Header Ads Widget

हॉकी म.प्र. जूनियर टीम में दमोह की बिटिया राखी वंषवर्ती चयनित.. आचार्य आमंत्रण हेतु भक्तगण 21 अक्टूबर को जाएंगे जबलपुर.. असाटी दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन आज.. शरद पूणिर्मा के पूर्व खोवा दुकानों पर जांच सेंपलिंग कार्यवाही...

 हॉकी म.प्र. जूनियर टीम में राखी वंषवर्ती चयनित

दमोह। हॉकी म.प्र. द्वारा संपन्न हॉकी टीम में दमोह का प्रतिनिधित्व बेहद गरीब परिवार से राखी वंषवर्ती का चयन हुआ। इन्होंने अपने संघर्ष एवं ईमानदारी से हॉकी म.प्र. की टीम में स्थान बनाया। हॉकी फीडर सेंटर में अभ्यासरत् पिछले तीन वर्ष से अपने कला कौषल का प्रदर्षन कर रही हैं।

 इनकी उपलब्धि पर हॉकी दमोह के संरक्षक, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल जी, पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया, डॉ. अजयलाल, एडवोकेट प्रीतम लोधी, मनु मिश्रा, अध्यक्ष अजय टंडन, खेल अधिकारी सुनीता यादव, वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, आर.आर. खुषाल, राजेष सालोमन, विकास जैन, तरूण नामदेव, अमित ठाकुर, विवियन राम, एनआईएस  कोच सरोज राजपूत, आदि ने बधाई दी है। हॉकी म.प्र. की टीम कल रात झारखंड के लिये रवाना हो गई।

आचार्य आमंत्रण हेतु भक्तगण 21 को जाएंगे जबलपुर 

दमोह। कुंडलपुर में बड़े बाबा के विशाल मंदिर की पूर्णता पर आगामी फरवरी माह में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में होने वाले पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव में आचार्य श्री के मंगल आमंत्रण हेतु कुंडलपुर कमेटी के साथ संपूर्ण दमोह जिले की जैन समाज के बड़ी संख्या में भक्तगण श्रीफल अर्पित करने दिनांक 21 अक्टूबर को प्रातः 5 अनेक वाहनों से जबलपुर जाएंगे। जहां पर प्रातः 8 दमोह जिले की जैन समाज के भक्त गणों को आचार्य श्री की पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। उसके पश्चात कुंडलपुर में पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव में आचार्य श्री के मंगल आमंत्रण हेतु श्रीफल अर्पित किए जाएंगे। 

इस हेतु दमोह, पथरिया, हटा, जबेरा, नोहटा, अभाना, बांदकपुर, बांसा, तेजगढ़, तेंदूखेड़ा, केरबना, बक्सवाहा, बटियागढ़ आदि की जैन समाज के साथ संपर्क कर बैठक की जा रही है सभी को एक साथ संगठित होकर आचार्य श्री को श्रीफल अर्पण हेतु प्रेरित किया जा रहा। दिगंबर जैन पंचायत, जैन मिलन, जैन सेवा दल, शाकाहार उपासना परिसंघ एवं दमोह की विभिन्न जैन मंदिरों के आसामी गण भी बड़ी संख्या में सम्मिलित होने के लिए उत्साहित हैं। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई ने सभी से जबलपुर पहुंचकर आचार्य आमंत्रण में सम्मिलित होने की अपील की है।

असाटी दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजन आज

दमोह। असाटी समाज द्वारा असाटी दिवस पर 20 अक्टूबर को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। शरद पूर्णिमा एवं असाटी दिवस पर समाज द्वारा प्रातः 9 बजे से जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण एवं शाम 5 बजे श्री गौर राधा रमण मंदिर की शोभा यात्रा का स्वागत कार्यक्रम पुराने सिटी पोस्ट ऑफिस के नीचे आयोजित किया गया है। असाटी समाज समिति, असाटी समाज महिला मंडल, असाटी नवयुवक मंडल ने सभी से सपरिवार शामिल होकर समाज को गौरवान्वित करने की अपील की है। 

शरद पूणिर्मा के पूर्व खोवा जांच सेंपलिंग कार्यवाही जारी

दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल ने निरीक्षण कार्यवाही करते हुए शहर में विभिन्न स्थानों पर थोक खोवा एवं फेरी वाले खोवा विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण की कार्यवाही उमा मिस्त्री की तलैयाएदमोह स्थित नेमा मावा भंडार प्रो सुनील नेमा पर की गई। निरीक्षण में दुकान में विक्रय हेतु संग्रहित मावा लड्डू के नमूनें जांच हेतु लिए गए हैं जिनको गुणवत्ता परीक्षण के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।

 प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण की कार्यवाही में घंटाघरएधगट चौराहाएमागंज स्कूलएउमा मिस्त्री की तलैया क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक फेरी वाले खोवा विक्रेताओं के यहां बिक रहे खोवा एवं खोवा लड्डू की जांच मैजिक बॉक्स से की गई। जांच में अधिकतर फेरी वाले दुकानदारों के यहां गुणवत्तापूर्ण खोवा पाया गया है। निरीक्षण में किसी भी खोवा विक्रेता के खाद्य पंजीयन नहीं पाया गया हैं। उक्त समस्त दुकानदारों को खाद्य पंजीयन बनवाने हेतु नोटिस जारी किये जा रहे हैं।

खोवा की गुणवत्ता की जांच कैसे करें.. खोवा में आरारोट आटा स्टार्च की मिलावट का पता करने के लिए खोवा की कुछ मात्रा लेकर उसमें पानी मिलाकर घोल तैयार कर लें। उक्त घोल में टिंक्चर आयोडीन की कुछ बूंद मिलाएं। उक्त घोल का रंग अगर बैंगनी काला रंग का हो जाए तो उसमें आरारोट की मिलावट की पुष्टि होती है। सभी मिठाई दुकानों से मैजिक बॉक्स की सहायता से खोवाएमावा लड्डू एवं अन्य खाद्य सामग्री की मौके पर गुणवत्ता की जांच की गई। उक्त मिठाई दुकानों का फोस्कोरिस एप्प के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण किया गया।

Post a Comment

0 Comments