Header Ads Widget

एसपी के आश्वासन के बाद भगवती मानन कल्याण संगठन का धरना 4 दिन के लिए स्थगित.. कलेक्टर जनसुनवाई में 72 आवेदनों पर हुई सुनवाई.. तिंदौनी में शासकीय भूमि से कब्जा हटाकर संत रविदास जी का चबूतरा बनाने SDM को ज्ञापन..

 एसपी के आश्वासन के बाद संगठन का धरना 4 दिन के लिए स्थगित 

दमोह। गंज बरखेड़ा में महिला सरपंच की हत्या मामले में थाने में एक नाबांलिग से मारपीट किए जाने, संगठन से जुड़े कुछ लोगों को फसाए जाने तथा बटियागढ़ थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली के विरोध में उनकों हटाए जाने की मांग को लेकर भगवती मानन कल्याण संगठन द्वारा एसपी आफिस के समीप मंगलवार को सुबह से दोपहर तक धरना देकर प्रदर्शन किया गया बाद में संगठन पदाधिकारियों द्वारा एसपी को सौपे गए ज्ञापन के दौरान एसपी डीआर तेनीवार द्वारा दिए गए कार्यवाही के आश्वासन के बाद भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा 4 दिन के लिए धरना प्रदर्शन को स्थगित करने की घोषणा करके धरने को स्थगित कर दिया गया। 

भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ सुजान सिंह ने बताया कि 4 दिन में निर्दोष लोगों का एफआईआर से नाम अलग किए जाने के साथ जांच में दोषियों पर कार्यवाही होने पर यह धरना समाप्त कर दिया जाएगा। अगर कार्यवाही नहीं होती है तो यह धरना अनिश्चितकालीन के लिए 4 दिन बाद पुनः प्रारंभ किया जाएगा जो एक प्रदेश स्तर का धरना प्रदर्शन होगा। इस अवसर पर प्रांतीय संगठन मंत्री नरेंद्र सिंह सागर एवं सागर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र दीक्षित, भूज्जी भैया, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र पालीवाल, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद पटेल एवं समस्त पदाधिकारी की उपस्थिति रहीं।

कलेक्टर जनसुनवाई में 72 आवेदनों पर सुनवाई

दमोह। मंगलवार को कलेक्टोरेट कार्यालय में हुई जनसुनवाई में नगर सहित दूरस्थ आंचलों से आये लोगो के आवेदन लिए और उनकी समस्याएं आज कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने सुनी।इस दौरान 72 मामलों में लोगों की शिकायते लेकर उनकी सुनवाई करते हुए संबधितों को दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही समय सीमा में समस्याओं का निराकरण करने कहा गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़ डिप्टी कलेक्टर अदिति यादव, डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी, एसडीएम अविनाश रावत सहित अन्य जिलाधिकारी मौजूद रहे। 

कलेक्टर जनसुनवाई में बजरिया वार्ड 04 निवासी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत कुटीर दिलवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम मड़ियादो के आवेदक ने अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृत करने हेतु आवेदन दिया। इसी प्रकार ग्राम जमुनिया सुल्तान के आवेदक ने सीमांकन किये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार फुटेरा वार्ड नंण् 01 दमोह निवासी ने परिजन की मृत्यु पर आर्थिक सहायता दिलवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।

कब्जा हटा रविदास जी का चबूतरा बनाने की मांग

दमोह। ग्राम तिंदौनी के समस्त ग्रामवासियों ने तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि ग्राम तिंदौनी में संत रविदास जी के चबूतरे का निर्माण सभी ग्राम वासियों के सहयोग से किया जाना सुनिश्चित किया गया था जिसका प्रस्ताव भी पंचायत में स्वीकृत होकर निर्माण कार्य प्रारंभ किये जाने पर भगवानदास पाठक एवं नेक नारायण पाठक द्वारा शासकीय भूमि पर जबरन कब्जा कर लिये जाने के कारण चबूतरे का निर्माण नहीं हो पा रहा है साथ ही सरकारी जमीन के बाजू में घर होने से उनके द्वारा शासकीय भूमि पर भी कब्जा किया जा रहा है।

 वहीं उनके द्वारा जातिगत अपमानित किया जा रहा है एवं नीचा दिखाकर तरह तरह की धमकियां दी जा रही है जिससे ग्रामवासियों के साथ साथ हरिजन सामुदाय के लोगों में भी भय व्याप्त है एवं उनकी दबंगयाई के कारण संत रविदास जी के चबूतरे का निर्माण नहीं हो पा रहा है। आगे बताया कि उनके द्वारा पूर्व में भी कई शासकीय जमीनों पर कब्जा किया जा चुका है जिसकी शिकायत प्राप्त होने के बाद प्रशासन द्वारा उसके तत्काल ही हटाया गया था। ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामवासियों ने मांग की है कि शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर हरिजनों को संत श्री रविदास जी के चबूतरे का निर्माण कार्य प्रांरभ करने की मांग की हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में चंद्रभान अहिरवार टीकाराम रोहित विक्रम उत्तर पप्पू आकाश हेमराज मोहन जीवन छोटेलाल परमलाल प्रदीप राधारानी प्रीती सीता सरोज महरानी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों की मौजूदगी रहीं।

Post a Comment

0 Comments