Header Ads Widget

नजारा पॉइंट से जबलपुर के सैलानियों के मोबाइल उड़ाने वाला देवरी का निकला.. कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसजनों ने मनाई बिरसा मुण्डा जंयती.. भगवती मानव कल्याण संगठन ने पकड़ी जिला अस्पताल में रक्त की दलाली..

 मोबाईल चोर साल भर पुलिस के हत्थे चढ़ा

दमोह। जबेरा थाना अंतर्गत सिंग्रामपुर चौकी की नजारा पॉइंट में पिछले साल 17 अक्टूबर को जबलपुर से घूमने के लिए आये तीन युवकों के बेग में रखे तीन महंगे मोबाइल चोरी हो गए थे। साल भर बाद साइबर सेल की मदद से पुलिस ने उपरोक्त मोबाइलों का पता लगाकर देवरी निवासी आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

 सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि जबलपुर निवासी अनिवेश झा अपने दोस्त प्रतीक यादव एवं अनूप पर्शिया के साथ नजारा पॉइंट आए थे। जिनके बैग में रखे 3 मोबाइल चोरी हो जाने पर उसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। जिसकी विवेचना के दौरान साइबर सेल की मदद से आरोपी विजय सिंह उर्फ मंजू निवासी देवरी के पास से मोबाइल जप्त किये गये है। ए प्लस सैमसंग कंपनी का है जिसकी कीमत 35000 रू है दूसरा सैमसंग गैलेक्सी का है जिसकी कीमत 10000 रू है। आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है। कारबाई में धर्मेंद्र उपाध्याय सिंग्रामपुर चौकी प्रभारीए एएसआई गोस्वामीए प्रधान आरक्षक राजेश चौबेए नारायण जाट की मुख्य भूमिका रही। सिग्रामपुर से निवेश जैन की रिपोर्ट 

कांग्रेसजनों ने मनाई बिरसा मुण्डा जंयती

दमोह। सम्पूर्ण देश में मनाई जा रही महान क्रांतिकारी जननायक बिरसा मुण्डा की जयंती को जिला कांग्रेस कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी भाईयों बहिनों एवं कांग्रेसजनों की उपस्थिति में मनाई गई। उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विधायक अजय टंडन ने कहा कि अत्यन्त ही गरीब किसान परिवार में जन्मे बिरसा मुण्डा ने मुण्डा जनजातीय के साथ देशहित में अंग्रेजों को खदेड़ने में अपनी अहम भूमिका निभाई आज भी बिहार, उड़ीसा, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल में आदिवासी परिवार उन्हें अपन भगवान मानते है। विधान सभा में वह मॉंग करेगे उनकी जीवनी शालेय पाठ्यक्रम में शामिल की जाये एवं डाकटिकिट भी जारी किये जाये।


 जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि उनके सम्मान में ही झारखंड राज्य की स्थापना की गई। सतीश जैन, वीरेन्द्र ठाकुर, नितिन मिश्रा, गौरव पटैल, प्रजु यशोधरन, बसंत कुशवाहा, शमीम कुरैशी, नबाब अहमद, अमर सिंह, धनसिंह राजपूत, खिल्लू ठाकुर ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि आदिवासी भाईयों की विशाल तीरकमान वाली फौज बनाकर अंग्रेजो से लोहा लिया कार्यक्रम पश्चात् वरिष्ठ आदिवासी भाईयों का सम्मान श्रीफल, शाल एवं पुष्पहार पहिनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर शुभम तिवारी, गजराज सींग, सादिक काजी, अब्दुल चिश्ती, नरेश अहिरवार समेत अनेक कांग्रेस जनों की उपस्थिति रही।

संगठन ने पकड़ी जिला अस्पताल में रक्त की दलाली
दमोह। जिला अस्पताल में इलाज कराने आने वाले लोग यह सोच कर आते हैं कि उन्हें सरकार की सुविधाओं का उचित लाभ मिलेगा और उनका बेहतर इलाज होगा। इमलिया लांची की एक लड़की जिसे रक्त की कमी के कारण भर्ती करवाया गया था जिला प्रशासन द्वारा 5 दिन बाद आज लड़की का निशुल्क इलाज हेतु पत्र जारी किया गया इसके बाद भी जिला अस्पताल के कर्मचारी कोमल पटेल के द्वारा रक्त देने के एवज में पहले रसीद कटवाने बोला गया उसके बाद पीड़ित से 500 रूपये ले लिए

 जब इस बात की जानकारी भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत दिवाकर पटेल से की इसके बाद डॉक्टर पटेल ने संबंधित कर्मचारी को बुलाकर डांटा एवं डां. पटेल ने संगठन सदस्यों को आश्वस्त किया कि संबंधित के ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी। देखने वाली बात यह है कि जिला अस्पताल में रक्त की दलाली का खेल लगातार जारी है।

Post a Comment

0 Comments