हमको भारत को विश्व गुरु बनाना है- लक्ष्मण सिंह
दमोह। हिंडोरिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजया दशमी उत्सव सम्पन्न हुआ। आयोजन में नगर के वरिष्ठ कृषक श्री प्रह्लाद अहिरवार मुख्य अतिथि व श्री लक्ष्मण सिंह सागर विभाग शारीरिक प्रमुख मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित थे।स्वयंसेवक सैकडों की संख्या में पूर्ण गणवेश में घोष की धुन पर कदम से कदम मिलाकर नगर के प्रमुख मार्गों से संचलन करते हुए निकले। संचलन के पश्चात उपस्थित स्वयंसेवकों को मुख्य वक्ता श्री लक्ष्मण सिंह जी का संबोधन प्राप्त हुआ।
श्री सिंह ने कहा कि शक्ति सम्पन्न राष्ट्र ही अपनी इच्छा के अनुरुप हो सकता है कमजोर की कोई सहायता नही करता है हमें शक्तिशाली बनना है और भारत माता को परमवैभव पर ले जाना है।ये हमारा देश है ये हमारे लोग है ऐसा भाव सभी के ह्रदय में स्फुरित हो।भगवान श्री राम जी ने वनवासी समाज के बंधुओ को एकत्रित कर रावण जैसे अन्यायी को दंडित किया।इसी प्रकार हम सभी को साथ लेकर अराष्ट्रीय शक्तियों को परास्त करना है।
हमें पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्लास्टिक के उपयोग नही करना है। व जलसंरक्षण के उपायों को अपनाना है।साथ ही हमारे भोजन में कीटनाशक दबाओ के प्रयोग से जहर घुल रहा है इससे हमें बचना है और जैविक खेती की ओर जाना है ।इसी में सभी की भलाई है इस अवसर पर जिला, खंड व नगर के दायित्ववान कार्यकर्ता व नगर के सैकडों स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।
दमोह। माँ नर्मदा भक्त परिवार के संस्थापक अर्जुन पंडित निवासी असाटी वार्ड नं. 1 दमोह ने बांदकपुर मे देव श्री जागेश्वरनाथ महादेव के दर्शन पूजन कर कन्या ओं का पूजन टिकरी पिपरिया में किया और माँ नर्मदा परिक्रमा करने अपने गाड़ी से निकल गए।
इस परिक्रमा यात्रा में उनके साथ लेखन सींग ठाकुर निवासी टिकरी पिपरिया भी साथ है। यह परिक्रमा स्वच्छ नर्मदा अभियान का संदेश देने के उद्देश्य से की जा रही हे पूर्व मे अनेक नर्मदा घाटो पर जाकर अर्जुन पंडित द्वारा नर्मदाखंड के अनेक शहरो में सफाई अभियान चलाया जा चुका है और लोगो को स्वच्छता का संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है।
अच्छी आदत अभियान के तहत रेलवे स्टेशन पर किया गया जनसंवाद कार्यक्रम..
दमोह। जायका संस्था के सहयोग से स्वैच्छिक संस्था ममता-एचआईएमसी द्वारा अच्छी आदत एवं स्वच्छता अभियान के तहत रेलवे स्टेशन दमोह पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से आम जनमानस को स्वच्छता एवं अच्छी आदत हेतु प्रेरित किया गया।
अच्छी आदतों को बढ़ावा देने हेतु संपूर्ण जिले में महिला बाल विकास एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज रेलवे स्टेशन प्रबंधन के सहयोग से स्टेशन पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम कम्यूनिटी मोबिलाइजर कृष्णा पटैल एवं देवेंद्र कुमार मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रेलवे प्रबंधन को संस्था द्वारा नेल कटर, साबुन, मास्क एवं अन्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रुप से रेलवे स्टेशन प्रबंधक जे.एस. मीणा, सीसीआई विवेक तिवारी,स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य राजेश सहगल, सीबी पीएस राजकुमार यादव, आर के पांडे, छात्र क्रांति दल अध्यक्ष लोकेश रोहितास सहित, कार्यालय मंत्री उदित कुर्मी सहित रेलवे प्रबंधन की उपस्थिति रही।
0 Comments