दमोह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं स्वामी विवेकानंद सेवा समिति द्वारा विवेकानंद चौराहे पर स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व तिलकवंदन किया गया व छात्राओं के द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई। नगर मंत्री राहुल कुमार ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की 159वीं जयंती पर शहर के विवेकानंद चौराहे पर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं तिलकबन्दन कर कार्यकर्ताओं ने जयकारे लगाए। विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने स्वामीजी के पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के कृतित्व और व्यक्तित्व को याद किया गया। उनके विचारों पर चलने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया।
जिला एसएफ़डी सयोंजक नीलेश राठौर ने कहा कि स्वामीजी का जीवन अनुकरणीय है] युवाओं को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने समाजसेवा का संदेश दिया है। राष्ट्रप्रेम को परिभाषित किया है। संपूर्ण मानवता के लिए एक प्रेरणा विशेष रूप से युवाओं के लिए उन्होंने भारत की आध्यात्मिक विरासत को पुनर्जीवित किया और इसे वैश्विक क्षेत्र में केंद्र स्तर पर लाएं। उनकी शिक्षाएं हम सभी को प्रेरित करती रहती हैं। स्वामी विवेकानंद जी के विचार बहुत प्रेरणादायक हैं। क्योंकि इन्हें अपनाकर युवा अपना ही नहीं समाज का भी विकास करने में कामयाब हो सकते हैं। उनके अपने ज्ञान और संस्कारों से भारत का नाम विदेश में भी रोशन किया। आज भी उनका व्यक्तित्व विश्व पटल पर चमचमा रहा है।
विवेकानंद समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र परिहार ने कहा युवाओं के पथ प्रदर्शक, महान विचारक व दार्शनिक, भारत की सांस्कृतिक अवधारणा का सारे विश्व में डंका बजाने वाले योगी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती हम सभी युवाओं ने “राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में मनाई गई। जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित महाकौशल प्रांत के प्रांत सहमंत्री एवं जिला संगठन मंत्री आदित्य बरमैया, राजकुमार, कमलेश भारद्वाज, ललित,पालीवाल, कुलदीप जैन, शिवम नामदेव, अमित ठाकुर, नमन सेंडल्या, सौरभ ठाकुर, नितिन राजपूत, राहुल पटैल, गुड्डा पटैल एवं छात्राओं सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद एवं स्वामी विवेकानंद समिति के सदस्यों की उपस्थिति रही।
दमोह के उस्ताद सम्मान से नवाज़ी गईं प्रतिभाएं..
दमोह की विख्यात और सर्वमान्य हस्ती, बहुमुखी प्रतिभा के धनी इकरार उस्ताद की स्मृति में छटवाँ सम्मान समारोह मानस भवन दमोह में आयोजित हुआ। कार्यक्रम अध्यक्ष जयंत मलैया, मुख्य अतिथि विधायक अजय टंडन व विशिष्ट अतिथि सहायक संचालक आर०एस० राजपूत रहे तथा हिंन्दू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई समाज से सामाजिक समरसता के प्रतीक पं नीलमणी दीक्षित, आज़म खान, मुख्य ग्रंथी जसपाल सिंह दलजीत और निरंजन चटर्जी टोनी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का रगुभारंभ एक छोटी सी बच्ची आयशा ख़ानम ने ख़ूबसूरत आवाज़ में नात शरीफ़ से किया। तत्पशचात मंचासीन अतिथियों का स्वागत व शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। महेंद्र दुबे ने इकरार उस्ताद का परिचय प्रस्तुत किया। इस वर्ष शिक्षा क्षेत्र से माडल स्कूल प्रभारी प्राचार्य श्रीमती निशा असाटी, क्रीड़ा क्षेत्र से आर०आर० खुशाल, हिन्दी साहित्य से श्रीनिवास द्विवेदी नीरव, उर्दू अदब से डॉ० रफ़ीक़ आलम को उल्लेखनीय सेवाओं के लिये ष्दमोह के उस्तादष् सम्मान से सम्मानित किया। एवं शहबाज़ अली को विशिष्ट खेल सम्मान से नवाज़ा गया।
इकरार उस्ताद की परपोती अल ज़िया ने अंग्रेज़ी में उस्ताद के जीवन पर स्पीच दी। मुख्य अतिथि अजय टंडन ने इक़रार उस्ताद के जीवन के उल्लेखनीय संस्मरणों को प्रस्तुत करते हुए उनके जीवन को प्रेरणा स्त्रोत बताया एवं उनकी याद में नेशनल हाकी टूर्नामेंट में विजेता , उप विजेता ट्राफ़ी वितरित की जाएगी। कार्यक्रम अध्यक्ष जयंत मलैया ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए दमोह के उस्ताद सम्मान से सम्मानित होने वाली समस्त प्रतिभाओं को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ० आलोक सोनवलकर ने किया एवं राजीव अयाची ने आभार व्यक्त किया। समारोह समिति के अनवार उस्ताद, शिरीश शेंडये, डी० पी० मिश्रा, पंकज हर्ष श्रीवास्तव, राजीव अयाची, डॉ० नाज़िर ख़ान, ज़िया उस्ताद, परवेज़ खान ने सभी का आभार मानते हुए बधाई प्रेषित की।
दमोह। ग्राम पंचायत आम चौपरा में मोबाइल टावर लगाए जाने के विरोध में लामबंद हुए नागरिकों ने कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन डिप्ी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी को सौंपते हुए टावर लगाने की परमीशन निरस्त करने की मांग की है।
ज्ञापन में पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनीषा पवन तिवारी ने बताया ग्राम पंचायत आम चौपरा जनपद पंचायत दमोह हीरो एजेंसी एवं टीवीएस एजेंसी के मध्य पंकज राय के प्लाट में अन्य कंपनी द्वारा मोबाइल टावर लगाया जा रहा है जिसमें समस्त मोहल्ले वासियों को अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ेगा अतः मोहल्ले वासियों की मांग के अनुसार मोबाइल के टावर लगाने हेतु रोक लगाने के लिए कलेक्टर महोदय को अवगत कराया। आज वही शिवेंद्र तिवारी ने बताया की हमारे मोहल्ले में पंकज राय के प्लाट में मोबाइल टावर लगाया जाना है जिसमें टावर लगाने की सभी तैयारी पूरी हो गई है हमारे घर के पड़ोस में मोहल्ले में टावर लगाने जाने से अनेक बीमारियां से ग्रसित हो जाएंगे इसीलिए उक्त टावर लगाए जाने पर रोक लगाने की कृपा करें।
जयपाल यादव ने बताया की अन्य कंपनी के टावर को ना लगाए जाने की अनुमति प्रदान करें एवं ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा मौखिक रूप से टावर लगाने के लिए मना किया गया है हमारे सभी मोहल्ले वासियों की मांग है कि अन्य कंपनी के द्वारा टावर नहीं लगाए जावे अन्यथा मोहल्ले वासी अग्रिम कार्यवाही करने मजबूर हो जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में सीमा यादव विमला गौतम सूरज भाई ठाकुर मीना बाई ठाकुर, मनीषा तिवारी कंचन खरे भारतीय विश्वकर्मा रेखा ठाकुर अर्चना विश्वकर्मा कुंती बाई यादव समस्त ग्रामवासी महिलाएं युवा उपस्थित हुए
महावीर ने संपूर्ण वातावरण को अहिंसामय बनाया- मुनि श्री समता सागर जी महाराज
दमोह। जब
चारों ओर हिंसा का वातावरण था, निर्दोष पशुओं को धर्म के नाम पर जलाया
जाता था, कर्मकांड का जोर था, महावीर ने आगे बढ़कर बहुत बड़ी क्रांति की अपने
पुरुषार्थ से संपूर्ण वातावरण को अहिंसामय बनाया। राजमहलों में बड़े पले
सुकुमार महावीर जब योवन की दहलीज पर पहुंचे तो उन्होंने वैराग्य को अंगीकार
कर लियाक्योंकि उन्हें जन्म जरा और मृत्यु का निदान महलों में दिखाई नहीं
दिया। इन महा दुखों का निवारण धर्म की शरण में ही है ऐसा जानकर उन्होंने
मुनि धर्म को अंगीकार कर लियाऔर सारे संसार के महा मोह रूपी रोग के निवारण
हेतु धर्म का उपदेश दिया।
उपरोक्त उदगार मुनि श्री समता सागर जी महाराज ने दिगंबर जैन धर्मशाला में महावीर अष्टक पर चल रहे अपने प्रातः कालीन प्रवचन में अभिव्यक्त किए। मुनि श्री ने अपने प्रवचनों में आगे कहा कि मनुष्य जरा में राजी और जरा में नाराजगी व्यक्त करता है छड भर में आग बबूला हो जाता है और अगले ही पल पानी का बबूला बन जाता है मनुष्य के स्वभाव में स्थिरता नहीं रहती वह स्वार्थ और सौदेबाजी के अलावा संसार में क्या करता है मनुष्य अपना पेट न्याय और नीति से भर सकता है पशु-पक्षी भी ऐसा कर लेते हैं किंतु पेटी तो अन्याय और अनीति से ही भरी जा सकती है पेट की व्यवस्था के साथ पेटी की साइज भी निश्चित करनी चाहिए संतोष के परिणामों से इसे सीमित रखा जा सकता तभी मनुष्य के जीवन में सुख शांति संभव है।
13 जनवरी को पर प्रातः काल 8ः45 बजे से दिगंबर जैन धर्मशाला में मुनि श्री समता सागर जी महाराज के साथ एलक श्री निश्चय सागर जी एवं एलक श्री सिद्धार्थ सागर जी महाराज के सामूहिक रूप से विशेष प्रवचन संपन्न होंगे यह जानकारी देते हुए प्रचार मंत्री सुनील वेजिटेरियन ने बताया कि कड़ाके की शीत ऋतु होने के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण प्रवचन श्रवण करने हेतु जैन धर्मशाला आ रहे हैं। इस अवसर पर नन्हे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गिरीश अहिंसा, चक्रेश सराफ कुंडलपुर कमेटी के मंत्री श्रेयांश लहरी, प्रचार मंत्री सुनील वेजीटेरियन, रिंकू सिंघई, नेमचंद बजाज, राजेंद्र अटल, अखिलेश पंडित जी, लोकेश गांगरा, पवन चश्मा आदि की उपस्थित रहीं।
0 Comments