Header Ads Widget

संगठन के कार्यकर्ताओं ने तेंदूखेड़ा व बटियागढ़ क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी से अवैध शराब जप्त कराई.. कांग्रेस ने कमलनाथ का जन्मदिवस मनाया.. कुंडलपुर कार्यालय में जलापूर्ति समिति बैठक संपंन..सहकारी सप्ताह तहत खजरी रोज़गार सृजन कार्यक्रम संपंन

 संगठन के कार्यकर्ताओं ने अवैध शराब जप्त कराई

दमोहयोगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के आदेश एवं श्री पंचज्योति शक्तितीर्थ के मार्गदर्शन में नशा विरोधी अभियान के अंतर्गत भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा लगातार अवैध शराब पकड़ी जाती रही है पिछले 270 दिनों के अंदर संगठन सदस्यों ने अवैध शराब पकड़वाने का तिहरा शतक लगा लिया जो काम पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग को करना चाहिए था वह काम संगठन कर रहा है अवैध शराब के जिस कारोबार का सुराग पुलिस भी नहीं लगा पाती ऐसे अवैध शराब को संगठन चुटकियों में पकड़ लेता है। 

भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा शाखा बटियागढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को एक बोलेरो सफेद रंग की गाड़ी जिसमें 3 पेटी लाल मसाला एवं एक पेटी सफेद की रखी हुई थी जो बटियागढ़ से अंजनी की ओर आ रही थी जिसे नीति चौराहा पर भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस को सूचना देकर अवैध शराब पकड़वाई आरोपी का नाम प्रमोद दुबे पिता जंगी प्रसाद दूसरे आरोपी का नाम आकाश चौबे पिता त्रिभुवन चौबे तीसरे आरोपी का नाम आनंद राय पिता कोमल राय जो कि पुलिस को सूचना देकर भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा गया गाड़ी नंबर एमपी 34 सीए 1536 थाना बटियागढ़ में एफआईआर दर्ज कराई। 

वही भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी शाखा तेंदूखेड़ा के कार्यकर्ताओं के द्वारा नशा विरोधी जन आंदोलन के तहत दिनांक गुरूवार दोपहर तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत जैसे ही भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने बोलेरो गाड़ी का पीछा किया तो झरोली पुल के पास एक बोलेरो से झरोली ढाबा के पास 2 पेटी अवैध शराब शराब माफिया फेंक कर भाग निकले जिसमे 50 पाव लाल मसाला और 50 पाव प्लेन अवैध शराब थी अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों में गाड़ी चालक महेश सेन बोलेरो लेकर मौका पाकर भाग निकला जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस को सूचना देकर आरोपियों के नाम से एफ.आई. आर.दर्ज.कराई गई।
कांग्रेस ने कमलनाथ का जन्मदिवस मनाया

दमोह। जिला कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेसजनों की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का 75वां जन्मदिवस ढोल नगाड़ों अतिशवाजी के साथ केक काटकर मनाया गया। कांग्रेस संगठन प्रभारी सतीश जैन ललित नायक अखिल टंडनए सोनू गौरव पटेल नितिन मिश्रा कमला निषाद प्रभात मिश्रा धर्मवीर राय प्रजु यशोधरन शमीम कुरैशी अजय सरवरिया केपी पटेल महादेव पटेल प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने कहा कि नौ बार सांसद रहने का गौरव रखने वाले कमलनाथ ने 2019 में मप्र में उन्हांंने कांग्रेस की सरकार बनाई किन्तु सत्ता की भूखी भारतीय जनता पार्टी ने विधायकों की खरीद फरोख्त करके सरकार गिरा दी और वह किसानों नोजवानों महिलाओं के लिए जो योजनाये लाये थे वह योजनाये भी ठंडे बस्ते में डलवा दी।
 बसंत कुशवाहा सौरभ अयाची धनसिंह राजपूत केके अग्रवाल आयुष दुवे लकी खटीक अजय जाटव बृजेश पटेल ताहिर कुरैशी पप्पू कुशवाहा मुकेश सेन शेरू कछुवाहा ने भी उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि पुनः 2023 तके उनके नेतृत्व में मप्र में सरकार बनायेगे। इसी दिन किसान कांग्रेस अध्यक्ष नितिन मिश्रा के जन्म दिवस को भी मनाया गया इस अवसर पर राधेश्याम शर्मा पुरूषोतम पटेल राजू मिश्रा जीशान खान शंकर कटारया नीलेंश राय अब्दुल चिश्ती नरेश अहिरवाल समेत अनेक कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही।
कुंडलपुर कार्यालय में जलाआपूर्ति समिति बैठक संपंन
दमोह। कुंडलपुर में आगामी फरवरी माह में होने वाले पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव में जल व्यवस्था हेतु कुंडलपुर कार्यालय दमोह में जलाआपूर्ति समिति कुंडलपुर महोत्सव 2022 की बैठक संपन्न हुई।

 इस बैठक में श्री संतोष सिंघई अध्यक्ष कुंडलपुर कमेटी, महामंत्री श्री नवीन निराला, निर्माण कमेटी देवेंद्र जैन, कार्यपालन यंत्री जल निगम इंजीनियर गौरव जैन, निर्माण कमेटी श्री प्रदीप बजाज, इंजीनियर श्री आरके जैन, इंजीनियर श्री ऋषभ जैन, इंजीनियर श्री वैभव जैन, विनय जैन, अतुल जैन, सतीश जैन, राजू बड़कुल सभी सदस्यों ने मिलकर वर्ष 2022 में होने वाले महोत्सव में पानी की आपूर्ति पर चर्चा की और इसमें महामहोत्सव में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त जल प्रदाय करने हेतु योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। 

लाखों लीटर पानी की व्यवस्था हेतु आधुनिक तरीके से कार्य करने पर विचार विमर्श हुआ शासन एवं प्रशासन से अपेक्षित सहयोग की अपील की गई। बैठक में निर्णय हुआ की आगामी 20.11.21 दिन शनिवार को दिन में 2 बजे से कुंडलपुर कार्यालय में अगली मीटिंग होगी जलापूर्ति समिति के प्रभारी महेंद्र प्रताप करुणा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
सहकारी सप्ताह तहत खजरी रोज़गार सृजन कार्यक्रम 
दमोह। खजरी में सहकारी सप्ताह अंतर्गत पांचवें दिन प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित खजरी में “उद्यमिता विकास एवं सार्वजनिक निजी सहकारी साझेदारी” विषय पर लखन लाल पटेल के मुख्य आतिथ्य, राधेश्याम पटेल की अध्यक्षता व दिनेश गांगरा  के विशिष्ठ आतिथ्य में जिला सहकारी संघ के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

संचालन सहकारी संघ सी.ई.ओ. संजीव दुबे ने किया स आभार समिति प्रबंधक राकेश जैन ने किया स संजीव दुबे ने इस अवसर पर सहकारी संस्थाओं व आम जन मानस को सहकारी प्रशिक्षण की आवश्यकता व उपयोगिता की जानकारी दी स संजय पटेल ने समिति द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी इस अवसर पर परषोत्तम पटेल, कृष्णा पटेल, मुकेश पटेल, नरेश अहिरवार, मुलु पटेल, अशोक रैकवार, राजू रैकवार सहित किसानों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments