संक्रांति के दिन कोरोना के 21 नए मरीज मिले..
दमोह। जनवरी के चौदहवें दिन 21 कोरोना के केस सामने आये हैं। इनमें गैसाबाद से 01, फुटेरा वार्ड नं 04 से 01, दमोह से 02, पठानी मुहल्ला से 01, सुरेखा कॉलोनी दमोह से 01, सिविल वार्ड नं 09 दमोह से 01, परसुराम नगर दमोह से 01, सुहेला से 01, विसना खेड़ी से 01, जबेरा से 02, हटा से 02, गौरीशंकर वार्ड हटा से 01, बालाजी वार्ड हटा से 01, ओएनजीसी हटा से 02, विवेकानंद नगर दमोह से 01, सिविल वार्ड नं. 01 से 01, पथरिया से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी।
अहिरवार समाज संघ ने 22वां स्थापना दिवस मनाया
दमोह। अहिरवार समाज संघ भारत के 22वें स्थापना दिवस के अवसर पर दमोह में भी अहिरवार समाज संघ द्वारा शाम को संविधान रचियता बाबा साहब डॉ.भीमराव की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर स्थापना दिवस मनाया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बीडी बावरा ने कहा कि हमें एकजुट होकर समाज में फैली कुरीतियों को मिटाना होगा एवं बाबा साहब के द्वारा बताएं गए मार्ग पर चलकर समाज को एक नया रास्ता दिखाना होगा जिससे समाज का भला हो। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, कृष्णा कुमार राज पार्षद, नारायण प्रसाद शिक्षक जिला महासचिव, नरोत्तमदीन रोहितास कोषाध्यक्ष, धर्मेन्द्र अहिरवार, विक्की रोहित, हेमंत चौधरी शिक्षक रहली, नाथूराम अहिरवार सतपारा, नंदराम, सुधीर शिक्षक, मुकेश कुमार अहिरवार संभागीय महासचिव अजाक्स, महेन्द्र बौद्ध आदि की उपस्थिति रहीं।
हालांकि दीपक के 3 माह के रक्तदान में 6 दिन कम थे लेकिन दादा जी को सच्ची श्रद्धांजलि रक्तदान करने आज बहन श्रीमती सुषमा जैन भोपाल ने भी अपना ओ प्लस ब्लड स्वैच्छिक रक्तदान कर दादा जी को श्रद्धांजलि दी। यह बहन जी का पहला रक्तदान था। अब 3 माह बाद पुनः रक्तदान करूंगा। आज के इस रक्तदान में चाचा निर्मल जैन, छोटे भाई शुभम जैन छोटू एवं ब्लड बैंक स्टाफ की उपस्थिति रही एवं सहयोग रहा
मास्क नही पहनने पर 309 से बसूला गया जुर्माना
दमोह। कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत जिले में रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत बिना मास्क लगाए लोगों पर चालानी कार्यवाही प्रति व्यक्ति 100 रुपये के मान से की जा रही है। इसी क्रम में आज दमोह में 80 व्यक्तियों से 8000, हटा में 37 व्यक्तियों से 3700, पथरिया में 70 व्यक्तियों से 7000, तेंदूखेड़ा में 26 व्यक्तियों से 2600, बटियागढ़ में 27 व्यक्तियों से 2700, पटेरा में 48 व्यक्तियों से 4800 एवं जबेरा में 21 व्यक्तियों से 2100 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। इस प्रकार आज 309 व्यक्तियो पर चलानी कार्यवाही की गई।
0 Comments