Header Ads Widget

बैंकों ने 4.32 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए.. अच्छी आदत अभियान तहत कार्यशाला आयोजित.. औषधीय एवं सुगंध पौधा संस्थान टीम ने जायजा लिया.. महिला जैन मिलन ने गौ सेवा केंद्र में गौ ग्रास खिलाये.. मप्र जूनियर महिला हॉकी टीम ने हिमांचल को हराया

 बैंकों ने 4.32 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए

दमोह। भारतीय स्टेट बैंक पथरिया शाखा द्वारा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति मप्र के तत्त्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने हेतु  कैम्प का आयोजन किया गया। क्रेडिट आउटरीच अभियान;16 अक्टूबर से 15 नवंबर 2021 का आयोजन नगर परिषद बारातघर पथरिया में एस डी एम पथरिया जिला परियोजना अधिकारी एन आर एल एम भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक श्री शुक्ला, सी एम ओ पथरिया मुख्य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक श्री जैन सभी स्थानीय बैंक प्रबंधकों एवं विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में वृहद रूप से संपादित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्राहकों ग्रामीणों को ऋण स्वीकृति प्रदान कर विभिन्न ऋण स्कीमों की जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में सभी बैंको द्वारा 2.96 करोड़ के कुल ऋणों के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये जिनमें भारतीय स्टेट द्वारा स्वीकृत रुपये 1.64 करोड़ के ऋण सम्मिलित हैं। किसानो को 1 करोड़ 15 लाख के ऋण पीएमईजीपी के 3 प्रकरणों के 22 लाख, 18 स्व सहायता समूहों को 57 लाख  मुद्रा योजना के अंतर्गत 6 प्रकरणों में 14 लाख, कस्टम हायरिंग के 2 प्रकरणों में 26 लाख,  ट्रेक्टर में 8 लाख एवं अन्य 5 ऋण प्रकरणों में 54 लाख रूपये के ऋण प्रकरणों को स्वीकृत कर ऋणियों को चेक प्रदान किये गये।

आवास ऋण के एक ऋणी के दुखद निधन होने पर उनके परिजन को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा रुपये 1866507 का एक चेक भी सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा नियमित भुगतान कर रहे रहे ग्राहकों को सम्मानित किया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक राजेन्द्र कुमार जैन के द्वारा कार्यशाला में भारत सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत शासकीय बैंकों में आम जन हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनाए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाए अटल पेंशन योजना सहित विभिन्न सरकारी ऋण योजनाओं की भी जानकारी दी गई।

अच्छी आदत अभियान तहत कार्यशाला आयोजित

दमोह। जायका संस्था के सहयोग से स्वैच्छिक संस्था ममता.एचआईएमसी द्वारा महिला बाल विकास एवं शिक्षा विभाग दमोह के सहयोग से अच्छी आदत एवं स्वच्छता अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शासकीय ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय सभाकक्ष में किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व कृषि मंत्री एवं पूर्व सांसद डॉ रामकृष्ण कुसमरिया, नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष मालती असाटी एवं, मनु मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजा, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष एडव्होकेट आलोक श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रदीप राय प्रदेश समन्वयक ममता संस्था इंदु सारस्वत, मॉनीटरिंग एवं एबुलेषन मैनेजर ममता संस्था नीतू जैन, नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक जितेंद्र चौधरी की उपस्थिति रही। इस अवसर पर पथरिया, बटियागढ़ एवं दमोह ब्लॉक के स्वच्छ भारत मिशन के ब्लाक समन्वयकों एवं संबंधित विकासखंडों की ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायतों विभिन्न जनजागरूकता प्रतियोगिता में चयनित  प्रतिभागियों नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों एवं सामाजिक संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र एवं किट भेंट कर सम्मानित किया गया। 

उपस्थित जनों को संस्था द्वारा नेल कटर, साबुन, मास्क एवं अन्य सामग्री वितरित की गई। मॉनीटरिंग एवं एबुलेषन मैनेजर ममता संस्था नीतू जैन ने कार्यक्रम रूपरेखा प्रस्तुत करते हुये कहा कि ममता संस्था द्वारा निरंतर अच्छी आदत अभियान के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिनका प्रमुख उद्देष्य लोगों में अच्छी आदतों एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है। पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा कि संस्था का नाम ही ममता है तो उसके द्वारा ममत्व और स्नेह सबको दिया जाना स्वाभाविक है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी ने कहा कि शासन प्रषासन के साथ.साथ सामाजिक संस्थाओं एवं आम जनमानस की जिम्मेदारी होनी चाहिये कि वे स्वच्छता और अच्छी आदतों को अपने जीवन में उतारें और समाज में भी सुधार कार्य हेतु प्रयास करें। कार्यक्रम का संचालन कम्युनिटी मोबिलाइजर कृष्णा पटैल व देवेन्द्र मिश्रा ने किया एवं आभार जिला समन्वयक वीरेन्द्र जैन द्वारा व्यक्त किया गया। 

सी आई एम ए पी के अधिकारियों ने जायजा लिया

मोह केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान द्वारा जिले में चल रही परियोजना के अंतर्गत औषधीय एवं सुगंधित फसलें लेमनग्रास, पामारोजा,  खस एंव तुलसी आदि की खेती किसान समूह बनाकर बङे पैमाने पर कर रहे हैं। जिसका केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान से आये डाँ. मनोज कुमार यादव तकनीकी अधिकारी, विपिन एवं रोहित शर्मा परियोजना सहायक ने किसानों के साथ फील्ड प्रदर्शन किया

 किसानों को आसवन प्रक्रिया में आ रही समस्याओं के बारे में पूछा और आसवन प्रक्रिया कैसे करते हैं किसानों की सारी बात सुनने के बाद आसवन प्रक्रिया कैसे करें इसकी सम्पूर्ण जानकारी किसानों को विस्तार पूर्वक दी एवं आसवन को स्वयं के सामने भी करवाया जिसको किसानों ने बेहतरीन ढंग से सीखा और पहले की अपेक्षा अधिक सुगंधित तेल ( एरोमेटिक ईससेनिकल आईल) प्राप्त भी किया और यह भी बताया कि वह सालों से कर रहे परम्परागत खेती की अपेक्षा औषधीय खेती से ज्यादा मुनाफा ले रहे हैं और वह औषधीय खेती से खुश भी हैं।

महिला जैन मिलन नेमिनगर शाखा ने गौ ग्रास भेंट

दमोह । महिला जैन मिलन नेमिनगर शाखा ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के जन्मदिवस पर श्री विद्या सागर गौ सेवा केंद्र में जाकर गायों को गुड़, रोटी, केला आदि खिलाये, गौ ग्रास के लिए 1100 की राशि गौशाला में भेंट की, वहाँ के कर्मचारियों के लिए वस्त्र वितरण किये, शाखा सदस्य प्रिन्सी जैन ने अपनी बेटी का जन्मदिन वहीं मनाया। 

कार्यक्रम में क्षेत्रीय सह चेयर पर्सन अति वीरांगना कविता जैन, क्षेत्रीय संयोजिका वीरांगना रश्मि जैन, अध्यक्ष चंद्र प्रभा जैन, मंत्री सीमा जैन पारस, कोषाध्यक्ष अनीता जैन, वीरांगना शोभा जैन, पदमा जैन, नेहा जैन, सीमा जैन बाबा, रोशनी जैन, सुषमा जैन, प्रिंसी जैन, सीमा जैन दिगंबर आदि की सहभागिता रही ।

मप्र जूनियर महिला हॉकी टीम ने हिमांचल को हराया

दमोह/ सिमडेगा झारखंड। हॉकी मध्यप्रदेष जूनियर महिला हॉकी टीम ने आज खेले गये मुकाबले में हिमांचल प्रदेष को 3-1 गोलों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेष किया है । हॉकी मध्यप्रदेष कोच सरोज राजपूत, मैनेजर रैना यादव की कुषल रणनीति से टीम ने एकजुटता से प्रदर्षन करते हुए विजय प्राप्त की । 

 संघर्षपूर्ण मुकाबले में हॉकी मध्यप्रदेष ने कप्तान पूनम पाल के नेतृत्व में शानदार प्रदर्षन करते हुए पूनम पाल ने एक गोल 44 में मिनिट में, रेणु भारद्वाज ने 50 में मिनिट में, कामिनी ने 58 में मिनिट में गोल कर टीम को 3-1 गोलों से विजय श्री प्राप्त कराई हॉकी म.प्र. सचिव लोक बहादुर, उपाध्यक्ष विधायक अजय टंडन, विजय वर्मा, जगेन्द्र तौमर, डॉ. अजय लाल, विकास जैन, राजेष सालोमन, तरूण नामदेव, तथा ललित नायक के बधाई दी है ।

Post a Comment

0 Comments