Header Ads Widget

धूमधाम से विमान में निकली श्रीजी की शोभायात्रा.. विश्व शांति महायज्ञ के साथ सिद्धचक्र विधान संपन्न.. गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन यात्रा का मसीह समाज ने स्वागत किया.. देवउठनी ग्यारस पर श्री राधा बहू मंदिर में धूमधाम से निकली बारात..

विश्व शांति महायज्ञ के साथ विधान संपन्न
दमोह। श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर जी में आयोजित श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान मंगलवार को विश्व शांति महायज्ञ के साथ संपन्न हुआ। इसके बाद दोपहर में श्री जी के विमान के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर भ्रमण के उपरांत विधान स्थल पर वापस आकर संपन्न हुई। 

जैन धर्मशाला में 9 से 16 नवंबर तक आयोजित श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के अंतिम दिन प्रातः बेला में श्री जी क्या अभिषेक शांतिधारा उपरांत नव देवता पूजन संपन्न हुई उसके बाद विश्व शांति हेतु आर्यिका श्री सकलमति माता जी के ससंघ सानिध्य में ब्रह्मचारी गौरव भैया सांगानेर के साथ अरिंजय जैन ने यज्ञ की कियाए संपन्न कराई। 

इस अवसर पर सौधर्म इंद्र जिनेन्द्र जैन बैंक वाला परिवार, मैना सुंदरी बने बिमल खजरी परिवार, ध्वजारोहण करता गिरीश नायक परिवार, कुबेर इंद्र चक्रेश सराफ परिवार, महायज्ञ नायक पदम् खजरी परिवार, यज्ञनायक राजेन्द्र अटल परिवार, ईशान इंद्र आलोक जैन परिवार, सुनीता जयकुमार नीतू आनंद जैन सनत इंद्र परिवार एवं माहेन्द्र मुकेश जैन अनिल फोटो परिवार ने मुख्य हवन कुंड के समक्ष यज्ञ संपन्न किया। इंद्र इंद्राणीयो के साथ अन्य श्रावक जनों ने अलग अलग कुंडों में यज्ञ संपन्न किया। 


धूमधाम से निकली श्रीजी की शोभायात्रा..दोपहर में सिटी नल से श्री जी भव्य विमान में विराजमान करके शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें आर्यिका श्री सकल मति माताजी का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। वही अलग-अलग रथों पर सवार होकर सौधर्म इंद्र सहित अन्य महापत्रों ने परिवार सहित नगर भ्रमण किया। पुराना थाना, टॉकीज, सर्राफा, घंटाघर, नया बाजार, धगट चौराहा, जैन धर्मशाला होकर सिटी नल पर शोभा यात्रा संपन्न हुई।

इस दौरान जगह-जगह रंगोली सजाकर आरती करके श्री जी की अगवानी की गई। शोभायात्रा में दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई, महामंत्री रूप चंद जैन संगम, कुंडलपुर कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई, संजीव शाकाहारी, सुधीर विद्यार्थी, विवेक नायक परिजात सहित अन्य पदाधिकारी  गण शामिल हुए।

 कार्यक्रम की सफलता में नन्हे मंदिर समिति से राजू नायक राजेश हिनौती रानू खजरी, मनीष राजश्री, संजय सराफ, आनंद लैब, सुशील मैनेजर, गुड्डू पुजारी सहित अन्य पदाधिकारी सदस्यों एवं नवकार महिला मंडल का विशेष योगदान रहा।

गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन 
दमोह। श्री गुरूनानक देव जी के प्रकाष उत्सव पर्व पर 16 नवम्बर 2021 को नगर कीर्तन सुबह 10 बजे गुरूद्वारा मोरगंज गल्ला मंडी से निकाला गया जो कि स्टेशन चौराहा, तीन गुल्ली, बस स्टेण्ड, घंटाघर, पलंदी चौराहा, राय चौराहा से होते हुये गुरूद्वारे में समापन हुआ। 
नगर कीर्तन के साथ पंजप्यारे जी के दर्शन नगरवासियों के द्वारा किये गये। साथ ही मसीही समाज के अध्यक्ष डॉ. अजयलाल के द्वारा पंजप्यारे के साथ ही गुरू सिंघ सभा के पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मसीही समाज के राकेष चटर्जी एवं मैक्सीमेक्षन की भी उपस्थिति रही। नगर कीर्तन के गुरूद्वारे में पहुंचने के बाद विशाल सामुहिक लंगर का आयोजन किया गया।
देवउठनी ग्यारस पर धूमधाम से निकली बारात
दमोह। देवउठनी ग्यारस पर अग्रवाल समाज द्वारा फुटेरा वार्ड दो स्थित श्री राधा बहू मंदिर अग्रवाल धर्मशाला में भगवान शालिग्राम व माता तुलसी विवाह धूमधाम के साथ संपन्न किया गया रात्रि में राधा बहू मंदिर से भगवान शालिग्राम की भव्य बरात निकाली गई जो मंदिर से घंटाघर तक व घंटाघर से वापस राधा बहू मंदिर में समाप्त हुई जिसके बाद द्वारचार कार्यक्रम के बाद देर रात तक वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज व भक्तों की उपस्थिति रही। 

 कार्यक्रम में वर पक्ष की ओर से श्रीमती अनीता केसी अग्रवाल वधू पक्ष की ओर से श्रीमती कंचन सुशील अग्रवाल रहे वही पंडित बृजेश पाठक के सानिध्य में संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्री रवि शंकर अग्रवाल अग्रवाल राधारमण ट्रस्ट के अध्यक्ष जीवन लाल जी अग्रवाल  सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के महिला पुरुषों की उपस्थिति रही

Post a Comment

0 Comments