गुरु से मिले ज्ञान को ग्रहण करने से अनंत सुख मिल सकता है~आचार्य श्री।
दमोह। विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ कुण्डलपुर में विराजमान संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने मंगलवार को मंगल प्रवचन देते हुए कहा कि जैसे रोग मिटाने के लिए कटुक (कड़वी) औषधी का सेवन करना लाभकारी है, उसी तरह गुरुओं से हमेशा हमेशा मिलने वाले ज्ञान और जिनवाणी की आराधना करने से जीवन को अनंत सुख की ओर ले जा सकते है।
आयुर्वेद चिकित्सा का सूत्र है की देश काल के अनुसार औषधियो का प्रयोग किया जाता है, खुराक भोजन के रूप में खुरापाती भी हो सकती हैं और खुराक औषधी के रूप में कड़वी होने के बाद भी अमृत होती हैं, जैसे भोजन में राजस्थान में बाजरा खाने से शरीर स्वस्थ रहता है और मट्ठा उपयोगी है पर दक्षिण में नुकसान पहुंचा सकता है और वहां ज्वार और खीचड़ा उपयोगी है। तीर्थंकर और ज्ञानी लोग समझाने की हठ नहीं करते किया करते। जैसे अलग अलग दाल को निकालने के लिए अलग अलग मूंगरा चाहिए पड़ते है, उसी तरह कर्मो के लिए भी मिथ्यात्व, साम्यक्त्व मिथ्यात्व और सम्यक प्राकृति होनी चाहिए। श्रद्धान हुऐ बिना अनंत सुख की प्राप्ति नहीं हो सकती अत मिथ्यात्व को छोड़ो और यथार्थ को स्वीकार करो, बंध तत्व को त्यागो, मीठा मीठा छोड़ो जैसे 56 व्यंजन खाने के बाद पचाने के लिए चरवन (पान) का सेवन हितकारी होता है उसी तरह गुरुओं ने जो ज्ञान दिया उसे स्वीकार करो। हम लोग चाल को ठीक करके माता पिता के द्वारा दी गई सीख का अनुसरण करके धर्म ध्यान करके जीवन को कर्म प्रधान बना सकते है और जैसा कहा जाता है कि गुरु तो गुरु ही रह जाता है और चेला शक्कर हो जाया करते हैं उसे चरितार्थ किया जा सकता है। *आज आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को नवधा भक्तिभावसे पूजन और आहार देने का सौभाग्य ब्रह्मचारिणी रितु दीदी, ब्रा योगिता दीदी, ब्रा ज्योति दीदी और उनके परिजनों को प्राप्त हुआ।
किसान संघ ने CM के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा
दमोह। भारतीय किसान संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। प्रांत मंत्री रमेश यादव ने बताया कि ज्ञापन में धान उपार्जन केन्द्रों पर गुण वत्ता के नाम उपार्जन केन्द्र प्रभारियों के द्वारा खरीदी में किसानों से अवैध रूप से वसूली की जा रही है जिसे अविलंब रोका जाएं। किसानों को धान उपार्जन केन्द्र पर उपज लेकर पहुंचने मैसेज नहीं दिये जा रहे है कम्प्यूटर डाटा एन्ट्री आपरेटर रिश्वत लेकर मैसेज दे रहे है व्यवस्था में सुधार किया जाएं। उपार्जन केन्द्र पर तुलाई का पूरा प्रासंगिक व्यय केन्द्र प्रभारियों द्वारा किसानों से कराया जा रहा है प्रासेगिक व्यय किसानों को उपज खरीद के भुगतान के साथ किसान को किया जाएं। उपज धान तुलाई केन्द्र पर प्रशासन के द्वारा नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों की निगरानी करने के लिये उपस्थित नहीं रहते अधिकारियों की उपस्थिति में खरीदी कराई जायें।
मंडी अधिनियम 4 के अंतर्गत खरीद प्रबंधक द्वारा किसान को प्रमाणित भुगतान पत्रक किसान को दिया जाएं। किसान को धान खरीदी का भुगतान 24 घंटे के अंदर किया जाना सुनिश्चित करें। सेवा सहकारी समितियां की आडिट कराई जायें। रवी फसल की गिरादावरी कार्य शीघ्र पूर्व करवाकर किसान को फसल बुआई प्रमाण पत्र दिये जायें। उद्यानिकी फसल गिरदावरी व अनावारी राजस्व रिकार्ड में दर्ज नहीं होता उद्यानिकी सभी फसलों को रिकार्ड में दर्ज कराया जायें आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया एवं जल्द से जल्द निकारण की मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रांत मंत्री रमेश यादव, हरिशचंद सिंह राजपूत, निजाम सिंह, जालम सिंह आदि की मौजूदगी रहीं।
राजेश पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री मंत्री ट्रांसफार्मर अनुदान योजना लागू किये जाने एवं जले ट्रांसफार्मर को 24 घंटे के अंदर बदलने के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू किए जाने औऱ समर्थन मूल्य के नीचे खरीदी को अपराध की श्रेणी में लिए जाने बावत् तहसील पथरिया में के प्रांगण में धरना प्रदर्शन एवं तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा जाना है जिसमे सभी किसान अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो। इस किसान जन जागरण अभियान में पथरिया तहसील अध्यक्ष राजेश पटेल, दमोह पथरिया नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, राजपूत तहसील मीडिया प्रभारी तीरथ पटेल, विशाल पटेल, वीरेंद्र पटेल उपस्थित रहे।
अभियान के दौरान आमजनमानस और विधार्थियो को निरंतर मास्क, नेलकटर एवं साबुन वितरित किये जा रहे है एवं हेलो किटी मूवी दिखाकर प्रेरित किया जा रहा है आज कम्यूनिटी मोवेलाईजर द्वारा दमोह ब्लॉक के आंगनबाड़ी केन्द्र मारूताल एवं शासकीय मिडिल शाला साथ ही बटियागढ ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक शाला कल्याण पुरा में अच्छी आदत अभियान के अंतर्गत प्रेरित किया गया।
0 Comments