आदित्य जैन नगर अध्यक्ष, राहुल कुमार नगर मंत्री..
दमोह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्थानीय ज्ञानचंद श्रीवास्तव महाविद्यालय में संगोष्ठी कर कार्यकारणी की घोषणा गई। सवर्प्रथम ज्ञान की देवी माँ सरस्वती जी एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यर्पण कर एवं दीप प्रज्वलित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित जिला संघठन मंत्री व महाकोशल
प्रान्त सहमंत्री आदित्य बरमैया ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ज्ञान शील एकता
के मूल मंत्र को लेकर के आगे बढ़ रहा हैं। एवं कार्यकताओं के साथ
संगठनात्मक विचार साझा कर नवीन कार्यकारणी की घोषणाएं की जिसमें नगर
अध्यक्ष आदित्य जैन व नगर मंत्री राहुल कुमार एवं उपाध्यक्ष दिलीप सुमन,
शिवम, नामदेव, आयुषी कुशवाहा, नगर सहमंत्री, अमित ठाकुर, रंजीत चौरसिया,
निखिल राजपूत, काजल ठाकुर, एसएफ़डी प्रमुख नमन सन्देलय, सह एसएफ़डी रोहित
राज, गौरव सेन, एसएफएस सौरभ सिंह, कला मंच प्रमुख, शुभांश चौरसिया, सह कला
मंच विशू भारद्वाज,
कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर, कार्यालय मंत्री सत्यम
राजपूत, तकनीकी कार्य प्रमुख अतुल चौधरी, स्टडी सर्कल प्रमुख सिद्धार्थ
मिश्रा, महाविद्यालय कार्य प्रमुख बसन्त राजपूत, सह प्रमुख निश्चय आदर्श,
विद्यालय कार्य प्रमुख अमर सोनी, सह प्रमुख दीपक रोहित, कीड़ा प्रमुख प्रमोद
नवीन, सह प्रमुख विकास चौधरी, दबब प्रमुख लोकेंद्र ठाकुर, दे प्रमुख
प्रिंस भुजक कार्यकारणी सदस्य पूजा बर्मन, शिवानी रैकवार वैशाली, विजय
अग्रवाल, जगदीश लोधी, मोहित ठाकुर, पुष्पराज ठाकुर, शिवम सिंह, हेमंत पटेल,
अनिकेत, अजय अग्रवाल, सोनू पटैल आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की
मौजूदगी रही। कार्यक्रम का संचालन जिला एसएफ़डी सयोंजक नीलेश राठौर ने किया
गया। आभार नगर मंत्री राहुल कुमार माना। कार्यक्रम के नवीन कार्यकर्ताओं ने
विवेकानंद चौराहे पहुंचकर युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी के चित्र
पर माल्यार्पण किया।
छात्रवृत्ति ना मिलने से छात्र परेशान, ज्ञापन सौंपा
दमोह। शहर की तमाम सरकारी महाविद्यालय के छात्रों ने छात्रवृत्ति ना मिलने से परेशान होकर कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। बता दें कि दमोह में पीजी कॉलेज, कमला नेहरू कॉलेज, जेएल वर्मा लॉ कॉलेज, विजयलाल कॉलेज, टाइम्स कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज समेत ओजस्वनि कॉलेज के भारी संख्या में छात्र एकत्रित होकर छात्रवृत्ति की मांग की। जेएल वर्मा कॉलेज के छात्र दृगपाल सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों की वजह से पूरे प्रदेश के गरीब किसानों के छात्र परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा सरकार के पास चुनावों के लिए तो पैसा है लेकिन छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए नहीं।
दमोह। शहर की तमाम सरकारी महाविद्यालय के छात्रों ने छात्रवृत्ति ना मिलने से परेशान होकर कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। बता दें कि दमोह में पीजी कॉलेज, कमला नेहरू कॉलेज, जेएल वर्मा लॉ कॉलेज, विजयलाल कॉलेज, टाइम्स कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज समेत ओजस्वनि कॉलेज के भारी संख्या में छात्र एकत्रित होकर छात्रवृत्ति की मांग की। जेएल वर्मा कॉलेज के छात्र दृगपाल सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों की वजह से पूरे प्रदेश के गरीब किसानों के छात्र परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा सरकार के पास चुनावों के लिए तो पैसा है लेकिन छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए नहीं।
छात्र प्रवेंद्र चन्द्राकर बताया कि स्थानीय
कॉलेजों में प्रचार्यों से बात की जाती है। लेकिन कोई सार्थक जवाब नहीं
मिलता है और छात्रों को दर दर भटकना पड़ता है। छात्रों का नेतृत्व कर रहे
पीजी कॉलेज के छात्र दीपेंद्र सिंह ने बताया वर्षों से अटकी छात्रवृत्ति
सरकार द्वारा अभी तक नहीं दी जा रही है जिसके विरोध में ज्ञापन सौंपा। इस
दौरान दीपेन्द्र सिंह ठाकुर, मयंक साहू, राहुल सिंह, सिंह, भरत कुर्मी,
दीपक सिंह, योगेन्द्र सिंह, सौरभ पटेल, उमेश पटेल, शक्ति, महराज सिंह,
रोहित ठाकुर, अंकित पटेल, अमन लोधी, राहुल सिंह, गौरव राठौर, आकाश पटेल,
अखिलेश ठाकुर, लकी सेन, प्रियंक विश्वकर्मा, आकाश यादव, जय सिंह,
पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर सहित अनेकों छात्र मौजूद रहें।
संगठन ने किसानों को दिलवाई सरकारी रेट पर खाद्य
दमोह। वर्तमान में पूरे प्रदेश में खाद की कमी देखी जा रही है इसका फायदा उठा उठा कर कुछ व्यापारी उसी खाद को ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं ऐसा ही एक मामला जिले के तेंदूखेड़ा में आया जहां व्यापारी द्वारा डीएपी खाद्य की बोरी सरकारी रेट पर ना देकर 1600-1700 रू. में बेची जा रही थी जिसकी शिकायत भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने प्रशासन से की थी। तेंदूखेड़ा क्षेत्र की एक दुकान पर दुकानदार द्वारा खाद की बोरी 1205 रुपए की जगह सोलह सौ से भी अधिक दामों पर बेची जा रही थी गोदाम में भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने तहसीलदार एवं एसडीएम के साथ छापामार कार्रवाई कर रासायनिक खाद को जप्त कर किसानों को शासकीय रेट पर उपलब्ध करवाई।
दमोह। वर्तमान में पूरे प्रदेश में खाद की कमी देखी जा रही है इसका फायदा उठा उठा कर कुछ व्यापारी उसी खाद को ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं ऐसा ही एक मामला जिले के तेंदूखेड़ा में आया जहां व्यापारी द्वारा डीएपी खाद्य की बोरी सरकारी रेट पर ना देकर 1600-1700 रू. में बेची जा रही थी जिसकी शिकायत भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने प्रशासन से की थी। तेंदूखेड़ा क्षेत्र की एक दुकान पर दुकानदार द्वारा खाद की बोरी 1205 रुपए की जगह सोलह सौ से भी अधिक दामों पर बेची जा रही थी गोदाम में भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने तहसीलदार एवं एसडीएम के साथ छापामार कार्रवाई कर रासायनिक खाद को जप्त कर किसानों को शासकीय रेट पर उपलब्ध करवाई।
भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों को सूचना मिली थी कि दुकानदार द्वारा खाद की कालाबाजारी की जा रही है तब भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने दुकान पर उपस्थित होकर अपने सामने सभी किसानों को उचित प्रक्रिया अपनाकर सरकारी रेट पर खाद्य उपलब्ध करवाई। भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा लगातार समाज में श्री योगीराज शक्तिपुत्र जी महाराज के सानिध्य में एवं श्री पंचज्योति शक्तितीर्थ के मार्गदर्शन में लगातार नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है संगठन द्वारा लगातार श्री दुर्गा चालीसा पाठ एवं महाआरती का आयोजन भी किया जाता है जिससे समाज में धर्म जागरूकता फैल रही है। भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा लगातार अवैध शराब पकड़ कर माफियाओं में खलबली मचा कर रखी हुई है अब संगठन द्वारा लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ खिलाफ भी अभियान छेड़ा गया है जिससे भ्रष्टाचारियों में भी संगठन का डर साफ नजर आ रहा है।
गांजे मामले के आरोपी करीब साढ़े सात साल बाद बरी
दमोह।
अभियोजन के अनुसार चौकी नरसिंहगढ़ थाना दमोह देहात पुलिस के यहां मुखबिर
द्वारा सूचना दी गयी थी कि नीलेश पटैल, श्याम कंजौरिया एवं पुष्पेन्द्र
पटैल दमोह तरफ से एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर नरसिंहगढ़ होते हुए बटियागढ़ की
ओर जायेगें जो मोटरसाईकिल पर सूटकेस में गांजा लेकर निकलेगें तब थाना दमोह
देहात पुलिस ने उपरोक्त मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 06.02.2014 को
दोपहर करीब 2 बजे नरसिंहगढ़ बस स्टेण्ड पर पुलिस बल के साथ वहां से निकलने
वाले लोगों की सर्चिग की और सर्चिग के दौरान उपरोक्त तीनों आरोपीगणों को एक
मोटरसाईकिल पर सूटकेस लिये हुए पकड़ा और सर्चिग की तब आरोपीगण के कब्जे से
उपरोक्त सूटकेस में 9 किलो 300 ग्राम गांजा पाया गया तत्पश्चात् मामले की
मौके पर जब्ती पंचनामा एवं एफआईआर की कार्यवाही चौकी प्रभारी एमएस कोरकू
पुलिस अधि.के द्वारा की गयी और आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 75/14
अपराध धारा 8/20 एनडीपीउस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था जिसका विशेष
सत्र प्रकरण क्रमांक 2/2014 है।
मामले में अभियोजन ने कुल 14 गवाह प्रस्तुत
किये थे। आरोपीगण ने मामले में सात वर्षो तक विचारण का सामना किया।
अभियुक्तगण नीलेश पटैल एवं श्याम कंजौरिया के एडवोकेट परशुराम पटैल (पीआर
पटैल), नरेन्द्र शुक्ला, संजय चौबे, मयंक पटैल, अनूप कुमार सेन,
अधिवक्तागणों की बहस एवं गवाहों से की गयी जिरह से संतुष्ठ होकर माननीय
न्यायाधीश संजय चतुर्वेदी विशेष जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एनडीपीएस) दमोह
ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 2/2014 धारा 8/20 (एनडीपीएस) के मामले में
आरोपीगण नीलेश पटैल एवं श्याम कंजौरिया को दोषमुक्त कर दिया।
0 Comments