एसपी को प्रवर श्रेणी प्रदान किए जाने पर हर्ष
दमोह। भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2009 के अधिकारी और दमोह के वर्तमान एसपी डीआर तेनिवार को उनकी कार्यक्षमता तथा अनुभव को ध्यान में रखकर मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रवर श्रेणी प्रदान की गई है। जिससे सम्पूर्ण पुलिस परिवार सहित जिले वासियों के बीच हर्ष व्याप्त है।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2021 को जारी की गई प्रवर श्रेणी (सिलेक्शन ग्रेड) प्रदान किये जाने के बाद रविवार 2 जनवरी को सागर पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल शर्मा के द्वारा नवीन पदानुसार एसपी श्री तेनिवार को यूनिफार्म में पदचिह्न धारण कराते हुए सम्पूर्ण सागर संभाग के पुलिस परिवार की तरफ से भविष्य के लिए बधाई दी गई।
कदम ने नए वर्ष का स्वागत पौधा रोपकर किया
दमोह। साप्ताहिक पौधारोपण करने वाली सामाजिक संस्था कदम ने आज नए वर्ष का स्वागत पौधा रोपकर किया इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिकरवार पुलिस अधीक्षक संजय सिंह पत्रकार लखन ब्यास पत्रकार मनोज जैन दीपक यादव जीवन लाल सेन पत्रकार अरशद बंटी पठान मंजू सेन आशा नामदेव पत्रकार श्वेता शुक्ला यीशु राजपूत ज्योति सेन राजेश सेन अविनिन्दर कौर नैयर प्रतिभा सेन जादूगर आनंद अवस्थी ज्योतिषाचार्य रमाकांत शर्मा करुणा शर्मा भूपेंद्र अजवानी के जन्मदिन पर पौधा रोपकर कर सभी को शुभकामनाएं दी।
कदम गीत के बाद सम्मान पत्रों का वितरण किया गया कदम संस्था प्रमुख दीपक सेन ने समस्त नगरवासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी और वैष्णो देवी मंदिर में हादसे का शिकार हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की वही मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर नंदा असाटी मंजूषा चौबे माला सिसोदिया डॉ केदार नाथ शर्मा राधेश्याम नेमा प्रभात जैन राहुल टंडन महेश रैकवार रंजीत सैनी दिग्विजय सेन अभिजीत सिंह ईशान राठौर की विशेष उपस्थिति रही
0 Comments