जिला अस्पताल की प्रत्येक युनिट का निरीक्षण..
दमोह। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश के कई नगरो में दस्तक दे चुकी है ऐसी महामारी को देखते दमोह विधायक अजय टंडन के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ जिला चिकित्सालय के प्रत्येक वार्ड का भ्रमण कर वार्ड की स्थिति का जायजा लिया और अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों की इस महामारी को लेकर क्या तैयारियां हे उन पर विस्तार से बातचीत की।विधायक अजय
टंडन ने सीएमएचओ डॉ.संगीता त्रिवेदी, सीएस डॉ.ममता तिमोरी, डॉ.दिवाकर पटेल
से कहा कि किसी कारण वश बिजली बंद हो जाती है तब क्या व्यवस्था होगी तब
उसे जनरेटर से चालू किया जायेगा किंतु शासन ने उसे अब तक उपलब्ध नहीं कराया
गया प्लांट से करीब 300 मरीजों को एक साथा आक्सीजन दी जा सकती है एवं
सिलेन्डर भी पर्याप्त है। श्री टंडन ने कहा कि वह यह निरीक्षण करने आये है अगर जिले में महामारी आती है तो मरीज का ईलाज बेहतर होना चाहिये अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें बताया कि 15 डॉक्टर एवं 40 वार्ड वाय के पद खाली है इस पर उन्होनें कहा कि वह मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर अवगत करायेगें ताकि शीघ्र ही व्यवस्था हो सकें। सबसे महत्वपूर्ण सीटी स्केन मशीन जो सितंबर माह तक लग जाना थी किंतु मप्र शासन के मंत्रियों एवं प्रशासन के दावे झठे साबित हुए है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा ने
कहा कि प्रबंधन द्वारा बताया जा रहा है कि सीटी स्केन प्राईवेट में की
जायेगी तो उसके चार्जस जबलपुर मेडिकल कॉलेज द्वारा निर्धारित फीस की तरह ही
लिये जायें। साथ ही इमलियाघाट में डाक्टर एवं नर्सिग स्टाफ को शीघ्र ही
पदस्थ किया जाये। इस मौके पर तेजीराम रोहित, सतीश जैन, यशपाल ठाकुर, नितिन
मिश्रा, वीरेन्द्र ठाकुर, अखिल टंडन, राशु चौहान, आशुतोष शर्मा, विक्रम
ठाकुर, मंजीत यादव, अमर सिंह, अजय जाटव, आयुष दुबे, अनिल जैन, आशीष
चर्तुवेदी ने उपस्थित रहकर प्रबंधन द्वारा गई व्यवस्थाओं की स्थिति देखी।
भाजपा ने मौन धरना देकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
दमोह। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 जनवरी को पंजाब दौरे के समय
फिरोजाबाद रैली में जाते हुए कांग्रेस सरकार द्वारा सुरक्षा में जो सेंघ
लगाई गई जिससे देश में आक्रोश व्याप्त है भाजपा द्वारा
देश की प्रभुत्ता एवं संवैधानिक ढांचे को तार-तार करने के विरोध में
कॉन्ग्रेस को सद्बुद्धि प्रदान करने भाजपा कार्यालय में मौन धरना प्रदर्शन
किया गया तदुपरांत भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, कैबिनेट मंत्री
राहुल सिंह के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दमोह कलेक्टर
एस कृष्ण चैतन्य को सौंपा गया।
मौन धरना प्रर्दशन का आरंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं नमन के साथ किया गया।
मौन
धरना एवं ज्ञापन में भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रीतम सिंह लोधी, मध्य
प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स निगम अध्यक्ष राहुल सिंह, हटा विधायक
पी एल तंतुवाय, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के
प्रदेश महामंत्री संजय राय, जिला महामंत्री सतीश तिवारी, गोपाल पटेल,
रामेश्वर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष संजय सेन, बृज भूषण गर्ग, अमित बजाज, जिला
मंत्री संजय यादव, अरविंद उपाध्याय, कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल, कार्यालय
मंत्री रामलाल उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार,
सह
प्रभारी महेंद्र जैन, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भरत यादव, अल्पसंख्यक
मोर्चा जिला अध्यक्ष इंतखाब बेग, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शिखा जैन, जिला
सोशल मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा, आई टी सेल प्रभारी रिंकू गोस्वामी,
दीनदयाल मंडल अध्यक्ष कृष्णा राज, रोशनी वर्मा, सुमन मिश्रा, प्रीति
मिश्रा, डॉली जैन ,प्रिंसी जैन ,अभिषेक राय, मनीष असाटी, दीपेश उपाध्याय,
पवन चंदेल, महेंद्र राठौर, आलोक मुखरैया, राकेश लोधी, राजुल चौराहा,
कार्तिक शैलार, हर्ष पटेल, रचित जैन, गणेश जाटव, सौरव विश्वकर्मा, प्रिंस
जैन, अभिषेक सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों एवं
कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
कमल पुष्प अभियान.. दामोदर नेमा का सम्मान
दमोह। भारतीय जनता पार्टी के कमल पुष्प अभियान के तहत दीनदयाल मंडल द्वारा शुक्रवार को वरिष्ठ भाजपा समर्पित दामोदर प्रसाद नेमा का पुष्पमाला कमल पुष्प भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, महामंत्री गोपाल पटेल, महामंत्री रामेश्वर चौधरी, मंडल अध्यक्ष कृष्णा राज, ब्रज गर्ग, जिला कार्यक्रम प्रभारी इन्द्र कुमार चौराहा, गणेश जाटव मंडल कार्यक्रम प्रभारी, राजेन्द्र चौरसिया, रिंकू गोस्वामी, नर्मदा पटेल, आदित्य सिरोठिया, रामकुमार, रत्नेश सुमन की उपस्थिति रहीं।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, महामंत्री गोपाल पटेल, महामंत्री रामेश्वर चौधरी, मंडल अध्यक्ष कृष्णा राज, ब्रज गर्ग, जिला कार्यक्रम प्रभारी इन्द्र कुमार चौराहा, गणेश जाटव मंडल कार्यक्रम प्रभारी, राजेन्द्र चौरसिया, रिंकू गोस्वामी, नर्मदा पटेल, आदित्य सिरोठिया, रामकुमार, रत्नेश सुमन की उपस्थिति रहीं।
पंचपरमेष्ठी की शरण में जाने वाला ही दार्शनिक~आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज..
दमोह।
सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर में विराजमन संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर
जी महाराज नित्य पूजन, आहार चर्या और मंगल वाणी का सौभाग्य क्षेत्र परिसर
में श्रद्धालूओ को नियमित रूप से मिल रहा है, शुक्रवार को मंगल वाणी में
कहा कि जैन धर्म की विशेषताएं, उदारताएं, परंपराएं, आचार संहिताये है
जिसमें जीवन चर्या का विष्लेषण है, परिणाम अलग वस्तु है और अध्ययन अलग
वस्तु है,
परिणामों को संभालना चाहिए, कषायो को घटाने की ओर दृष्टि होनी
चाहिए, कषायो को घटाने की ओर जिसकी दृष्टि होती है वह धन्यवाद का पात्र तो
नहीं पर स्वागत के योग्य होता है, कषायो को क्षीण करना है तो अपने चारित्र,
विशुद्धि को अपनाते हुए किसी भी काल में मोक्ष प्राप्त किया जा सकता है।
स्वाध्याय, नमोकार महामंत्र का जाप, स्मरण करते रहने से असंख्यात गुणों के
कर्मो की निर्जरा होती है, हमे जीवन में पंच परमेष्ठी की आराधना करने का
सौभाग्य मिला यह हमारा अहो भाग्य है क्योंकि दार्शनिक वह है जो पंच
परमेष्ठी की शरण में जाता है। परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज
को नवधा भक्ति भाव से पड़गाहन और आहार देने का सौभाग्य ब्रह्मचारिणी विनीता
दीदी, श्रीमति सुधा जैन, जित्तू जैन, दीपक जैन, मिंटुल जैन, आयुष, ओजश
बंडा निवासी परिवार जनों को प्राप्त हुआ।
0 Comments