आम चौपरा में जारी घटिया कार्यो को लेकर ज्ञापन
दमोह। ग्राम पंचायत आम-चौपरा के रहवासियों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपना आक्रोश व्यक्त कर जल निगम विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर भाव्या त्रिपाठी के लिए सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा के पूर्व जिला रमन खत्री ने कहां हैं कि मैंने समूचे क्षेत्र में जाकर देखा है कि जहां जहां पर जल निगम के द्वारा पाईप लाईन बिछाने का कर चल रहा है। वहां वहां घटिया काम किया जा रहा है। भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष पंडित मनीष तिवारी ने कहां हैं कि जल निगम के द्वारा आम चौपरा में करोड़ों रूपए की लागत से बनी सड़को को खौदकर जिस तरहा पाइप लाइन डालकर करोड़ों की सड़कों का सत्यानाश किया गया। जिसका खामियाजा आम चौपरा के लोग भुगत रहे हैं। लोगों का चलना दूभर हो गया है। आते दिन लोग गढ्डों में गिर रहे जिससे शरीर को नुक्सान हो रहा है। जल निगम के अधिकारियों ने यदि काम नहीं किया तो 15 दिन में उग्र आंदोलन क्षेत्र वासियों के द्वारा किया जाएगा।
आम-चौपरा के सरपंच जयपाल यादव ने कहां हैं कि जल निगम के अधिकारियों के द्वारा चाहे पाइप लाइन हो या सड़क निर्माण का कार्य हो सभी कार्य में जमकर लापरवाही की है। बार बार कहने के बाद भी क्षेत्र के विकास के लिए उनके कानों में जूं भी नही गूंज रही है। यदि जल निगम के अधिकारियों का ऐसा ही अड़ियल रवैया रहा तो हम लोग शांत नहीं बैठेंगे सड़कों पर आकर जमकर आंदोलन करेंगे जिसकी जबावदारी जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन का बाचन आम चौपरा के वरिष्ठ परसू चौबे ने किया।
नागरिक अधिकार संघर्ष समिति ने ज्ञापन सौंपा..
दमोह। जिले में तेजी से बढ़ रहे,कोरोना के मरीजो की संख्या एवं कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखकर ट्रेन के जरिए बाहर से आने वाले यात्रियों की जात सैंपल इन रेलवे स्टेशन पर ही कराए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर नागरिक अधिकार संघर्ष समिति द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्यवाही की मांग की गई है।
मंगलवार जनसुनवाई के दौरान समिति द्वारा जिले बढ़ रहे बच्चों के केसों को गम्भीरता से लेते हुये सभी स्कूलों को बंद करने, जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन उपलब्धता एवं एंबुलेंस के रेट निर्धारित करने को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान प्रांजल चौहान, लखन राय, अतुल जैन, संतोष रैकवार, राकेश चौकसे, हिम्मत सिंह, खिलान सिंह, जुझार सिंह, जिरोंजी लाल आदिवासी, बिरजू अहिरवाल, सक्खू आठया, मुलायम सिंह आदि उपस्थित रहे।
किसान संघ ने 7 तहसीलों में प्रदर्शन कर ज्ञापन
दमोह। जिले की सातों तहसीलों में एवं देशव्यापी तहसीलों में धरना प्रदर्शन कर लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिल जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ द्वारा प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को ज्ञापन सौंपे गए। प्रांत प्रचार प्रमुख राममिलन पटेल ने बताया कि सरकार जो समर्थन मूल्य की गणना करती है उसमें बहुत खामियां हैं।
किसान के लिये इस गणना में अंकुशल मजदूर की मजदूरी जोड़ी जाती है जबकि खेती का पूरा प्रबंधन करता है लेकिन जो सबसे महत्वपूर्ण है वह यह है कि उक्त सूत्रो में किसान को अकुशल श्रमिक की दर से भुगतान का प्रावधान है जबकि किसान को करोड़ों रूपये़ की जमीन कुआं या ट्यूबल, विधुत कनेक्शन ट्रैक्टर और उसके सारे साजो सामान सोलर कनेक्शन ड्रीप व्यवस्था, पाईपलाईने खेतों को मजबूत तारबंदी इन सभी की संपूर्ण व्यवस्था अथवा एक उद्योगपति की भांति निवेश करना ऋण उधार लेना सभी प्रकार के आदानो का जुगाड़।
मौसम का ध्यान रखते हुए खाद बीज देने का कौशल यथोचित समय पर सिंचाई निराई दवाई आदि करना और पकने पर कटाई, भण्ररण या मंडी ले जाना। इन सभी के नियोजन की समझदारी पूर्वक रात दिन चिंता करके लगने वाले परिवारजनों की अकुशल मजदूर से कैसे तुलना की जा सकती है। जो व्यक्ति घड़ी देखकर 9 बजे आता है 5 बजे काम बंद कर देता है जिसकी कोई जिम्मेदारी नहीं होती और कोई निपुतना की जरूरत नहीं होती। इतना ही नहीं किसानों को हानि या लाभ होना ये भी नहीं कहा जा सकता। ज्ञापन में प्रदेश संभाग जिला तहसील ग्राम समितियों के कार्यकर्ताओं और किसानों की उपस्थिति रही।
भगवती मानव कल्याण संगठन ने सौंपा ज्ञापन
दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन कार्यकर्ताओं ने एसपी एवं कलेक्टर को थाना मगरोन मे पदस्थ सहायक उप.निरीक्षक मलखान सिंह द्वारा ग्राम मंगोला के सोने सींग,भल्लू सींग के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किये जाने के संबंध में ज्ञापन दिया है। तिलक सींग पिता चंदन सिंह लोधी निवासी मंगोला थाना मंगरोन निवासी भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा विगत वर्षों से अवैध शराब पकड़वाई जाती है। इसी क्रम में थाना मगरोन क्षेत्र मे भी अवैध शराब पकड़वाई जाती है। उसकी रिपोर्ट की नकल हम लोगो के द्वारा मांगी जाती है तो थाना मगरोन के सहा.उ.नि. मलखान सींग द्वारा नहीं दी जाती है उल्टा गालियां दी जाती है।
10 जनवरी को सहा.उ.नि. मलखान सींग ने मंगोला जाकर माँ के सामने गालियां देंने और झूूूठे केस मे फंसाने की धमकी दी गई। कंतो बाई लोधी हनुमत सिंह लोधी को थाना बुलाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। पूर्व में कंतो बाई के पति हल्ले सींग उर्फ मोटू लोधी के खिलाफ सोने सींग लोधी ने थाना मगरोन में मुकदमा दर्ज कराया था। उसी बात को लेकर पुनः मलखान सींग की मिलीभगत से मेरे खिलाफ कंतो बाई ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। हस्ती महोदय से जॉच कर सहा.उ.नि. मलखान सींग के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर ज्ञापन सौंपा
दमोह। ग्राम जमुनिया में राशन अनाज ठीक ढंग से नहीं देने पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया कि गॉव में एक ही राशन दुकान है जिसके माध्यम से समस्त व्यक्तियों को राशन मिलता है। परन्तु राशन में अनेक व्यक्तियों द्वारा हमें आपना राशन नहीं मिल पा रहा हैं।
दमोह। ग्राम जमुनिया में राशन अनाज ठीक ढंग से नहीं देने पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया कि गॉव में एक ही राशन दुकान है जिसके माध्यम से समस्त व्यक्तियों को राशन मिलता है। परन्तु राशन में अनेक व्यक्तियों द्वारा हमें आपना राशन नहीं मिल पा रहा हैं।
राशन कार्डधारी जब राशन दुकान पर जाते है तो उनके स्वयं का राशन नहीं मिल पा रहा दुकानदार का कहना है कि किसी एक व्यक्ति को में अपनी राशन दुकान नहीं खोलूगा। आप समस्त व्यक्ति मिलकर आये तभी राशन दुकान खुलेगी नहीं राशन दुकान खोल पांऊगा। इसी प्रकार ग्राहकों से उल्टी बात बोलकर न ही नमक परन्तु तुलाई में भी घाटा देकर व्यक्तियों को नुकसान पहुचाता है।
इस प्रकार से हम समस्त ग्रांमवासी परेशानी का सामना कर रहे हैं। ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि गाव की राशन की जॉच कर अन्य व्यक्ति को दुकान का संचालक बनाने की कृपा करें। ज्ञापन सौंपने वालों में राधेश्याम यादव, बीरन यादव, घंशु यादव, साहब अहिरवार, कोमल अहिरवाल, नर्मदा आठ्या, सुकको गौंड, कपूरी गौंड, जानकी रानी गौंड, पानबाई गौंड, फुल्ली गौंड, रामदयाल गौड़, भगवंती गौंड, कालू लोधी, शिवम पांडे, संतोष यादव, चरण अहिरवाल, गन्नू अहिरवाल, राहुल रैकवार, कमोद रैकवार आदि की उपस्थिति रहीं।
0 Comments