Header Ads Widget

खमरिया बिजौरा निवासी कर्नल राजेश सिंह छत्तीसगढ़ में सम्मानित.. भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के बयान की कांग्रेस नेता रतनचंद जैन ने की निंदा.. अग्रवाल समाज ने बड़ी धूमधाम से मनाया अन्नकूट उत्सव.. मप्र शिक्षक संघ ने नवीन शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति लाभ देने मांग की..

कर्नल राजेश सिंह छत्तीसगढ़ में सम्मानित

दमोह। 1971 युद्ध के 50 वर्ष पूर्ण होने पर 16 दिसंबर 20 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय रक्षा स्मारक से 4 स्वर्णिम विजय मसाले देश के कोने कोने तक पहुँचाने और सभी को विषेशकर युथ के हमारे देश और सेना के गौरव पूर्ण शौर्य की याद दिलाने के लिए प्रज्वलित की थी और भेजी थी। 

खमरिया बिजौरा निवासी ठाकुर उमराव सिंह के पुत्र हैं जिन्होने छत्तीसगढ़ जहाँ कर्नल राजेश सिंह ठाकुर आज कल पोस्टेड है, वह पर 1971 के स्वर्णिम विजय मसालों और गाथा को प्रदेश में पहुंचाने विशेष कर यूथ में राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ में इन्हें सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि 1971 के युद्ध मे भारतीय सेना ने पाकिस्तान आर्मी को परास्त कर, जिसमे 93000 पाकिस्तानी सैनिकों ने समर्पण किया था और बांग्लादेश बना था।

भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के बयान की निंदा

दमोह। भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव द्वारा दिए गए बयान के बाद कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रतन चंद जैन ने निंदा की है। पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रतन चंद जैन ने यह बयान सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा किए जा रहे इस तरह की अनर्गल वार्तालाप को सत्ता के मद में चूर होना बताया है।

दरअसल भाजपा नेता मुरलीधर राव ने इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने बोलते हुए अपने जेवो की तरफ इशारा किया है। इसमें कहा गया है कि भाजपा की एक जेब में ब्राह्मण और एक जेब में बनिया रहते हैं। मतलब दोनों ही समुदाय का वोट बैंक भारतीय जनता पार्टी की जेब में है।

इस बयान के बाद कांग्रेस नेताओं के द्वारा निंदा की गई है तथा इसे अनर्गल बयान बताया है। तो वही कांग्रेस नेता रतन चंद जैन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बयान जारी कर इस तरह के बयानों की निंदा करते हुए कहा है कि दोनों ही समुदाय भारतीय संस्कृति की रीढ़ हैए और वह समुदाय किसी की बपौती नहीं है। उन्होंने भाजपा नेता के इस बयान को बचकाना बयान करार दिया है। 

अग्रवाल समाज ने मनाया अन्नकूट उत्सव

दमोह। राधा बहू मंदिर प्रांगण में भगवान का विशेष श्रृंगार व महाआरती की गई श्री कृष्ण राधा जी के भजन कीर्तन अग्रवाल समाज की बहनों द्वारा विशेष प्रस्तुति करके माहौल भक्तिमय बनाया अन्नकूट उत्सव पर प्रतिवर्ष अनुसार समाज के सभी परिवार और वंश ने, मंदिर में बनी हुई रसोई से एक साथ भोजन किया सभी परिवारों के द्वारा लाए गए व्यंजनों से अन्नकूट बनाकर प्रसाद के रूप में बांटा गया।

इस महोत्सव में महिला मिलन समिति के द्वारा सभी कपल को मनोरंजक गेम खिलाया गया जिसमें शंकर लाल, श्रीमती प्रमिला, अंकित, श्रीमती रोशनी, स्वप्नेश, श्रीमती ज्योति, जीवन लाल श्रीमती कुसुम, सुशील श्रीमती कंचन, आशीष श्रीमती रेणुका, शशांक श्रीमती प्राची, गणेश श्रीमती ज्योति, सौरभ श्रीमती खुशी, दुर्गेश श्रीमती पूनम, गणेश श्रीमती रिद्धि, प्रबोध श्रीमती स्नेह लता, सत्यनारायण श्रीमती प्रज्ञा, केसी श्रीमती अनीता ने भाग लिया। सभी कपल ने अपने जीवन के रोचक अनुभव शेयर किए सभी ने एक दूसरे को अन्नकूट उत्सव की शुभकामनाएं दी।

 नवीन शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति लाभ की मांग

दमोह। मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्तों के अंतर्गत अध्यापक संवर्ग की स्कूल शिक्षा विभाग में नियुक्ति होने के उपरांत मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के परिपत्र क्रमांक 1-14/2019/20-1 भोपाल दिनाँक 02.7.2019 में कंडिका 3 में उल्लेख के अनुसार नवीन शिक्षक संवर्ग को 12व 24 वर्ष पूर्ण होने पर प्रथम व द्वितीय क्रमोन्नति प्रदान करने हेतु निर्देशो का उल्लेख किया गया है। उक्त दिशा निर्देशों के फलस्वरूप मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में क्रमोन्नति सूचियां जारी की गई थी, परंतु आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा उक्त क्रमोन्नति के लाभ हेतु सामान्य प्रशासन विभाग की अनुमति को आवश्यक मानते हुए क्रमोन्नति सूचियों को निष्प्रभावी कर दिया गया है। जिससे नवीन शिक्षक संवर्ग के हमारे अनेक शिक्षक साथी क्रमोन्नति के लाभ से वंचित हो रहे है। 

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ प्रांताध्यक्ष श्री लक्षिराम इंग्ले महामंत्री श्री क्षत्रवीर सिंह जी राठौर ने दिनाँक 08.11.2021 को प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन को पत्र लिखकर मांग की है कि आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा उल्लेखित आपकी अनुमति की बाध्यता को पूर्ण करते हुए क्रमोन्नति प्रदान करने कीठ सहमति, स्कूल शिक्षा विभाग को प्रदान करने का कष्ट करें, ताकि शिक्षको को 12 व 24 वर्षीय क्रमोन्नति का लाभ प्राप्त हो सके। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रयासों से शीघ्र ही नवीन शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति के लाभ हेतु सार्थक प्रयास करने पर प्रांतीय पदाधिकारियो का प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन, संभागीय संगठन मंत्री पारस कुमार जैन, जिला संयोजक दमोह प्रमेन्द्र जैन, सह संयोजक प्रदीप अग्रवाल, महेंद्र खरे, आरबी सिंह, एनपी चौबे, मनीष भारद्वाज, शरद तिवारी आदि ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Post a Comment

0 Comments