अखिल ब्राह्मण समाज की बैठक सम्पन्न..
बैठक में आगामी नव कार्यकारिणी की चर्चा हुई। जिसमें श्रीमती प्रीति गौतम सम्भाग महामंत्री ने अपने विचार रखे व जिला अध्यक्ष मीना पाठक ने अध्यक्ष पद पर बिप्र नारी उत्तान करने की शपथ ली।जिसमे श्रीमती प्रतिभा तिवारी, श्रीमती प्रगति मिश्रा, दीप्ति चतुर्वेदी, माया गौतम, शिवकुमारी मिश्र, कुसुम विरथरे, जानकी गर्ग, मीनू मिश्रा, मंजूषा चौबे, आरती पांडे, दुर्गेश मिश्र, आरती चौबे, पदमा तिवारी, लक्ष्मी परासर, मंजू शुक्ल, संगीत, राज लक्ष्मी पराशर ज्योति दुबे, दीपा मिश्रा, गीता तिवारी, आरती पांडे, की उपस्थिति रही आभार निधि दुबे संचालन श्रीमती कमलेश शुक्ला ने किया।
जिले में प्रथम दिन 14302 बच्चों का बैक्सीनेशन
दमोह। जिले में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का बैक्सीनेशन आज से प्रारंभ हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया आज 15 प्लस वाले 14 हजार 302 बच्चों का बैक्सीनेशन किया गया है जिनमें विकासखण्ड दमोह में 2582 पथरिया में 2423 हटा में 2470 बटियागढ़ में 1419 तेन्दूखेड़ा में 872 पटेरा में 285 जबेरा में 285 तथा हिण्डोरिया में 1900 बच्चों का बैक्सीनेश किया गया।
जिला अस्पताल में जल्द सीटी स्कैन मशीन हेतु ज्ञापन
दमोह। रेल संघर्ष समिति एवं दमोह नागरिक अधिकार संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा कलेक्टर महोदय को जिले में कोरोना केसों को लेकर जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन को जल्द स्थापित कराने को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालो में प्रांजल चौहान,लखन राय,अतुल जैन, संतोष रैकवार,प्रशांत जैन आदि अनेक लोग शामिल रहे।
ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना वायरस और ओमीक्रोन तीसरी लहर के खतरे को देखते हुये जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन जल्द स्थापित किये जाने के साथ चिकित्सीय सुविधाओ में बढ़ोतरी की जाए। वही कलेक्टर महोदय को याद दिलाया गया की सीटी स्कैन मशीन के सम्वन्ध में आपके द्वारा 4 दिसम्वर को सरकारी अस्पताल के निरीक्षण के समय 15-16 दिसम्वर तक सीटी सकैन मशीन स्थापित करने की बात कही गई थी।
एड.मीनू चौरसिया बने जिला प्रभारी
दमोह। अखिल भारतीय संयुक्त
अधिवक्ता मंच के प्रदेश महामंत्री एड.तरूण पटैल, प्रदेश सहप्रवक्ता
एड.सुधीर पाण्डे की अनुशंसा पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र कुमार
वलेजा ने दमोह के एड.मीनू पुरूषोत्तम चौरसिया को अधिवक्ता मंच दमोह का जिला
प्रभारी नियुक्त किया हैं। जिसमें मंच में नई ऊर्जा का विकास होगा एवं मंच
के सभी पदाधिकारियों द्वारा एड.मीनू चौरसिया को बधाई एवं शुभकामनायें
प्रेषित की एवं हर्ष व्यक्त किया।
इस अवसर पर मंच के जिला एड.कमल कुशवाहा, उपाध्यक्ष रविकांत ठाकुर, मनोज सोनी महासचिव, महामंत्री बसंत खरे, प्रमेश चौरसिया, चन्द्र मोहन पटैल, वेलू खरे, राजेन्द्र जैन, महेश मिश्रा, कौशलेन्द्र पाण्डे, अनवार खान मंसूरी सचिव, अमित पाण्डे, धीरज शुक्ला कोषाध्यक्ष, हेमंत पाठक सहसंगठन मंत्री, युनुस मकरानी एवं युवा प्रकोष्ठ से जिलाध्यक्ष कपिल सिंह हजारी, गजाधर पटैल, मनोज नागदेव, धर्मेन्द्र सिंह, सूरज अहिरवार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने बधाईयां प्रेषित की।
अजाक्स मिलन समारोह में कम्बल वितरण
दमोह। राजनगर पार्क में अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स का मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित अनिल लारिया संभागीय अध्यक्ष अजाक्स सागर एवं जिला संरक्षक मंडल माननीय प्रताप रोहित, डॉ.बीएल अहिरवार, बीएल रोहित, रेवा चौधरी, वाय.के. कोरी, आर.डी. अहिरवार, मनोहर लाल पथरोल, मुन्नीलाल अहिरवार द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
तत्पश्चात् शीत लहर के चलते शहर की सुविधाओं से वंचित ग्रामीण जरूरतमंदो को कंबल वितरण कर पहले उन्हें विशेष भोज कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित तहसील ब्लॉकों से पधारे अध्यक्ष श्री बालाराम अहिरवार हटा, निर्मल बाल्मीकि हटा, जमना प्रसाद अहिरवार पटेरा, जी.पी. झारिया जबेरा, आशाराम अहिरवार जबेरा, पीएल अहिरवार तेंदूखेड़ा, डॉ.राजेश अहिरवार तेंदूखेड़ा, जी.पी गायकवाड़ पथरिया, नाथूराम अहिरवार बटियागढ़, एच.पी रावत बटियागढ़ व पदाधिकारियों जिसमें अजाक्स महिला प्रकोष्ठ, अजाक्स शिक्षा साहित्य प्रकोष्ठ द्वारा कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं एवं समाज के उत्थान पर विचार रखे गए।
डॉ.मोहन सिंह आदर्श जिला अध्यक्ष अजाक्स द्वारा सर्वप्रथम नये वर्ष 2022 की सभी उपस्थित साथियों को शुभकामनाएं दी गई और उन्होंने बताया बाबा साहब के प्रशस्त मार्ग पर चलते हुए जिला अजाक्स द्वारा 10 दिसम्बर 2021 के दिये गए। ज्ञापन के पश्चात कलेक्टर दमोह ने 17 दिसम्बर 2021 में समस्त विभागों को बैकलॉग भर्ती हेतु रोस्टर सीघ्र तैयार करने व जिला परामर्श दात्री की करने हेतु आदेश जारी किया। 12 दिसंबर 2021 को प्रांत से प्राप्त 11 बिंदुओं पर निर्धारित की जाने वाली तिथियों में तहसील ब्लाक एवं जिला स्तर पर दिए जाने वाले ज्ञापन पर विशेष चर्चा की गई एवं अधिक से अधिक कर्मचारियों को ज्ञापन में सम्मिलित होने की अपील भी मंच के माध्यम से की गई।
अजाक्स ने सावित्री बाई फुले जयंती मनाई
दमोह। जिला
अजाक्स दमोह द्वारा भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले
की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जिला संरक्षक प्रताप रोहित, बीएल रोहित,
मुन्नीलाल अहिरवार, मनोहर पथरोल, महिला प्रकोष्ठ जया ज्योति, क्रांति
अहिरवार, वावित रोहितास, बर्षा रोहितास, पीहू एवं डॉ.मोहन सिंह आदर्श जिला
अध्यक्ष द्वारा बताया गया माता सावित्री बाई फुले भारत की प्रथम वह
शिक्षिका है जिन्होंने भारत की संम्पूर्ण महिलाओं को प्रधानमंत्री से लेकर
कलेक्टर तक बनने का मार्ग प्रशस्त किया अजाक्स इस अवसर पर हर्ष पूर्ण
प्रफुल्लित है।
कार्यक्रम में इंजी.अमित अहिरवार, तुलाराम अहिरवार, प्रीतम अहिरवार, आशाराम अहिरवार, राकेश अहिरवार, कैलाश अहिरवार, तुलाराम अहिरवार, डॉ.सुभाष अहिरवार, प्रमोद अहिरवार, प्रमोद पप्पू अहिरवार, शैलेन्द्र अहिरवार, पवन रोहित, तुलसीराम अहिरवार, रेवाराम अहिरवार, सुंदर अहिरवार, बीएल अहिरवार, आनंद कड़ेरे, संजय बाल्मीकि, पप्पू बाल्मीकि, सुरेंद्र, राजकुमार कछवाहा, दयाराम चक्रवर्ती आदि की उपस्थिति रहीं।
अमृतवाणी कार्यक्रम एवं मंदिर का भूमिपूजन
दमोह।
अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन दमोह के द्वारा ग्राम मंगोलपुर
विकासखण्ड पटेरा में संत शिरोमणि सतगुरू रविदास महाराज की अमृतवाणी एवं
मंदिर का भूमिपूजन किया गया। अमृतवाणी वाचक संत श्री रामदयाल शास्त्री ने
अपनी वाणी में कहा कि हमें सतगुरू रविदास महाराज एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव
अंबेडकर के विचार को मन में उतारना चाहिए जिससे हमारे समाज का भला हो सकें।
सतगुरू रविदास महाराज की विचारधाराओं को अंतिम पंक्ति के लोगों तक
पहुंचाना चाहिए।
मुकेश कुमार अहिरवाल सचिव अखिल भारतीय रविदासिया धर्म
संगठन दमोह ने कहा कि हमें एकता करना मधुमक्कियों से सीखना चाहिए जो किसी
भी समय एकजुट होकर कार्य करती है साथ ही हमें अपने बच्चो को शिक्षा दिलाना
चाहिए। ब्लॉक अध्यक्ष पटेरा रविदास अहिरवार ने कहा कि हमें पराधीनता को
व्यागकर आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर मंगोलपुर, पटेरिया, निवरमुंडा, भरतला,
पटेरा, देवडोगरा, हिण्डोरिया सहित अन्य ग्रामों के लोगों की बड़ी संख्या में
उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम आयोजक परमलाल अहिरवार, मद्दी प्रसाद, कुन्जी लाल,
सुजात खान, इंजी.गोर्वधन राज, सुरेश छावड़ा, लखनलाल, रामेश्वर, राजेश, भोला
प्रसाद, रविकुमार सहित सभी गुरू प्रेमियों मातओं बहनों की उपस्थिति रहीं।
कार्यक्रम के अंत में अच्छा कार्य करने वाले सदस्यों को प्रशंसा पत्र
वितरित किये गयें।
संभागीय क्रिकेट में स्टार इलेविन की 5 रन से जीत
दमोह।एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर आयोजित संभागीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को स्टार इलेविन क्लब ने और डेबिल क्लव को पांच रन से हराकर कांटे के मुकावले में शानदार जीत हासिल की।बुंदेलखंड एनपीके स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वाधान में स्व. नर्मदा प्रसाद करोसिया की स्मृति में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती से प्रारंभ हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में आज के मैच के अतिथि एमएलबी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अर्चना जैन, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, मोंटी रैकवार, संजय गौतम, आरबी सिंह, पारस जैन, शहजाद खान पूर्व पार्षद, वीरेन्द्र ठाकुर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष, राजेन्द्र दुबे, एमएन यादव, सुजीत सिंह आदि रहे।
अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाडियों ग्राउंड पर पहुचकर परिचय प्राप्त करके टॉस किया। जिसमें स्टार इलेबिन टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए। जबाव में डेबिल क्लब की टीम लक्ष्य से 5 रन पीछे रह गई। स्टार इलेबिन जीत में शफीब बाबा ने 50 रनो की पारी खेल कर मैन ऑफ दा मैच प्राप्त किया। मंगलवार को दोपहर 12 बजे से सेमी फायनल मुकाबला खेला जाएगा। मैच अवसर पर आयोजक कमल करोसिया एवं संयोजक प्रकाश हल्ले लारिया, दीपक लारिया, अखलेश असाटी, देवी सिंह लारिया, मोंटू, सचिव, अंशु, ने सभी दर्शको से अधिक से अधिक संख्या में मैदान में पहुंचकर खिलाडियों का उत्साहबर्धन करने की अपील की हैं।
0 Comments