राहुल सिंह ने क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया..
दमोह।
ग्राम पंचायत मुडारी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में कैबिनेट मंत्री
राहुल सिंह अध्यक्ष MPWLC टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर भाजपा के बांदकपुर मंडल अध्यक्ष बृजेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि वीरू नेमा, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री राधेश्याम यादव, बीडीसी सदस्य पप्पू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मुकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्तागण एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।
दमोह
नगर के श्री साईं मंदिर, बेलाताल टापू पर आयोजित गुप्ता समाज के नव वर्ष
मिलन समारोह में कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह अध्यक्ष MPWLC शामिल हुए। इस
अवसर पर कान्यकुब्ज वैश्य भड़भूजा, भूर्जी, भुजवा गुप्ता समाज कल्याण समिति
के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया और नए वर्ष की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के दौरान राहुल सिंह द्वारा प्रतिभा शाली बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम
में जिला प्रभारी पवन कुमार गुप्ता, समाज के प्रदेश अध्यक्ष संदीप गुप्ता,
प्रदेश संयोजिका श्रीमती पूनम गुप्ता, जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, महिला
जिला अध्यक्ष श्रीमती रेनू गुप्ता एवं अन्य समाजसेवियों की उपस्थिति रही।
बुंदेली जलवा महोत्सव में कवि सम्मेलन संपंन
दमोह। बुंदेली जलवा महोत्सव में बुंदेली कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसका प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं डॉ. प्रेमलता नीलम द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। महोत्सव के आयोजक संजय सरवरिया ने उपस्थित कवि कवयित्रियों का स्वागत किया। इस कवि सम्मेलन में कवि कवयित्रियों ने अपनी रचनाएं बुंदेली में प्रस्तुत की तथा उपस्थित जनता को हास्य-व्यंग्य, श्रंगार, ओज तथा समसामयिक रचना सुनाकर खूब तालियां बटोरी।
अयोध्या से आए दुर्गेश पांडे ’दुर्लभ’,
डॉ.रघुनंदन चिले, डॉ.प्रेमलता नीलम, पुष्पा चिले, रमेश तिवारी, बीएम दुबे,
नरेंद्र अरजरिया, कृष्ण कुमार पांडे, गणेश राय, आराधना राय, मनीष रैकवार,
भवानी रैकवार ने अपने काव्य पाठ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि बीएम दुबे ने किया तथा आभार संजय सरवरिया ने
माना।
टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में डेंजर क्लब जीता
दमोह। संभागीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर बुंदेलखंड एनपीके स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वाधान में स्व. नर्मदा प्रसाद करोसिया की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में किया जा रहा हैं। टूर्नामेंट के संरक्षक सिद्धार्थ मलैया युवा समाज सेवी, प्रतियोगिता की अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी हैं।
रविवार को गुरू डेंजर क्लब एवं एसआरटी टीम के मध्य खेला गया। जिसमें एसआरटी टीम ने बल्लेबाजी करते हुए गुरू डेंजर क्लब को 141 रनो का लक्ष्य दिया। जिसमें गुरू डेंजर क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें एजे ने नाबाद 16 रन बनाये और 2 विकेट भी लेने पर मैन ऑफ दा मैच दिया गया।
आज के मैच के अतिथि के रूप में आरबी सिंह, वीरेन्द्र ठाकुर कांग्रेस सेवादल, नंदू रैकवार शासकीय ठेकेदार, गणेश अग्रवाल, जय कुमार सरवरिया, नरेश सागर ने सभी खिलाडियों से परिचय कर दोनो टीमो के बीच पहुंचकर टॉस फैंका गया जिसमें टॉस एसआरटी टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी कर मैच का शुभारंभ कराया। आयोजक कमल करोसिया एवं संयोजक प्रकाश हल्ले लारिया, दीपक लारिया, अखलेश असाटी, देवी सिंह लारिया, मोंटू, सचिव, अंशु, ने सभी दर्शको से अधिक से अधिक संख्या में मैदान में पहुंचकर खिलाडियों का उत्साहबर्धन करने की अपील की हैं।
0 Comments