विहिप बजरंगदल द्वारा रक्तदान महाशिविर आयोजित
दमोह। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा प्रत्येक वर्षानुसार हुतात्मा दिवस के रूप में मनाया जाता है जो प्रतीक है, हिंदू समाज के बलिदान संघर्ष की गाथाओं का। जिसमे प्रमुख रूप से रक्तदान किया गया बजरंग दल जिला सह संयोजक विक्रम साहू, जिला सह सुरक्षा प्रमुख नितिन कुरेरिया, एबं अनिकेत सिंग ठाकुर, एबं रक्त समूह का परीक्षण एवं सूची तैयार की गई।
जिसमें विभाग मंत्री श्री राम पटेल, जिला अध्यक्ष विकास मिश्रा, जिला मंत्री अमित राय, जिला संयोजक शंभू विश्वकर्मा, जिला सह संयोजक रजित जैन, विशेष जिला संपर्क प्रमुख मुकेश दुबे, जिला गौ रक्षा प्रमुख गोलू चौबे, जिला सेवा प्रमुख अजय मिश्रा, नगर मंत्री कन्हैया पटेल, नगर उपाध्यक्ष राम मिश्रा, जिला नगर संयोजक अनुराग यादव, डॉ विजय सिंह, दीपक रजक, अभय रजक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
जैन औषधालय में भगवान धन्वंतरि पूजन संपंन
दमोह। श्री दिगम्बर जैनधर्मार्थऔषधालय कमेटी द्वारा आज धनवंतरी भगवान का पूजन एवं आरती भक्ति भाव से किया गया। कमेटी के अध्यक्ष चौधरी रूप चंद जैन, मंत्री सोनू जैन,डॉ अनिल चौधरी, डॉ चेतन जैन, डॉ आई सी जैन, महेन्द्र जैन, मनोज जैन मंटू, अमित त्यागी, विक्रांत सराफ ने दीप प्रज्वलित किया तथा भगवान धन्वंतरि पूजन एवं आरती की।
पूर्व जिला आयुषअधिकारी डॉ अनिल चौधरी ने आयुर्वेद चिकित्सा के विषय में जानकारी दी तथा कहा कि देश जब कोरोना से जूझ रहा था उस समय आयुर्वेद चिकित्सा से लाखों लोगों को लाभ मिला। चिकित्सक डॉ एम एम सेन का धनवंतरी जयंती के अवसर पर सम्मान किया गया।
नर्मदा भक्त परिवार ने किया कन्या पूजन
दमोह। हटा में धनतेरस के पावन पर्व पर कन्या पूजन कर नर्मदा महोत्सव 2022 की तैयारियों के चलते नर्मदा भक्त परिवार के संस्थापक अर्जुन पंडित के मार्गदर्शन में शास्त्री वार्ड गढ़िया में कन्या पूजन कर कन्याओं से नर्मदा महोत्सव में शामिल होने की अपील की।
दमोह। हटा में धनतेरस के पावन पर्व पर कन्या पूजन कर नर्मदा महोत्सव 2022 की तैयारियों के चलते नर्मदा भक्त परिवार के संस्थापक अर्जुन पंडित के मार्गदर्शन में शास्त्री वार्ड गढ़िया में कन्या पूजन कर कन्याओं से नर्मदा महोत्सव में शामिल होने की अपील की।
नर्मदा जयंती 7 फरवरी 2022 को भव्य कलश यात्रा, शोभा यात्रा एवं भंडारे में 1008 कन्याओं को शामिल किया जा रहा है जिसमें जिले भर की कन्याओं को शामिल किया जाएगा। नर्मदा भक्त परिवार हटा के नगर अध्यक्ष नितिन शर्मा के द्वारा 51 कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया गया। कार्यक्रम में अंकित शर्मा, अभिषेक शर्मा, अंशु शर्मा सहित अनेक युवाओं की उपस्थिति रही।
म.प्र.नेत्र रोग विशेषज्ञों की वार्षिक कॉन्फ्रेंस संपंन
दमोह/रीवा। नेत्रोत्सव 2021 रीवा कॉन्फ्रेंस साइंटिफिक कमिटमेंट वर्चुअल में देश के विभिन्न प्रांतों से नेत्र रोग विशेषज्ञ सम्मलित हुए जिसमें समिति के चेयरमैन ने डॉ.राकेश राय वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ दमोह को ड्राई आई एवं डिजिटल विजन सिंड्रोम में प्रवक्ता के रूप में चयनित किया। जिसके बारे में डॉ.राकेश राय ने होने वाले कारणों तथा उसकी समस्या निदान के बारे में विस्तार से समझाया उन्होंने बताया कि रूम हीटर, एसी व लंबे समय से डिजिटल डिवाइस जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सएप, वीडियो गेम, इत्यादि का अत्यधिक उपयोग करने से, विटामिन-ए की कमी, रेडिएशन थेरेपी केमिकल इंजुरी, ओमेगा 3, फैटी एसिड की कमी से आंखों की नमी कम होती हैं जिससे आंखों में दर्द, चुभन, लालिमा, फोटोफोबिया, सिर दर्द, गर्दन में दर्द एवं कंधों में दर्द की शिकायत आती हैं, प्रतिदिन 3 घंटे से ज्यादा कंप्यूटर का उपयोग भी करना कभी-कभी नुकसानदायक होता है। डॉ.राकेश राय ने सलाह दी कि लगातार वर्क करते समय प्रति 20 मिनट पश्चात 20 सेकंड के लिए 20 फीट की दूरी में देखें एवं कुछ क्षणों के लिए पलक को बार-बार झपके जिससे कि आंखों में नमी बनी रहे एवं आपकी आंखें सुरक्षित रहें एवं माता-पिता को भी बच्चों को मोबाइल, वीडियो गेम इत्यादि का सीमित उपयोग ही करने दे जिससे उनकी आंखें सुरक्षित रहें, हमारी आंखे अनमोल रत्न है जिन्हें सुरक्षित रखें। आंखों की सुरक्षा से संबंधित इस व्याख्यान के लिए डॉ. राकेश राय को डाक्टर्स, परिजनों व मित्रों ने बधाई दी।
0 Comments