Header Ads Widget

BJP ने पंजाब सरकार के विरोध में मशाल यात्रा निकाल रोष जताया.. विधायक धर्मेंद्र सिंह ने क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया.. विधायक अजय टंडन ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा.. समाजसेवी विजय मलैया की स्मृति में स्कूल को फर्नीचर दिया.. मुनि श्री समता सागर महाराज के मंगल प्रवचन

पंजाब सरकार के विरोध में मशाल यात्रा निकाल.. 

दमोह। भारतीय जनता युवा मोर्चा दमोह के द्वारा एक विशाल  मशाल यात्रा का आयोजन किया गया  जिसमे भारतीय जनता पार्टी के जिले के अध्यक्ष प्रीतम सिंह की उपस्थिति में युवा मोर्चा द्वारा भाजपा कार्यालय से हृदय स्थल घंटाघर तक मशाल जुलूस निकाला गया  पैदल मार्च करते हुए पंजाब सरकार के विरोध में नारे बाजी की गई।
 इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने षड्यंत्र पूर्वक देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा नहीं होने दी और सुरक्षा में सेंध लगाकर  देश विरोधी कार्य किया है उसके विरोध में आज मशाल जुलूस निकाल कर पंजाब की कांग्रेसी सरकार का विरोध जताया गया है। युवा मोर्चा अध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि यदि पंजाब की कांग्रेसी सरकार यदि देश के प्रधान मंत्री की सुरक्षा देने में असमर्थ है तो भाजपा युवा मोर्चा सक्षम है और वह पंजाब जाने तैयार है।
मोदी जी की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय मंत्र जाप 
महिला मोर्चा द्वारा आयोजित जटाशंकर धाम में जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह  की उपस्थिति में शिव आराधना की गई एवं महामृत्युंजय का जप करके यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दीर्घायु की लिए कामना की गयी 

कार्यक्रम में जिला महामंत्री गोपाल पटेल, जिला उपाध्यक्ष ब्रज भूषण गर्ग, संजय सेन,अमित बजाज, जिला मंत्री वर्षा रैकवार, कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार, सह  प्रभारी महेन्द्र जैन, कार्यालय मंत्री राम लाल उपाध्याय, महिला मोर्चा अध्यक्ष शिखा जैन, किसान मोर्चा जिलाअध्यक्ष एड हरिशचंद पटेल कुसुम खरे विनीता जड़िया, प्रिंस जैन ,अभिषेक सोनी ,कार्तिक शेलार ,ओम विश्वकर्मा, विवेक मोदी रजत जैन, ओजस्वी राय, गौरव चौराहा ,पियूष असाटी, शिवम सेन, आलोक मुखारिया ,शिवम यादव महेंद्र राठौर राकेश लोधी हर्ष पटेल राजुल चौराहा की उपस्थिति रही।

विधायक धर्मेंद्र ने क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया
दमोह। जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सिंग्रामपुर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। पहला मैच बंटी इलेवन जबेरा व तेजगढ़ टीम के बीच हुआ जिसमें तेजगढ़ टीम ने 13 रनों से जीत हासिल की। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि रुपेश सेन जबेरा मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा मुलायम ज़ैन अजय राय गोलू साहू गोलू चोकसे दिनेश राय सहित समस्त भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहीं।

विधायक अजय टंडन ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का  दौरा..
दमोह। विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतो बड़याऊ, अधरोटा, तलागांव इमलिया नायक, लखनाखेड़ी, विसना खेड़ी में सघन दौरा करते हुए विधायक अजय टंडन ने क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुये। इस दरम्यान विसनाखेड़ी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मे उनके दौर के समय मनु मिश्रा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, सतीश जैन, संगठन प्रभारी परम यादव के.पी. पटेल, अमर सींग, अनिल जैन ने खिलाड़ियों द्वारा खेले जा रहे खेल का भी लुफ्त क्रिकेट खेलकर उठाया।

 साथ ही विधायक अजय टंडन ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर जो कि कई राज्यों के साथ मध्यप्रदेश में दस्तक दे चुकी है अतः ग्रामवासी सावधानी बरते और सभी अपने जिन परिवारों में शोक हुये थे उन परिवारों में भी बैठकर शोक सांत्वना व्यक्त की। साथ ही ग्रामवासियों की मांग पर जिन गांवों में भी ट्रांसफार्मर बंद पढे है अथवा पानी पीने की समस्या है उन्हें अविलंब सुलझाने की बात कही। इस अवसर पर हरिशंकर त्रिपाटी, जुगराज सींग, शंकर सींग, पंचम सींग सहित अनेक ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।

 समाजसेवी विजय मलैया की स्मृति में फर्नीचर दिया

दमोहरोटरी क्लब दमोह ग्रेटर द्वारा ग्राम ग्वारी में समाजसेवी विजय मलैया जी की स्मृति में मलैया परिवार दमोह के सौजन्य से शासकीय प्राथमिक शाला में समस्त विद्यार्थियों की सुविधा के लिए स्कूल को 40 नवीन फर्नीचर जिसमें बेंच एवं टेबल प्रदाय किये गए हैं एवं साथ में समस्त शैक्षणिक स्टाफ को टेबल एवं कुर्सी प्रदाय किए गए हैं। इस अवसर पर समाजसेवी सिद्धार्थ मलैया ने स्कूल के उत्थान के लिए हरसंभव मदद करने की बात कही ।

 कार्यक्रम में समाजसेवी एवं रोटेरियन हेमंत मलैया ने रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर के  निरंतर जारी सेवाभावी कार्यों की सराहना की एवं दमोह में रोटरी क्लब के संस्थापक सदस्य विजय मलैया बाबू जी के संस्मरणों को याद करते हुए उनके द्वारा सामाजिक सरोकार के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताया। रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि प्राइवेट स्कूल के बच्चों को जो सुविधाएं उपलब्ध हैं वही सुविधाएं रोटरी क्लब दमोह के शासकीय स्कूलों को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने नशामुक्त समाज का निर्माण करने की अपील की। 
पूर्व क्लब अध्यक्ष अजित जैन ने बच्चों को हाथ धुलाई का महत्त्व एवं इसके सही तरीके की जानकारी दी। इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह के अध्यक्ष संजय जैन अरिहंत,पूर्व अध्यक्ष राकेश अहिरवाल,सदस्य विशाल जैन,गोलू असाटी,राजेंद्र सेठिया, राजेश विश्वकर्मा,स्कूल के प्राचार्य जे0के0जैन, रैकवार सर सहित समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद था।

जैन धर्मशाला में हुआ मंगल प्रवचनों का आयोजन
दमोह।
संसार के परिणमन को नहीं रोका जा सकता परिवर्तनशील इस संसार में सब बदल रहा है किंतु ध्रुव आत्मा नहीं बदलती यह शाश्वत स्वभाव हमारी चेतना का है इस चेतन आत्मा को पहचानना एवं उसे प्राप्त करना अत्यंत दुर्लभ है दुनिया को तो हम पहचानते हैं किंतु स्वयं को नहीं जान पाते सब का एड्रेस तो हमारे पास होता है किंतु स्वयं का एड्रेस हमें नहीं पता होता स्वयं को पहचान लेना सम्यक दर्शन और स्वयं को पा लेना सम्यक चारित्र है जिन दर्शन में निज दर्शन का भान होना चाहिए। 

उपरोक्त उद्गार आचार्य विद्यासागर जी के परम शिष्य मुनि श्री समता सागर जी महाराज ने दमोह नगर के नन्हे मंदिर जैन धर्मशाला में अपने प्रातः कालीन मंगल प्रवचन ओं में व्यक्त किए। इस मौके पर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की मंगल पूजन की गई। द्रव्य सामग्री को सजाकर मंगल पूजन करने का सौभाग्य विभिन्न मंदिरों के महिला मंडलों को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सिलवानी से दमोह नगर तक मुनि श्री की पदयात्रा में सम्मिलित रहे सिलवानी के श्रावकगणों का दमोह जैन पंचायत एवं नन्हे मंदिर कमेटी के द्वारा सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम में दिगंबर जैन पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंघई, कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के मंत्री नेम कुमार सराफ, श्रेयांश लहरी, प्रचार मंत्री सुनील वेजिटेरियन, अनिल मम्मा, राजेश, चक्रेश, लोकेश गंगरा, नेमचंद बजाज, राजेंद्र अटल, श्रेयांश आदि उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments