विधायक के समस्या निवारण शिविर में पंचायत की ढेरो खामियां सामने आई..
दमोह। पथरिया के ग्राम लखरौनी मे जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक श्रीमती रामबाई / गोविंद सिंह परिहार ने लखरौनी बासियों की बारी बारी से बात सुनी तथा समस्याओं के निराकरण व शिकायतो पर कार्रवाई का भरोसा लोगो को दिलाया।
लखरोनी स्कूल परिसर में आयोजित इस शिविर में ग्रामीण जनों ने विधायक रामबाई सिंह के समक्ष अपनी मुख्य रूप से आवास, पेंसन, राशन कार्ड, नल जल, सड़क, नाली निर्माण, साफ सफाई आदि को लेकर समस्याये सुनाई। जिस को सुन कर विधायक रामबाई सिंह जी ने सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सहायक।को फटकार लगाई और 7 दिवस में ग्राम वासियो की समस्याओ को हल करने के आदेश दिए।ग्राम लखरौनी की जनता ने सरपंच, सचिव, सहायक पर खुलकर आरोप लगाते हुई कहा है कि शासन की जन हितैषी योजनाओ को भ्रष्टाचार का पलीता लगा या जा रहा है। सीसी रोड और स्कूल की बाउंड्री बाल के फर्जी बिल बनाकर पूरा पैसा हज़म कर लिया गया है। जिस पर विधायक रामबाई ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
इस अवसर पर बसपा नेता आसाराम चौधरी, जिला जॉन इंचार्ज, दिनेश चौधरी, सलीम खान, प्रदीप अहिरवार, भूपेन्द्र सोनी, भगवानदास चौधरी, परस राम अहिरवार, सचिन खरे, राजू बड़े पटैल, रामलाल अहिरवार, सूंदर लाल विश्वकर्मा, संजीव अहिरवार सुरेश अहिरवार, सुरेंद्र अहिरवार, किशन कुशवाहा रामदीन अहिरवार सेमरा, चिंतामन अहिरवार, कन्छेदी अहिरवार, विजय अहिरवार, रेवाराम अहिरवार शट बड़ी संख्या में लखरौनी लोगों की मौजूदगी रही।
बिना निराकरण के शिकायतकर्ता पर शिकायत वापस लेने डाला जा रहा दबाव..
दमोह। जिले के पथरिया जनपद में आवास योजना मजाक बनकर रह गई है इसका संचालन करने वाले अधिकारी अंधा बांटे रेवड़ी और चीन चीन के देय की कहावत को सार्थक करते नजर आ रहे है। ऐसे अनेक मामले हैं लेकिन फिलहाल यहां बात कर रहे हैं बिना निराकरण के एक शिकायतकर्ता पर शिकायत वापस लेने दबाव डाले जाने तथा मुख्यमंत्री ऑनलाइन की गई शिकायत का समाधान गुमराह करके किए जाने का..
हम आपको बता रहे है पथरिया जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत मेहलवारा के पीपरखिरिया गांव निवासी गरीब हितग्राही लखन लाल अठिया का ऐसा ही मामला जिसे रिश्वत नहीं दे पाने पर अपात्र घोषित कर दिया गया। यहां तक कि मुख्यमंत्री ऑनलाइन शिकायत किए जाने पर यह कहकर समाधान करा दिया गया कि संबंधित को पूर्व में मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है। जबकि वास्तव में आज वह जिस हालात में जहां रह रहा है वैसे हालात बड़े लोगों के मवेशी बांधने के तबेले के भी अच्छे होते हैं।
दरअसल जिन गरीब लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है उन हितग्राहियों का चयन साल 2011 के सर्वे सूची के मुताबिक क्रमश: होना चाहिए था। लेकिन मेहलवारा के सरपंच सचिव ने मिलीभगत करके गलत तरीके से अपात्रों से मोटी राशि वसूल कर योजना का लाभ दिला रहे है। जिससे गरीब पात्र हितग्राहियों को योजना के लाभ से वंचित हो रहे है।
ग्राम पंचायत मेहलवारा के पूर्व सचिव शिवकुमार पटेल पर पीपरखिरिया निवासी लखन लाल अठिया से पीएम आवास योजना में लाभ दिलाने के लिए 7000 रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए बताया कि मेरा नाम सूची क्रमांक 171 पर था लेकिन जब मैंने शिव कुमार पटेल सचिव को पैसे देने से मना कर दिया तो उन्होंने मुझे आवास सूची में अपात्र बता कर नाम हटवा दिया।
जिसकी शिकायत जनपद पंचायत में आवास योजना का काम देखने वाले अधिकारी मृत्युंजय उपाध्याय से की तो वह भी जांच कार्रवाई करने के बजाय गुमराह करने की कोशिश करते रहे वही सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने पर इस शिकायत को बंद करवाने के लिए वर्तमान सचिव के द्वारा लगातार दबाव डाला जा रहा है हितग्राही लखन अठिया ने बताया की वर्तमान सचिव एवं सरपंच शिकायत बंद करवाने के लिए बार-बार दबाव बना रहे हैं और जिसका कोई निराकरण नहीं किया जा रहा है।
जिसका ऑडियो सोशिल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे साफ सुना जा सकता है कि वर्तमान सचिव कह रहे हैं कि उन्होंने आपके साथ गलत किया है लेकिन आप शिकायत वापस ले लें एवं इसकी कोई भी पत्रकारिता या शिकायत ना करें। और आप अगर शिकायत करेंगे भी तो मेरा कुछ नहीं होने वाला और आपको जो लाभ मिलेगा वह भी नहीं मिल पाएगा। आपके जैसे और भी कई हितग्राही अपात्र हैं पर मैं उनको आवास प्लस के जरिए साल 6 महीने के अंदर आवास दिला दूंगा।
गौर करने वाली बात है कि जब हितग्राही पात्र थे तो उन्हें अपात्र क्यों किया गया और अगर हितग्राही को पूर्व में किसी योजना के अंतर्गत लाभ मिला है तो फिर उन्हें आवास योजना में पात्र कैसे बनाया गया यह सब बातोंसे अंदाज लगाया जा सकता है कि पथरिया जनपद की ग्राम पंचायत मेहलवारा में भ्रष्ट्राचार किस तरह किया जा रहा है। मृत्युंजय उपाध्याय के कारनामों की पिक्चर अभी बाकी है
0 Comments