Header Ads Widget

श्री सिद्ध चक्र चक्र महामंडल विधान समापन पर विश्व शांति महायज्ञ, श्रीजी की विमान यात्रा तथा आर्यिकाश्री का पिच्छिका परिवर्तन समारोह आज..इधर कुंडलपुर में महामहोत्सव के कार्यक्रम स्थल का समतलीकरण प्रारंभ..

 आर्यिका सकल मति का पिच्छिका परिवर्तन आज

दमोह। श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर जी में चल श्री सिद्ध चक्र चक्र महामंडल विधान के समापन अवसर पर आज 16 नवंबर को प्रातः बेला में विश्व शांति महायज्ञ संपन्न होगा दोपहर 12 बजे श्री जी की विमान यात्रा नगर भ्रमण हेतु निकलेगी। दोपहर 2 बजे से जैन धर्मशाला में आर्यिका श्री सकल मति माताजी का संघ सहित पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम आयोजित होगा। श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के सातवें दिन प्रातः बेला में भगवान के समवशरण के समीप सौधर्म इंद्र के साथ सभी महापात्रों एवं इन्द्रो ने श्री जी का अभिषेक किया।

 आर्यिका श्री के मुखारविंद से शांति धारा का सौभाग्य श्रीमती शीलरानी राजू नायक परिवार एवं पदम जैन पारस भवन परिवार को प्राप्त हुआ। छत्र एवं चंवर समर्पित करने का सौभाग्य ऋषभ कुमार जैन एवं श्रीमती कुसुम रानी जैन परिवार को प्राप्त हुआ श्रावक श्रेष्ठ बनकर आरती पूजन एवं शाम की महाआरती का सौभाग्य सुशील जैन धर्मशाला मैनेजर परिवार को प्राप्त हुआ। विधान के अंतिम दिन आर्यिका श्री सकल मति माता जी के प्रवचन एवं सानिध्य में प्रतिष्ठाचार्य गौरव भैया सांगानेर के साथ अरिंजय जैन संगीतकार प्रथम जैन, ब्रह्मचारी दीदी रश्मि एवं छाया जैन ने समवशरण में बारी बारी से 1025 अर्घ समर्पित करवाए। 

विधान की व्यवस्थाओं में पुजारी गुड्डू जैन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। दिगंबर जैन नन्हे मंदिर समिति के अध्यक्ष गिरीश जैन, महामंत्री चक्रेश सराफ, कोषाध्यक्ष रानू खजरी, विवेक नायक परिजात, श्रेयांस लहरी ने सिद्ध चक्र चक्र महामंडल विधान के समापन अवसर पर आज 16 नवंबर को प्रातः बेला में विश्व शांति महायज्ञ उपरांत दोपहर 12 बजे श्री जी की विमान यात्रा एवं दोपहर 2 बजे से जैन धर्मशाला में आर्यिका श्री सकल मति माताजी का संघ सहित पिच्छिका परिवर्तन समारोह में शामिल होकर धर्म लाभ उठाने की अपील सकल जैन समाज से की है।
कुंडलपुर महोत्सव स्थल का समतलीकरण प्रारंभ
दमोह। कुंडलपुर में आगामी फरवरी माह में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के ससंघ मंगल सानिध्य में होने वाले पंचकल्याणक गजरथ एवं मस्तकाभिषेक महा महोत्सव के कार्यक्रम स्थल का समतलीकरण प्रारंभ कर दिया गया है । उपरोक्त जानकारी कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के प्रचार मंत्री सुनील वेजिटेरियन ने देते हुए बताया कि इंदौर के प्रसिद्ध वस्तुकार राजेंद्र जैन के निर्देशन में महोत्सव के कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन किया गया इस मौके पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई अभय बनगांव, नवीन निराला, शैलेंद्र मयूर, महेश दिगंबर आदि की उपस्थिति रही वास्तु सम्मत विधि विधान के साथ लगभग 400 एकड़ भूमिका समतलीकरण आरंभ कर दिया गया है

 महामहोत्सव आयोजन समिति के कोऑर्डिनेटर डॉ सावन सिंघई ने बताया कि लगभग 300 फुट चौड़े एवं 600 फुट लंबे एक विशाल पंडाल का निर्माण कार्यक्रम स्थल पर किया जाएगा जिसमें लगभग 30 से 35 हजार श्रद्धालु एक साथ बैठ सकेंगे विशाल प्रदर्शनी एवं भोजनशाला के लिए बड़े-बड़े पंडाल लगाए जाएंगे देश और विदेश से आने वाले अतिथियों के लिए विशेष वीआईपी टेंटों का भी निर्माण किया जाएगा श्रद्धालुओं के लिए विशाल डोरमेट्रीओं का भी निर्माण किया जाएगा। जिनमें अनेक श्रद्धालु एक साथ रह सकेंगे वाहनों की पार्किंग के लिए एक बड़े भूखंड को समतल किया जा रहा है भूमि समतलीकरण के इस कार्य में प्रभारी सतीश जैन, अर्जुन निर्माण, विजय डायमंड, आशीष उस्ताद एवं निलेश चौधरी सक्रियता से कार्य कर रहे हैं

Post a Comment

0 Comments