Header Ads Widget

कुंडलपुर में आचार्यश्री के प्रवचन.. रोटरी क्लब के निर्देशन में तेजगढ़ में रक्तदान शिविर.. हसनी हुसैनी सोसाइटी ने किया जरूरतमंद को रक्तदान.. किसान संघ ने CM के नाम ज्ञापन सौंपा.. अच्छी आदत अभियान तहत जागरूक किया.. रोहित क्लव ने क्रिकेट के फाइनल में जगह बनाई..

 गुरु से मिले ज्ञान को ग्रहण करने से अनंत सुख मिल सकता है~आचार्य श्री।                   

दमोह। विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ कुण्डलपुर में विराजमान संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने मंगलवार को मंगल प्रवचन देते हुए कहा कि जैसे रोग मिटाने के लिए कटुक (कड़वी) औषधी का सेवन करना लाभकारी है, उसी तरह गुरुओं से हमेशा हमेशा मिलने वाले ज्ञान और जिनवाणी की आराधना करने से जीवन को अनंत सुख की ओर ले जा सकते है।


आयुर्वेद चिकित्सा का सूत्र है की देश काल के अनुसार औषधियो का प्रयोग किया जाता है, खुराक भोजन के रूप में खुरापाती भी हो सकती हैं और खुराक औषधी के रूप में कड़वी होने के बाद भी अमृत होती हैं, जैसे भोजन में राजस्थान में  बाजरा खाने से शरीर स्वस्थ रहता है और मट्ठा उपयोगी है पर दक्षिण में नुकसान पहुंचा सकता है और वहां ज्वार और खीचड़ा उपयोगी है। तीर्थंकर और ज्ञानी लोग समझाने की हठ नहीं करते किया करते। जैसे अलग अलग दाल को  निकालने के लिए अलग अलग मूंगरा चाहिए पड़ते है, उसी तरह कर्मो के लिए भी मिथ्यात्व, साम्यक्त्व मिथ्यात्व और सम्यक प्राकृति होनी चाहिए। श्रद्धान हुऐ बिना अनंत सुख की प्राप्ति नहीं हो सकती अत मिथ्यात्व को छोड़ो और यथार्थ को स्वीकार करो, बंध तत्व को त्यागो, मीठा मीठा छोड़ो जैसे 56 व्यंजन खाने के बाद पचाने के लिए चरवन (पान) का सेवन हितकारी होता है उसी तरह गुरुओं ने जो ज्ञान दिया उसे स्वीकार करो। हम लोग चाल को ठीक करके माता पिता के द्वारा दी गई सीख का अनुसरण करके धर्म ध्यान करके जीवन को कर्म प्रधान बना सकते है और जैसा कहा जाता है कि गुरु तो गुरु ही रह जाता है और चेला शक्कर हो जाया करते हैं उसे चरितार्थ किया जा सकता है। *आज आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को नवधा भक्तिभावसे पूजन और आहार देने का सौभाग्य ब्रह्मचारिणी रितु दीदी, ब्रा योगिता दीदी, ब्रा ज्योति दीदी और उनके परिजनों को प्राप्त हुआ।


रोटरी क्लब के मार्गदर्शन में तेजगढ़ में हुआ रक्तदान 

दमोह। जिले के तेजगढ़ उपस्वास्थ्य केंद्र में रोटरी क्लब संस्था के मार्गदर्शन में आयोजित रक्तदान शिविर में ग्राम के लोगो ने रक्तदान किया। इस दौरान संस्था से जुड़े लोगों ने रक्तदान करने आये लोगों को रोटरी क्लब परिवार से संजय जैन, किशन लाल घी वाला, राजेन्द्र सेठिया, अभिषेक साहू , डॉ. भूमिका जैन, दीपक सिंघई , सुनील फाटक गवर्नर, राकेश अहिरवार  द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया।

  जिला चिकित्सालय से आई टीम में शामिल डा. माविया सिद्दीकी, डा. अनिता पटेल, डा. सुरेंद्र पटेल, डा. प्रशांत सोनी, रीपेश जामार, निर्देशन में आयोजित रक्तदान शिविर मे स्कूल के 5 दर्जन से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी संस्था से द्वारा किया गया। रक्तदान करने वाले विवेक गौतम शिक्षक ने महत्वपूर्ण जानकारियां दी। जिला चिकित्सालय टीम को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया।

इस आयोजन में मुख्य रूप से संतोष प्रधान BEO , अनूप सिंह लोधी , बारी बाई , गुग्गा खान , हीरा सिंह ठाकुर , डॉ. कालूराम सोनी , ग़ौरी शोऐब पठान , सुनील सींग ठाकुर, शिवानी गौतम (नेहरू युवा केन्द्र), निक्की पंडित,  प्रवीण, आशीष , विक्रम , अमित, रजत, मुकेश, आकाश आदि मौजूद रहे।

हसनी हुसैनी सोसाइटी के युवा ने किया रक्तदान

दमोह। हसनी हुसैनी सोसाइटी द्वारा मंगलवार को जिला अस्पताल में भर्ती जरूरत मंद मरीज को रक्तदान किया गया। हटा के हाजी रब्बी को ए पॉजिटिव खून की आवश्यकता थी। जैसे ही हसनी हुसैनी सोसाइटी दमोह को पता चला तो तुरंत अस्पताल पहुचकर मोनिस भाई ने अपना कीमती ए पॉजिटिव रक्त दिया। 

इस दौरान हसनी हुसैनी सोसाइटी के अध्यक्ष अली ताज सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। हर काम में आगे रहने वाली सोसायटी हसनी हुसैनी सोसायटी को मरीज के परिजनों ने साधुवाद दिया है।

किसान संघ ने CM के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा

दमोह। भारतीय किसान संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। प्रांत मंत्री रमेश यादव ने बताया कि ज्ञापन में धान उपार्जन केन्द्रों पर गुण वत्ता के नाम उपार्जन केन्द्र प्रभारियों के द्वारा खरीदी में किसानों से अवैध रूप से वसूली की जा रही है जिसे अविलंब रोका जाएं। किसानों को धान उपार्जन केन्द्र पर उपज लेकर पहुंचने मैसेज नहीं दिये जा रहे है कम्प्यूटर डाटा एन्ट्री आपरेटर रिश्वत लेकर मैसेज दे रहे है व्यवस्था में सुधार किया जाएं। उपार्जन केन्द्र पर तुलाई का पूरा प्रासंगिक व्यय केन्द्र प्रभारियों द्वारा किसानों से कराया जा रहा है प्रासेगिक व्यय किसानों को उपज खरीद के भुगतान के साथ किसान को किया जाएं। उपज धान तुलाई केन्द्र पर प्रशासन के द्वारा नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों की निगरानी करने के लिये उपस्थित नहीं रहते अधिकारियों की उपस्थिति में खरीदी कराई जायें। 


मंडी अधिनियम 4 के अंतर्गत खरीद प्रबंधक द्वारा किसान को प्रमाणित भुगतान पत्रक किसान को दिया जाएं। किसान को धान खरीदी का भुगतान 24 घंटे के अंदर किया जाना सुनिश्चित करें। सेवा सहकारी समितियां की आडिट कराई जायें। रवी फसल की गिरादावरी कार्य शीघ्र पूर्व करवाकर किसान को फसल बुआई प्रमाण पत्र दिये जायें। उद्यानिकी फसल गिरदावरी व अनावारी राजस्व रिकार्ड में दर्ज नहीं होता उद्यानिकी सभी फसलों को रिकार्ड में दर्ज कराया जायें आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया एवं जल्द से जल्द निकारण की मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रांत मंत्री रमेश यादव, हरिशचंद सिंह राजपूत, निजाम सिंह, जालम सिंह आदि की मौजूदगी रहीं।

 किसान संघ का किसान जन जागरण अभियान..
दमोह। भारतीय किसान संघ तहसील पथरिया जिला दमोह के सदस्यों के द्वारा “किसान जन जागरण अभियान“ चलाया जा रहा है। जिसमें पथरिया तहसील के ग्राम मिर्जापुर में तीरथ पटेल ने किसानों को बताया कि 11 जनवरी 2022 को लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिए जाने फसल बीमा 2019, 20 एवं 21 की बीमा की राशि अति शीघ्र डाले।

 राजेश पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री मंत्री ट्रांसफार्मर अनुदान योजना लागू किये जाने एवं जले ट्रांसफार्मर को 24 घंटे के अंदर बदलने के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू किए जाने औऱ समर्थन मूल्य के नीचे खरीदी को अपराध की श्रेणी में लिए जाने बावत् तहसील पथरिया में के प्रांगण में धरना प्रदर्शन एवं तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा जाना है जिसमे सभी किसान अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो। इस किसान जन जागरण अभियान में पथरिया तहसील अध्यक्ष  राजेश पटेल, दमोह पथरिया नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, राजपूत तहसील मीडिया प्रभारी तीरथ पटेल, विशाल पटेल, वीरेंद्र पटेल उपस्थित रहे।

अच्छी आदत अभियान तहत जागरूक किया..
दमोह। जायका संस्था के सहयोग से स्वैच्छिक संस्था ममता-एचआईएमसी द्वारा अच्छी आदत अभियान के अंतर्गत  पथरिया बटियागढ़ एवं दमोह विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर आम जनमानस विद्यार्थी एवं आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों को निरंतर अच्छी आदतें स्वच्छत व कोरोना वायरस जागरूकता हेतु कम्युनिटी मोबेलाईजर कृष्णा पटैल एवं देवेन्द्र मिश्रा द्वारा चलाया प्रेरित किया जा रहा है। 

अभियान के दौरान आमजनमानस और विधार्थियो को निरंतर मास्क, नेलकटर एवं साबुन वितरित किये जा रहे है एवं हेलो किटी मूवी दिखाकर प्रेरित किया जा रहा है आज कम्यूनिटी मोवेलाईजर द्वारा दमोह ब्लॉक के आंगनबाड़ी केन्द्र मारूताल एवं शासकीय मिडिल शाला साथ ही बटियागढ ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक शाला कल्याण पुरा में अच्छी आदत अभियान के अंतर्गत प्रेरित किया गया।

  कम्यूनिटी मोबेलाईजर कृष्णा पटैल ने बताया कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को रोकने में सबसे कारगर है कि हम बार बार अपने हाथों को बहतर तरीके से धोये मास्क लगाकर रखे और अपने नाखूनों को समय से काटते रहे ममता संस्था द्वारा अच्छी आदत अभियान के अंतर्गत सभी को यह अपील की जा रही है साथी ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बच्चों की रक्षा करने हेतु 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीनेशन का जो कार्य किया जा रहा है इसके लिए भी संस्था द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया जा रहा है यदि हमें अपने जीवन को सुरक्षित करना है तो टीकाकरण जरूर करवाना है।

रोहित क्लव ने क्रिकेट के फाइनल में जगह बनाई

दमोह। एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर चल रही संभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित क्लब ने बाल्मीकि क्लब को हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब्बू तिवारी को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। वही बुधवार को दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला गुरु डेंजर एवं स्टार इलेवन के बीच खेला जाएगा।

मंगलवार को हुए मैच के अतिथि के मिश्रा प्राचार्य जेपीबी स्कूल, शरद मिश्रा, आरबी सिंह, निजाम खान, कपिल सोनी, वीरेंद्र ठाकुर, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, गुड्डू शर्मा, मोनू शर्मा, जमुना चौबे,पत्रकार मनीष सोनी, विजय श्रीवास्तव, बीड़ी शर्मा, शांतनु भारत, विनय असाटी आदि रहे। आयोजक कमल करोसिया, 
संयोजक श्री प्रकाश (हल्ले) लारिया द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प फार्म स्वागत किया गया।



Post a Comment

0 Comments