Header Ads Widget

मुनि संघ और आर्यिका संघ के सानिध्य में सिद्धों की आराधना, विधान के छठवे दिन 512 समर्पित.. कुण्डलपुर महामहोत्सव हेतु आमसभा का आयोजन.. प्रमेन्द्र जैन मप्र शिक्षक संघ के पुनः जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए.. हटा में संत नामदेव जयंती तहत हुए विविध आयोजन..

 सिद्धों की आराधना, विधान के 6 दिन 512 समर्पित 

दमोह। नगर के श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर जी में चल रहे सिद्धचक्र महामंडल विधान के छठवें दिन श्रावक जनों को मुनि संघ तथा आर्यिका संघ के सानिध्य में सिद्धों की आराधना करने का अवसर लाभ प्राप्त हुआ।विजय नगर जैन मंदिर से पहुंचे श्रावक जनों ने विधान अवसर पर भक्ति भाव से द्रव्य समर्पित करके श्री जी की आराधना की। 

श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान अवसर पर जैन धर्मशाला में सजाए गए भव्य समवशरण में रविवार को प्रातः बेला में सौधर्म इंद्र आदि के द्वारा श्री जी का अभिषेक किए जाने के बाद शांति धारा का सौभाग्य जयकुमार जैन चाट वाले तथा श्रीमती मुन्नी जैन परिवार को प्राप्त हुआ। भगवान को छत्र तथा चँवर चढ़ाने का सौभाग्य यतींद्र जैन एवं भरत मलैया ने प्राप्त किया। आज श्रावक श्रेष्ठी बन कर विधान पूजन आरती एवं शाम की महाआरती का सौभाग्य सौरभ जैन खजरी परिवार ने प्राप्त किया। 

रविवार को वैज्ञानिक संत आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री शिवदत्त सागर एवं हेमदत्त सागर एवं आर्यिका श्री सकलमति माता जी के मंगल प्रवचन का धर्म लाभ सभी को प्राप्त हुआ। मुनि संघ का पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य अरविंद जैन अथाई परिवार तथा शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य शील रानी, राजू नायक एवं राजेंद्र अटल परिवार को प्राप्त हुआ। प्रतिष्ठाचार्य सौरभ भैया सांगानेर एवं अरिंजय वर्धन जैन के साथ ब्रह्मचारिणी वहिनी रश्मि दीदी एवं छाया दीदी के साथ प्रथम जैन और राजेश हिनोती ने सिद्धों की आराधना की सातवीं पूजन कराते हुए 512 अर्घ समर्पित कराए। 

 इस अवसर पर विधान आयोजन समिति तथा नन्हे मंदिर कमेटी की और से अध्यक्ष गिरीश नायक, महामंत्री चकेश सराफ, कोषाध्यक्ष रानू खजरी, राजेश हिनौती आदि के द्वारा विधान समापन एवं 16 नवंबर को आर्यिका श्री के पिच्छिका परिवर्तन समारोह तक रुक कर सानिध्य प्रदान करने का निवेदन मुनि संघ से किया गया। 15 नवंबर को सिद्दो की आराधना करते हुए 1008 अर्घ समर्पित किए जाएंगे। 16 नवंबर को प्रातः बेला में विश्व शांति महायज्ञ से विधान का समापन होगा तथा दोपहर में माता जी का पिच्छिका परिवर्तन समारोह जैन धर्मशाला से आयोजित किया जाएगा। जिनमें सभी समाज जनों से उपस्थिति की अपील की गई है।
कुण्डलपुर महामहोत्सव हेतु आमसभा का आयोजन
दमोह। दिगंबर जैन पंचायत एवं कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कुंडलपुर महामहोत्सव के आयोजन हेतु सकल जैन समाज की आम सभा का आयोजन दमोह के जैन भवन में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। 

कार्यक्रम के आरंभ में पंडित डॉ.आशीष जैन ने मंगलाचरण किया तदुपरांत कुंडलपुर कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई, दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिघई, महामंत्री रूपचंद चौधरी, उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ, महामहोत्सव समिति के कलश आवंटन समिति के राष्ट्रीय संयोजक  वीरेश सेठ चंद्र कुमार सराफ, रतन चंद घाट पिपरिया कोऑर्डिनेटर सावन सिंघई, महामंत्री नवीन निराला ने बड़े बाबा एवं छोटे बाबा आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र के समक्ष ज्ञान ज्योति का प्रज्वलन किया। सभा का संचालन कर रहे कमेटी के प्रचार मंत्री सुनील वेजिटेरियन ने बताया कि आगामी आयोजन एवं व्यवस्था को लेकर सभा में विस्तृत चर्चा की गई। सभा में उपस्थित विभिन्न वक्ताओं ने महामहोत्सव में अति उत्साह प्रकट करते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

 महोत्सव के कोऑर्डिनेटर सावन सिंघई ने आयोजन को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए महोत्सव के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं सभा में उपस्थित सदस्यों के प्रश्नों एवं शंकाओं का निराकरण किया सभी उन्होंने सभी सदस्यों से विभिन्न समितियों में सक्रियता से कार्य करने हेतु आव्हान किया। इंदौर से पधारे वास्तु विद राजेंद्र कुमार ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा की महोत्सव ऐतिहासिक रूप से सफल होगा इसमें रंच मात्र भी शंका नहीं है महोत्सव में भारत क्या विदेश से भी भक्तगण अति उत्साह के साथ सहभागी बनने के लिए उत्सुक है। सभा के अंत में अध्यक्ष महोदय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करने हेतु समाज का आव्हान किया।
हटा में संत नामदेव जयंती तहत हुए विविध आयोजन
दमोह। संत नामदेव जी कि 751वी जयंती के पावन पर्व पर संत नामदेव शिक्षा समिति हटा द्वारा डॉ.अम्बेडकर प्रतिष्ठान नई दिल्ली की डॉ.अम्बेडकर योजना के अंतर्गत महापुरुषों की जन्मजयंती और पुण्यतिथि मनाने की योजना के तहत 14 से 16 नवम्बर तक संत नामदेव जी की जयंती का आयोजन नवल किशोर मंदिर हजारी वार्ड हटा जिला दमोह किया जा रहा है। जिसमे 14 नवम्बर को संत नामदेव जी का राष्ट्र में व्याप्त सामाजिक कुरितियों के उन्मूलन में योगदान विषय पर निबंध लेखन और प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 जिसमें सर्व प्रथम केशवेंद्र नामदेव प्राचार्य हाई स्कूल मंझगुबा द्वारा बच्चो को संत नामदेव जी द्वारा समाज हित मे किये गए कार्यो की जानकारी दी। तत्पश्चात भगवान बिट्ठल एवं संत नामदेव जी की प्रतिमा पर मालार्पण किया गया। इसके बाद निबंध लेखन एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती पुष्पसिंह द्वारा कहा गया कि संत नामदेव जी का राष्ट्र में व्याप्त सामाजिक कुरूतियों के उन्मूलन में अतुलनीय योगदान है।

वरिष्ठ अतिथि अरविंद नामदेव सांसद प्रतिनिधि नगर पालिका हटा द्वारा संत नामदेव के जीवन वृत पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में 15 नवम्बर को भव्य शोभायात्रा का आयोजन, 16 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संगोष्ठी का आयोजन कर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्रों एवं पुरुस्कार का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर गोविंद नामदेव, राजेश नामदेव, जितेंद्र सिंह, नीरज नामदेव, हीरेश, सौमित, सुशांत नामदेव, नरेंद्र नामदेव की उपस्थिति रही।

 प्रमेन्द्र जैन मप्र शिक्षक संघ के पुनः जिलाध्यक्ष निर्वाचित
दमोह। प्राथमिक स्तर से विश्वविद्यालय स्तर जिसमे शासकीय व अशासकीय शिक्षको का एक मात्र शैक्षिक संगठन मध्यप्रदेश शिक्षक संघ (शासन से मान्यता प्राप्त) के संविधान के अनुसार प्रत्येक तीन वर्ष में जिला इकाई के निर्वाचन संवैधानिक प्रक्रिया से सम्पन्न होते है। जिसके निर्वाचन में जिले के समस्त विकासखंड, तहसील व नगर इकाइयों के पदाधिकारियों की सहभागिता होती है, इस प्रकार तैयार व प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर जिला दमोह के विकासखंड तहसील व नगर की इकाइयों के पदाधिकारियो के द्वारा जिला इकाई के निर्वाचन की पूर्णरूप से पारदर्शी प्रक्रिया के द्वारा निर्वाचन सम्पन्न कराए गए जिसमें प्रांतीय स्तर से नियुक्त निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश तिवारी मैहर (सतना) एवं पर्यवेक्षक श्री देवेंद्र सिंह राजावत छतरपुर के द्वारा सभी प्रत्याशियों को नामांकन फार्म का वितरण किया गया। प्राप्त फ़ार्मो की स्कूटनी के आधार पर निर्धारित पदों के संख्यात्मक मान से ही उम्मीदवारों के फार्म प्राप्त होने पर कार्यकारिणी के निर्वाचन निर्विरोध घोषित किये गए
 जिसमे निर्वाचन अधिकारी श्री तिवारी जी ने जिला अध्यक्ष के पद पर श्री प्रमेन्द्र जैन, सचिव के पद पर विनय मोहन मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष के पद पर कमलेश कुमार सेन को निर्वाचित घोषित किया। कार्यकारिणी के अन्य पदों पर 06 उपाध्यक्ष श्री विजय बहादुर सिंह (हटा), मनीष भारद्वाज दमोह, देवेंद्र कुमार जैन पटेरा, महेश नामदेव पथरिया, प्रह्लाद सोनी तेंदूखेड़ा, श्रीमती चम्पा जैन के साथ ही 06 सहसचिव में श्री दिनेश जैन पटेरा, राजेन्द्र रोहितास दमोह, माधोसिंह ठाकुर दमोह, राजेश पाटकर हटा, श्रीमती रागनी अग्रवाल दमोह निर्विरोध निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रदीप तिवारी व देवीप्रसाद पटैल निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। इस दौरान शिक्षक संघ के वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री कमल सिंघई, एलपी चौरसिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन, संभागीय संगठन मंत्री पारस कुमार जैन के नेतृत्व व मार्गदर्शन के सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होने पर नव निर्वाचित पदाधिकारियो का   शुभकामनाओ सहित माला पहनाकर सम्मान किया गया व बधाइयाँ दी गयी। इस अवसर पर आर बी सिंह, संदीप सोनी हटा, भागचंद जैन पटेरा ,कुंजीलाल पाली पथरिया, आरएस राजपूत तेंदूखेड़ा , पीके जैन, भारत साहू तेंदूखेड़ा, बलराम चौबे, विजय विश्वकर्मा, अरविंद चौराहा, प्रदीप अग्रवाल, श्रीमती दीपमाला जैन, कम्मू पटैल, आरपी पटैल, शरद तिवारी, सुरेश श्रीवास्तव हटा, अमर चंद जैन, नीलेश जैन नोहटा, जीपी पटेल, श्यामबिहारी साहू, संजय दुबे, तेजी सिंह ठाकुर, शरद ताम्रकार, केशवेन्द्र नामदेव, प्रभु दयाल तिवारी, महेश सोनी आदि की उपस्थिति रही। राज्य पुरुस्कार प्राप्त श्री रामस्वरूप चौरासिया प्रधानाध्यापक का सम्मान किया गया। मंच का सफल संचालन एमके खरे द्वारा किया गया। प्रान्तीय उपाध्यक्ष द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रदर्शन किया गया।

Post a Comment

0 Comments