Header Ads Widget

जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.. मुर्शिद बाबा मैदान पर परचम कुशाई एवं सामुहिक दुआ के साथ निकला जुलूस.. सभी वर्ग के लोगों ने किया भव्य स्वागत.. पटेरा, फुटेरा, तेजगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में भी जोश ओ खुलूस के साथ निकाला गया जुलूस

 जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया 

दमोह। पैगम्बर  हजऱत मोहम्मद साहब का जन्मदिन दिवस जश्ने ईद मिलादुन्नबी देश प्रदेश के साथ दमोह में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जुलूस की शुरुआत नगर के मुर्शिद बाबा मैदान से हजऱत सूफी सैय्यद फैजा नुलहक़ साहब ने परचम कुशाई से की इस अवसर जश्ने ईदमिलादुन्नबी शहर कमेटी अध्यक्ष आज़म खान के अलावा शहर की मस्जिदों के इमाम उपस्थित रहे

 सामुहिक दुआ के साथ जुलूस प्रारंभ हुआ जो कुरैश मण्डी होते हुए शेन्डे जी की बजरिया से गढ़ी मोहल्ला पहुंचा जहाँ जुलूसे मोहम्मदी का जोरदार स्वागत किया गया जुलूस गढ़ी मोहल्ला से हरसिद्धि मंदिर, पठानी मोहल्ला, महाकाली चौक, बड़ा पुल से नया बाज़ार, गाड़ी खाना पहुंचा जहाँ से जुलूस ने विशाल रूप ले लिया घण्टाघर  पहुँचते ही एक अलग का माहौल बन गया जहाँ सभी धर्म जाति के लोगों ने जुलूस का स्वागत किया

जिसमें जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा, संजय राय, कल्लन जैन के अलावा श्रीराम जी सेवा समिति से अनुनय श्रीवास्तव, सुनील राय ने सभी मुस्लिम भाइयों को पैगम्बर साहब के जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीइसके अलावा स्वागत करने वालो में कैलाश भंडार से गुप्ता जी, सिख समाज के अलावा शैलर स्मृति न्यास परिवार से कैलाश शैलार सहित अनेक लोगों द्वारा जुलूस में स्वागत किया गया । 

इसके बाद जुलूस वापस मुर्शिद बाबा मैदान पहुंचा जहाँ सभी इमामों की तक़रीर कार्यक्रम रखा गया।इस मौके पर संचालन हाफ़िज इरफान नूरी ने किया जहाँ मौलानाओँ ने पैगम्बर साहब के बताए रास्ते पर चलने की बात कही समापन के अवसर प्रसिद्ध शायर ताबिश नैयर, हाफ़िज शहंशाह रज़ा ,आशिफ़ अंजुम ने नातिया कलाम पेश किए बाद में मौलाना तहसीन रज़ा साहब ने मुल्क में अमन  चैन की दुआएं माँगी
पटेरा में जोश ओ खुलूस के साथ निकाला गया जुलूस
दमोह। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भी पैगंबर साहब के जन्मदिन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इसी कड़ी में पटेरा में मोहम्मद साहब के जन्मदिन, जश्ने ईद मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ जुलूस निकाला गया। जिसमे पटेरा नगर एवम आसपास के मुस्लिम समुदाय द्वारा भी बड़े उत्साह के साथ जुलूस बसा में लोकल सहभागिता दर्ज कराई गई। बस स्टैंड पटेरा पर पुलिस एवम नगर परिषद द्वारा व्यवस्था देखी गई।

पुलिस स्टाफ में टी आई बी पी दुबे, तहसीलदार विकास अग्रवाल, सीएमओ विजय कुमार रैकवार, नरेन्द्र बजाज, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संकर तंतुवाय, दयाशंकर चौबे, कथावाचक दीपक उपाध्याय, राजा खान, बादशाह खान पत्रकार, जानी खान, सलमान खान, जुम्मन, जहीर, रहीस, अनवर, फरीद, सुक्खी, रसूल ,मुन्ना आदि सभी लोगों ने जुलूस का स्वागत किया। पटेरा से बादशाह खान

तेजगढ़ में मनाई गयी जश्ने ईद मिलादुन्नबी

तेजगढ़: पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के जन्मदिवस ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मंगलवार को गंगा जमुनी तहज़ीब की मिशाल तेजगढ़ में अदबो एहतराम व भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम में जुलूस निकाला गया । जलसा ए मुहम्मदी में मुस्लिम समाज के बच्चों से लेकर बुजुर्ग  अकीदतमंद शामिल हुए। सुबह 8 बजे नौजवानों द्वारा बाइक रैली निकाली जो तकिया तेजगढ़ से हर्रई तक निकाली गई । उसके बाद पैदल जुलूस का आगाज सुबह 9 बजे हुआ जो तकिया से शुरू होकर ग्राम के मुख्य मार्गों से होते हुए रेस्ट हाउस से होकर तकिया में समाप्त हुआ। 
बस स्टैंड तेजगढ़ में अहले सुन्नत वल जमात जामा मस्जिद तेजगढ़ के पेशइमाम जनाब अहमद अली आफाकी साहब ने सीरते मुस्तफा के बारे मैं बयान किया की हुजूर मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम पूरी दुनिया के लिए रहमत बन कर आये और अपने चाहने वालों को बताया कि सब्र करो । तेजगढ़ के लोगों ने जुलूस का जगह जगह स्वागत किया गया  महेंद्र दीक्षित के निवास पर जै जै दुर्गोत्सव समिति के सदस्यों द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया गया व मुस्लिम समाज को स्मृति चिन्ह  भेंट कर उनका इस्तकबाल किया। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर पैगंबर साहब हजरत मुहम्मद के जन्मदिन की बधाईयां दी । वहीं जुलूस ए मुहम्मदी को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की ओर से बेहतरीन सुरक्षा इंतजाम किए गए थे । जिसका मुस्लिम समाज तेजगढ़ ने खेर मखदम किया इस जलसे में सभी ग्रामवासियों की मौजूदगी रही । तेजगढ़ से कैलाश रैकवार

फुटेरा में भी शानो शौकत के साथ मनाया जन्मोत्सव

फुटेरा कलां पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर फुटेरा कलां गाव मे ईद-मिलादुन्नबी पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने कस्बे में जुलूस निकालकर खुदा से अमन-चैन की दुआ मांगी। लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को मिलादुन्नबी की बधाई दी हुसैनिया जामा मस्जिद प्रांगण से मिलादुन्नबी का जुलूस मंगलबार सुबह 9 बजे से शुरू हुआ। पुरुष और बच्चे झूमते हुए निकले ।

जुलूस के दौरान समाज के धर्मगुरु हाफिज नाइम मदारी साहब ने लोगों को धर्म के बारे में बताया और अमन के साथ रहने की अपील की। यह हुसैनिया  जामा मस्जिद प्रांगण से शुरू हुआ यह जुलूस बाजार के मुख्य मार्गों से होता हुआ मेन बाजार पहुंचा। जहां पर हिंदू समुदाय के लोगों के द्वारा जगह स्वागत किया गया बाद में जुलूस जामा मस्जिद के मैदान में  सलातो सलाम के बाद जुलूस के लिए  समाप्त किया।

पैगंबर मुहम्मद के जन्म की याद में ही मनाई जाती है मिलादुन्नबी.. 
हुसैनी जमा मस्जिद के इमाम हाफिज नईम ने बताया कि 570 ईसवीं में पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब का मक्का में जन्म हुआ था। पैगंबर का जन्म दिवस इस्लामी कैलेंडर हिजरी के अनुसार 12 रबी-उल-अव्वल को पड़ती है। पैगंबर मुहम्मद के जन्म की याद में ही मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाता है। इस मुबारक दिन में अल्लाह सबकी फरियाद सुनते हैं। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में आये लोगों को पैगंबर की शिक्षाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। 

उन्होंने कहा कि हजरत मुहम्मद को इस्लाम का आखिरी नबी माना जाता है। मुसलमानों का अकीदा है कि पैगंबर मुहम्मद के बाद कोई नबी नहीं आएगा इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य नागरिक पूर्व सरपंच प्रेम सिंह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार सिंग अकबर भाईजान नासिर खान पुरन सोनी फरीद खान साकिर खान विषम प्रसाद बृजेश खंगार चंद्र कुमार जैन प्रकाश राय अनवर खान बबलू खान जाहिद खान अमजद खान सहित अंजुमन इस्लामिया कमेटी एवं हुसैनी नौजवान कमेटी की मौजूदगी रही  फुटेरा से इरफान हुसैनी

Post a Comment

0 Comments