जिले में 144 के नए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
दमोह। देश के अन्य राज्यों में तथा सीमावर्ती राज्यों में ओमीक्रोन वैरीएंट के पाॅजिटिव केसेज तथा एक्टिव केसेज की संख्या में बढ़ोत्तरी तथा तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत कोविड-19 की रोकथाम के क्रम में राज्य शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये थे, जिसके संबंध में धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत संपूर्ण दमोह जिले की राजस्व सीमा में प्रतिबंधात्मक आदेश 23 दिसम्बर 2021 जारी किया गया था, जो वर्तमान में प्रभावशील है। इसी क्रम में आज कोरोना की रोकथाम हेतु अतिरिक्त नवीन दिशा निर्देश के तहत जिला मजिस्ट्रेट एस. कृष्ण चैतन्य ने पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये जिले की राजस्व सीमा अंतर्गत संशोधित प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।
जिला मजिस्ट्रेट श्री चैतन्य द्वारा जारी निर्देशो में कहा गया है दमोह जिले में सभी प्रकार के मेले जिनमें जनसमूह एकत्रित होता है, प्रतिबंधित रहेंगे। विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों के मिलाकर अधिकतम 250 व्यक्ति की उपस्थित की अनुमति रहेगी, आयोजन के दौरान मास्क, सोशल डिस्टेसिंग, सैनेटाईजर के इस्ते माल का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। अंतिम संस्कार/उठावना में अधिकतम 50 व्यक्तियों को ही अनुमति रहेगी। मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का उपयोग किया जाना बंधनकारी होगा। किन्ही अपरिहार्य कारणों से कहीं कोई विशेष अनुमति जारी करने/किसी भी प्रकार की अनुमति निरस्त करने हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय मजिस्ट्रेट सक्षम होगें।संबंधित अनुविभागीय मजिस्ट्रेट, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत ऐसे व्यक्ति जो मास्क न लगाने वाले तथा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते पाये जाने पर उनके विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही करेंगे या करायेगें। उक्त आदेश का उल्लंघन/चूक करने पर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51-60 के तहत कार्यवाही भी की जावेगी।
रेल पुलिस स्थापना सप्ताह पर जरूरी सामग्री बाटी
दमोह। मप्र रेल पुलिस के 155 वे स्थापना दिवस के मौके पर 1 से जनवरी तक रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा गए। जिसके पांचवे दिन प्लेटफार्म व रेलवे स्टेशन के बाहर रहने वाले असहाय वृद्धजनों भिक्षुको तथा छोटे नाबालिक बच्चों को चाइल्ड लाइन के माध्यम से आवश्यक सामग्री वितरित की गई।
इस दौरान बच्चों को टॉफी वितरित की गई तथा वृद्धजन असहाय लोगों को खाद्यान्न सामग्री आटा चावल दाल के पैकेट वितरित किए गए। तथा चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा बच्चों की काउंसलिंग कराई गई।
समस्त कार्यक्रम जीआरपी चौकी प्रभारी एएसआई मूलचंद प्रधान आरक्षक 271 लव कुमार व स्टाफ आरक्षक 03 मनीष शर्मा आरक्षक 391 रविंद्र मौर्य आरक्षक 574 नवाब सिंह व महिला आरक्षक 325 लक्ष्मी सोमवंशी तथा चाइल्डलाइन टीम के द्वारा संपन्न कराया गया।
नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
दमोह। नेहरू युवा केंद्र के जिला अधिकारी सुधीर सिंह एवं लेखापाल तेजखान के मार्गदर्शन में संपूर्ण जिले में विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दमोह विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन खेल परिसर धनगौर में 4 एवं 5 जनवरी 2022 को संपन्न हुआ।
जिसमे कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता शहीद चंद्रशेखर आजाद युवा मंडल, उपविजेता स्वामी विवेकानंद युवा मंडल रहा। खो-खो प्रतियोगिता में विजेता महारानी लक्ष्मीबाई मंडल, उपविजेता रानी दमयंती मंडल रहा। 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान रश्मि लोधी, द्वितीय स्थान अंजलि कुर्मी, तृतीय सबिता अहिरवार रही।200 मीटर दौड़ में प्रथम यशोदा लोधी, द्वितीय अर्चना लोधी, तृतीय अंजली पाल रही। 400 मीटर दौड़ में प्रथम सौरभ सिंह लोधी, द्वितीय हरि नारायण राठौर एवं तृतीय स्थान गुलशन वेद रहे। विजेता प्रतिभागियों को विभाग द्वारा शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सचिव नरेंद्र पटेल,विद्यालय प्राचार्य बीपी पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा पटेल, अंशुल पचोरया,प्रकाश पटेल रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में शिक्षक राघवेंद्र नेमा,सुनील सैनी,अनिल अहिरवार रहे। संचालन सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा पटैल ने किया। आभार कार्यक्रम प्रभारी शुभम पटैल ने व्यक्त किया।
0 Comments