संगठन कार्यकर्त्ताओ ने तीसरे दिन किया रक्तदान
दमोह। योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज और पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के सानिध्य में धर्म प्रचार और नशा मुक्ति का अभियान चला रहे। भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता अपनी जान जोखिम में डालकर निरंतर अवैध शराब पकड़वाते है संगठन सदस्यों द्वारा दिन रात एक कर अवैध शराब के विरुद्ध अभियान जारी रखे रहते हैं। ऐसे ही फिर संगठन सदस्यों ने अनूठी मिशाल पेश की भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने लगातार तीसरे दिन रक्तदान किया। भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने नेपाल ठाकुर मनका वालों के लिए रक्तदान किया है।
संगठन कार्यकर्ताओं ने नेपाल ठाकुर कों 3 दिन से रोज रक्तदान कर रहे हैं सदस्य अभी तक मरीज की जरूरत के हिसाब से 3 बोतल रक्त दान कर चुके। संगठन सदस्यों ने बताया कि भगवती मानव कल्याण संगठन लगातार नशा मुक्त हो भारत के लिए प्रयासरत है साथ ही साथ संगठन द्वारा निरंतर जनता से जुड़ी हुई समस्याएं के समाधान के लिए आंदोलन किए जाते रहे हैं अब एक कदम आगे बढ़कर संगठन द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान की पहल की गई है यदि किसी भी जन को रक्त की आवश्यकता हो तो वह संगठन के सदस्यों से संपर्क कर सकता है संगठन के जिस भी सदस्य का रक्त समूह होगा वह रक्तदान करने के लिए आगे आएगा हमारा उद्देश्य केवल यही है कि रक्त की कमी के कारण कभी किसी की जान ना जाए हम लोग का प्रयास रहेगा कि हम नशा मुक्त भारत के साथ-साथ स्वस्थ भारत बनाने का भी प्रयास करते रहे।
पितृतर्पण समिति ने दिया स्वच्छता का संदेश
दमोह। पितृतर्पण समिति पुराना तालाब के तत्वाधान में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता का संदेश दिया एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दमोह विधायक अजय टंडन ने मौके पर केरीवेग का वितरण किया एवं उन्होनें इस अवसर पर कहा कि गांधी जी स्वच्छता के प्रति हमेशा अग्रसर रहे है उन्हें जहां कही भी गंदगी दिखाई देती थी वो स्वयं सफाई करने लगते थे।
दमोह। पितृतर्पण समिति पुराना तालाब के तत्वाधान में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता का संदेश दिया एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दमोह विधायक अजय टंडन ने मौके पर केरीवेग का वितरण किया एवं उन्होनें इस अवसर पर कहा कि गांधी जी स्वच्छता के प्रति हमेशा अग्रसर रहे है उन्हें जहां कही भी गंदगी दिखाई देती थी वो स्वयं सफाई करने लगते थे।
पितृतर्पण समिति के प्रतिनिधि के रूप में पं.राहुल शास्त्री ने तर्पण कर रहे लोगों को जल तर्पण करते समय धूप लगती है व पानी भी गिरने लगता है जिससे उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है जहां मौके पर मौजूद विधायक अजय टंडन से एक टीन सेट की मांग रखी गई वहीं विधायक टंडन ने टीन सेट लगवाने का आश्वासन एवं वचन वहां मौजूद लोगों को दिया।
शॉर्टफिल्म आज़ाद हेतु "प्रताप" की तलाश पूरी
दमोह। एमडीजी फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस ट्रस्ट के द्वारा जिले की अभिनय प्रतिभाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए शॉर्टफिल्म आज़ाद हेतु प्राथमिक चयन प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है। प्रोडक्शन टीम के मेडी सर एवं नाट्य विधा से जुड़े हुए प्रतिनिधि श्री पवन राज एवं राजू प्रधान ने जानकारी दी है कि शॉर्टफिल्म हेतु चंद्रशेखर आज़ाद के रोल के लिए कैरेक्टर फाइनल किया जा चुका है।
भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु एवं अन्य कैरेक्टर्स के चयन हेतु आगामी 15 अक्टूबर 2021 के बाद पुनः ऑडिशन सम्पन्न होंगे अतः शॉर्टफिल्म में काम करने हेतु इक्छुक प्रतिभागियों हेतु यह सुनहरा अवसर है कि जब उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु डिजिटल मंच से जोड़ा जाएगा। प्रोडक्शन टीम के प्रमुख युवा साहित्यकार आशीष तंतुवाय"कबीर" ने बताया है कि ऑडिशन प्रक्रिया में 9 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक के 30 वर्ष तक के प्रतिभागी सहभागिता कर सकेंगे।
शॉर्टफिल्म में थ्रिलर एवं एक्शन के साथ आज़ाद जी के मूल चरित्र को दिखाने का प्रयास किया जावेगा। शॉर्टफिल्म आज़ाद के लिए आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया जारी है, जिसके लिए इक्छुक प्रतिभागी सुमित साइबर कैफे न्यू मानस भवन कॉम्प्लेक्स से 10 अक्टूबर के पूर्व फॉर्म लेकर जमा कर सकते हैं। फाइनल ऑडिशन की तिथि नवरात्रि के बाद घोषित की जाएगी।
अग्रसेन जयंती तहत बेबी कांटेस्ट प्रतियोगिता संपन्न
दमोह।अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज द्वारा लगातार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन एक से बढ़कर एक प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है। युवा एकता मंच की तरफ से बच्चों के लिए 0 से 1 वर्ष तक के छोटे-छोटे बच्चों के लिए बेबी कांटेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में किया गया।
जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को विभिन्न तरह की वेशभूषा और परिधान से सजाकर उनका फोटो शूट था। युवा एकता मंच की अध्यक्ष कुमारी अंजलि उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष मोनिका अग्रवाल सचिव कुमारी गुंजन,कुमारी सुभानी, कुमारी प्राजक्ता कुमारी रक्षा,कुमारी रिया कुमारी आशी सभी युवा एकता मंच की सदस्यों की उपस्थिति रही।
आज़म ख़ान जश्ने ईद मीलादुन्नबी अध्यक्ष बने
दमोह। पैगम्बर हजऱत मोहम्मद साहब की पैदाइश का दिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर प्रतिवर्ष निकलने वाले विशाल जुलूस के पहले शहर कमेटी का गठन होता है जिसमें मुस्लिम समाज शहर कमेटी का सदर (अध्यक्ष चुनती है और कमेटी के मेम्बर का चुनाव होता है इसी के मद्देनजर इस वर्ष जश्ने ईद मिलादुन्नबी शहर कमेटी के चुनाव स्थानीय मुर्शिद बाबा मैदान में जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफ़िज मुनव्वर रज़ा साहब की सरपरस्ती में संपन्न हुए। कमेटी गठित होने से पहले हाफ़िज साहब द्वारा तिलावत की गई आसिफ़ अंजुम ने नात शरीफ पढ़ी इसके बाद कमेटी के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई।
दमोह। पैगम्बर हजऱत मोहम्मद साहब की पैदाइश का दिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर प्रतिवर्ष निकलने वाले विशाल जुलूस के पहले शहर कमेटी का गठन होता है जिसमें मुस्लिम समाज शहर कमेटी का सदर (अध्यक्ष चुनती है और कमेटी के मेम्बर का चुनाव होता है इसी के मद्देनजर इस वर्ष जश्ने ईद मिलादुन्नबी शहर कमेटी के चुनाव स्थानीय मुर्शिद बाबा मैदान में जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफ़िज मुनव्वर रज़ा साहब की सरपरस्ती में संपन्न हुए। कमेटी गठित होने से पहले हाफ़िज साहब द्वारा तिलावत की गई आसिफ़ अंजुम ने नात शरीफ पढ़ी इसके बाद कमेटी के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई।
जिसमें मुस्लिम समाज द्वारा शहर कमेटी के सदर (अध्यक्ष) पद पर वरिष्ठ पत्रकार आज़म खान साहब को चुना गया। इसके अलाव सभी वार्डों से कमेटी के बाकी मेम्बर्स पर राय शुमारी हुई और सभी को उनके दायित्व सौंपे गए। सबसे पहले पिछली कमेटी द्वारा नव निर्वाचित सदर आज़म खान का गुल पोशी से स्वागत किया गया इसके बाद बाकी मेम्बर का चुनाव आम राय से हुआ दमोह के नगर के मुस्लिम समाज के नव निर्वाचित सदस्यों में जिन्हें शहर कमेटी के जिम्मेदार पद पर चुना गया है। इम्तियाज़ चिश्ती ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष चुनने के बाद कमेटी के जिन लोगों को जिम्मेदारी दी गई वे इस प्रकार है। नायब सदर के लिए चार लोगों का चयन किया गया है। जिसमें हाजी साबिर कुरेशी, हाजी अब्दुल अलीम ठेकेदार, मुवीन कुरेशी, डॉ.ताहिर शाह के अलावा सेक्रेटरी के पद पर एडवोकेट इरफान उस्मानी, आमिर रजा, अब्दुल राशिद, कैशियर शमीम कुरेशी को जिम्मेदारी सौपीं गई। बैठक में संचालन मास्टर नाज़िर खान ने किया।
बैठक के बाद सभी ने दुआ पढ़ी और नव निर्वाचित सदर एवं कमेटी के सदस्यों को वहाँ मौजूद सभी ने मुबारक बाद दी नव निर्वाचित अध्यक्ष आज़म खान ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि अल्लाह ने हमें दींन और क़ौम की खि़दमत करने का मौका दिया है खुदा का शुक्र अदा करता हूँ और मैं अपनी जिम्मेदारी कमेटी के सभी मेम्बर के साथ मिलकर निभाउंगा। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे हाजी अब्दुल अलीम बख़्श, हाजी अमज़द डायमण्ड, पूर्व अध्यक्ष कासिम खान, अनवारूल हक़, मुर्सलीन, गुलाम गौस, शहजाद खान, अब्दुल मतीन एलआईसी, आशिफ़ अंजुम सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के सभी वार्डो के लोग उपस्थित रहे।
बैठक के बाद सभी ने दुआ पढ़ी और नव निर्वाचित सदर एवं कमेटी के सदस्यों को वहाँ मौजूद सभी ने मुबारक बाद दी नव निर्वाचित अध्यक्ष आज़म खान ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि अल्लाह ने हमें दींन और क़ौम की खि़दमत करने का मौका दिया है खुदा का शुक्र अदा करता हूँ और मैं अपनी जिम्मेदारी कमेटी के सभी मेम्बर के साथ मिलकर निभाउंगा। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे हाजी अब्दुल अलीम बख़्श, हाजी अमज़द डायमण्ड, पूर्व अध्यक्ष कासिम खान, अनवारूल हक़, मुर्सलीन, गुलाम गौस, शहजाद खान, अब्दुल मतीन एलआईसी, आशिफ़ अंजुम सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के सभी वार्डो के लोग उपस्थित रहे।
0 Comments