Header Ads Widget

श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हें मंदिर जी में सिद्ध चक्र महामंडल विधान का शुभारंभ.. इधर कुंडलपुर से निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी महाराज का हुआ बिहार, हिंडोरिया में रात्रि विश्राम.. कुंडलपुर पंच कल्याणक तैयारियों हेतु जैन भवन में सभी समीतियो की बृहत बैठक संपंन..

योग सागर जी महाराज का कुंडलपुर से हुआ बिहार

दमोह। कुंडलपुर में सानंद चातुर्मास संपन्न करने के पश्चात् निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी महाराज का संघ सहित मंगल विहार हो गया।  मुनि संघ का 10 नवंबर को दोपहर 2 बजे बिहार हुआ एवं रात्रि विश्राम हिंडोरिया में हुआ एवं प्रातः काल पद बिहार कर आहार चर्या आज पिपरिया साहनी  में संपन्न होने की संभावना है। संभावना है कि मुनि संघ शाहपुरा भितोनी में चल रहे पंचकल्याणक महोत्सव में अपनी सहभागिता करेंगे जहां पर आचार्य श्री के मंगल सानिध्य में महा पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव आयोजित हो रहा है।

 नन्हें मंदिर में सिद्धचक्र महामंडल विधान का शुभारंभ

दमोह। श्री दिगंबर जैन पारसनाथ नन्हे मंदिर जी में श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद तथा आर्यिका श्री सकल मति माताजी के सानिध्य में किया जा रहा है। प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी गौरव भैया सांगानेर एवं अरिंजय वर्धन जैन के निर्देशन में पात्र चयन, घटयात्रा, ध्वजारोहण के साथ भव्य समवशरण की रचना करके विधान आयोजन का शुभारंभ किया गया।

 बुधवार को प्रातः बेला में श्री जी के अभिषेक उपरांत प्रथम शांति धारा का सौभाग्य अशोक पिपरिया परिवार एवं अभिषेक खजरी परिवार ने प्राप्त किया। इस अवसर पर माता जी के प्रवचन का लाभ भी उपस्थित श्रावक जनों को प्राप्त हुआ। आज शाम की महाआरती का सौभाग्य रानी महा परिवार ने प्राप्त किया।

 विधान के महा पात्रों में ध्वजारोहण कर्ता गिरीश नायक, सौधर्म इंद्र जिनेंद्र जैन बैंक वाले, कुबेर इंद्र चक्रेश सराफ, ईशान इंद्र आलोक जैन मीनू, सनत इंद्र सुनीता जयकुमार, नीतू आनन्द जैन, माहेंद्र मुकेश जैन अनिल फोटो परिवार, महायज्ञ नायक पदम जैन खजरी परिवार, यज्ञ नायक राजेंद्र अटल परिवार, श्रावक श्रेष्ठी श्वेता शैलेन्द्र नायक एवं मैना सुंदरी बनने का सौभाग्य शकुन विमल खजरी परिवार ने इंद्र इंद्राणीयो के साथ समवशरण में विराजमान श्रीजी पूजा अर्चना करते हुए भक्ति भाव के साथ आज 24 अर्घ्य समर्पित किये। गुरुवार को विधान के तीसरे दिन 64 रिद्दी विधान करने का सौभाग्य श्रावकजनों को आज मिलेगा। 

कुंडलपुर पंचकल्याणक तैयारियों हेतु जैन भवन में सभी समीतियो की बृहत बैठक संपंन..

दमोह।  श्री दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में फरवरी 2022 में पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव एवं देवाधिदेव 1008 भगवान आदिनाथ बड़े बाबा महामस्तकाभिषेक की तैयारियों हेतु जैन भवन दमोह में सभी समीतियो की बृहत बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोमतेश्वर महामस्तकाभिषेक के आवास प्रमुख अनिल सेठी की गरिमामय उपस्थिति रही 

बैठक की अध्यक्षता सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर के अध्यक्ष संतोष सिंघई ने की, विशिष्ट अतिथि  महोत्सव के समन्वयक डॉ सावन सिंघई, सेठ देवेन्द्र जैन, वीरेन्द्र बजाज, कमलेश चौधरी, अभय बनगांव, जैन पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंघई, महामंत्री चौधरी रूप चंद जैन, चंद कुमार खजरी, नवीन निराला, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज रहें
। मंगलाचरण नवीन निराला ने किया 
अपने मुख्य आतिथ्य संबोधन में श्री सेठी ने कहा कि पर आप सभी गुरुवर आचार्य विद्यासागर जी के भक्त उसी तरह के विशाल आयोजन की समस्त तैयारियां दो महीनों में पूरा करते हुए इतिहास बनायेगें. उन्होंने बताया कि श्रवणबेलगोला में विशाल आयोजन में मध्यप्रदेश के बालेंटियर ने अपनी जिम्मेदारी निभाकर हमारा सम्मान बढ़ाया था अब हमारी पूरी टीम आपके सहयोग के लिए तैयार है, आयोजन की व्यवस्थाओं में जुट जाने का प्रेरक संदेश दिया

Post a Comment

0 Comments