा बहुत ही धूमधाम से गरबा उत्सव मनाया गया। जिसमें   केशरवानी समाज की राष्ट्रीय संगठन मंत्री के द्वारा हम सभी लोगों को प्रोत्साहन किया गया । 
 जिसमें केसरवानी समाज की  बहने राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनीता गुप्ता, प्रदेश संगठन सविता गुप्ता, माया गुप्ता, मनीषा, प्रमिला, पूर्वी सुलेखा, अनीता, लवी, रिशु और भी हमारी सभी केशरवानी समाज की बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। केसरवानी महिला मंडल की नगर सभा अध्यक्ष माया गुप्ता ने उपस्थित सभी बहनों का गरबा में सहभागिता निभाने धन्यवाद दिया। इसी तरह आप लोग हर कार्यक्रम में मेरा सहयोग करिए । 
कांग्रेस ने बाल्मीकि जयंती शोभायात्रा का स्वागत
दमोह। महर्षि बाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने घंटाघर पहुंचकर शोंभायात्रा का स्वागत किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा, संगठन प्रभारी सतीश जैन, विधायक प्रतिनिधि अखिल टंडन सोनू ने बाल्मीकि समाज के समस्त नागरिकों, महिलाओं, बच्चों का स्वागत किया

 कहा कि महर्षि बाल्मीकि हमारे समाज के प्रेरणा स्त्रोत एवं आदर्श है उनकी जयंती पर हम सब उनका हार्दिक वंदन करते है। इस अवसर पर समस्त यात्रियों को फल वितरण कर समाज के वरिष्ठों का स्वागत पुष्पाहार से किया गया। शोभायात्रा का स्वागत करने बालों में प्रमुख रूप से नितिन मिश्रा, वीरेन्द्र ठाकुर, अभिषेक डिम्हा, रजनी ठाकुर, अजय जाटव, गीता ठाकुर, जया ठाकुर, पप्पू कसौटया, प्रजु यशोधरन, फारूख भारती एवं अनेकों कांग्रेसजनों कील उपस्थिति रही।
आल इण्डिया मुशायरे में झूम उठा मुर्शिद मैदान
दमोह। नगर की उर्दू शायरों की संस्था बज़्मे अहसन के द्वारा पीरे तरीक़त सैयद फ़ैज़ान उल हक़ सिराजी, सज्जादा नशीन ग्वालियर शरीफ़ की सरपरस्ती में अपने उस्तादों निश्तर, मोहसिन, आदिल व कैफ़ दमोही के ईसाले सवाब के लिये आल इण्डिया नातिया मुशायरे का शानदार आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शहर काजी सैयद क़ुतुब अली ने की और आज़म ख़ान मुख्यतिथि रहे। स्टेज पर विशेष रूप से सभी मस्जिदों के इमाम व उलेमा किराम की मौजूदगी में शायरों ने शानदार कलाम पेश किये।
मुशायरे में दिल्ली से इंटर नेशनल शायर शरफ़ साहब, मालेगांव से अल्ताफ़ ज़िया, मकनपुर से काशिफ़ अदीब और बुरहानपुर से आए प्रख्यात शायर अफ़ज़ाल दानिश के अलावा शाहिद दमोही, ताबिश नैयर, आसिफ़ अंजुम, शकील अमजद, हाफ़िज़ आदिल हुसैन, हाफिज़ शहंशाह रज़ा, मौलाना अतीक़ रज़ा, डॉ नाज़िर, अदीब, फ़ैसल रज़ा, इरफ़ान उस्मानी, इमरान नसीब, अनआम, अयाज़ व अंसार ने एक से बढ़कर एक कलाम सुनाए जिसे सुन रहे लोगों की वाहवाही से और सुब्हान अल्लाह की सदाओं से पूरा मुर्शिद बाबा मैदान झूम उठा। 
इस अवसर पर बज़्मे अहसन के सभी 25 शायरों के कलाम की किताब बाग़े अहसन का विमोचन भी किया गया। बज़्म के सेक्रेट्री नाज़िर ख़ान के द्वारा विमोचन कराते हुए इस किताब को सभी से खरीदने का आग्रह यह कह कर किया गया कि मिलने वाली रकम ग़रीब बच्चों की पढ़ाई में खर्च की जाएगी तो देखते ही देखते लोगों ने हज़ारों रू. की किताबें खरीद डाली।
बज़्म के अध्यक्ष रफ़ीक़ आलम, उपाध्यक्ष शकील अमजद, अल्हाज ताहिर मास्टर, मौलाना अतीक, अदीब के नेतृत्व में मुशायरे की सरपस्ती कर रहे पीरो मुर्शिद की दस्तार बंदी करके सम्मानित किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य लोगों ने प्रोग्राम की खूब सराहना की।

Post a Comment

0 Comments