Header Ads Widget

कुण्डलपुर महामहोत्सव के दौरान उमड रहा भक्ती का सैलाव.. 24 फरवरी तक यातायात व्यवस्था निर्धारित, उल्लंघन पर 188 की कार्यवाही.. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला 19 को कुण्डलपुर आयेंगे.. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल करेंगे रात्रि विश्राम..

 कुण्डलपुर के लिए यातायात व्यवस्था निर्धारित..

कुंडलपर में बड़े बाबा मंदिर निर्माण अवसर पर छोटे बाबा के विशाल संघ के सानिध्य में चल रहे पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महा महोत्सव में देश विदेश से भक्तों के पहुचने का सिलसिला जारी है। महोत्सव के दूसरे दिन भी भक्तों की जमकर भीड़ उमड़ने से अयोध्या नगरी का विशाल पांडाल छोटा पड़ता नजर आया वहीं कुंडलपुर मार्ग पर देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के आवागमन के दौरान संभावित हादसों को रोकने के लिए एसपी के प्रतिवेदन को पर्याप्त आधार मानते हुये जिला मजिस्टेªट ने धारा 188 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। 

कुण्डलपुर में 16 फरवरी से पंचकल्याणक महामहोत्सव आयोजन प्रारंभ होने उपरांत देश भर से अत्यधिक संख्या में जैन श्रद्धालुओं के कुण्डलपुर आने की संभावना होने से समन्ना, पटेरा, कुण्डलपुर मार्ग से महामहोत्सव के दौरान सुचारू रूप से श्रद्धालुओं के वाहनों के आवागमन एवं संभावित दुर्घटनाओं के नियंत्रण हेतु दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत् कार्यवाही करने के लिये एसपी के प्रतिवेदन को पर्याप्त आधार मानते हुये जिला मजिस्ट्रेट एस कृष्ण चैतन्य ने आज 17 फरवरी 2022 की सायं 5 बजे से मार्गों की यातायात व्यवस्था आगामी 24 फरवरी 2022 की सुबह 10 बजे तक के लिये निर्धारित की है। आदेश का उल्लंघन चूक करने पर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जावेगी।

चार पहिया वाहन यहां पर प्रतिबंधित रहेंगे.. जारी आदेशानुसार दमोह जिला क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से श्रद्धालुओं के वाहनों के आवागमन एवं संभावित दुर्घटनाओं को नियंत्रण किये जाने के उददेश्य से प्रतिबंधित मार्ग  से समस्त चार पहियाए सामान्य यात्री बसें भारी वाहन ट्रक, ट्रेक्टर आदि का प्रवेश समन्ना तिराहा से हिण्डोरिया, देवडोंगरा, पटेरा होते हुये कुण्डलपुर मार्ग, हटा न्यायालय तिराहा से राजाबंदी पटेरा होते हुये कुण्डलपुर मार्ग तथा कुम्हारी तिराहा से कोटा तिराहा होते हुये कुण्डलपुर मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।

दो पहिया वाहन यहां पर प्रतिबंधित रहेंगे..इसी प्रकार समस्त दो पहिया वाहनों का प्रवेश पटेरा से कुण्डलपुर मार्ग एवं कुम्हारी से कुण्डलपुर मार्ग पर प्रतिबंध रहेगा वैकल्पिक मार्ग..समस्त सामान्य वाहन हटा, सागर, छतरपुर से आने वाले वाहन दमोह बांदकपुर कुम्हारी मार्ग का उपयोग कर सकेंगे तथा पटेरा से आने वाले वाहन हिण्डोरिया बांदकपुर समन्ना वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर आ जा सकेंगे।

श्रद्धालुओं द्वारा कुण्डलपुर प‍हुंचने के लिये वैकल्पिक मार्ग पटेरा.कुण्डलपुर मार्ग पर वाहनों की अधिकता को देखते हुये तत्कालीन परिस्थितिनुसार दमोह.समन्ना से बांदकपुर कुम्हारी तिराहा कोटा तिराहा होते हुये कुण्डलपुर पहुंच सकेगे। हटा से दमोह समन्ना से कुम्हारी या हिण्डोरिया पटेरा होते हुये कुण्डलपुर पहुंच सकेगें।जिला मजिस्ट्रेट श्री चैतन्य ने निर्देशित किया है प्रतिबंधित मार्ग को तत्कालीन परिस्थिति अनुसार वन.वे या अन्य परिवर्तन वाहनों की संख्या को देखते हुये किया जा सकेगा। प्रतिबंध मार्ग पर कुण्डलपुर जाने एवं वापिस आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को ही प्रवेश दिया जायेगा।

आपातकालीन वाहनों को प्रतिबंध से छूट.. इस अवधि में आपातकालीन वाहनों को प्रतिबंध से छूट रहेगी। यह आदेश दमोह जिला सीमा क्षेत्रांतर्गत तत्काल प्रभाव से प्रभावशील किया जाना आवश्यक है। अतः इसकी सूचना की तामील सम्यक समय में करने की गुंजाईश नहीं है यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया जा रहा है। संबंधित थाना प्रभारी इस आदेश की तामीली दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 134 ;2द्ध में उल्लेखित रीति अनुसार स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों में उद्घोषणा प्रकाशित कर तथा ऐसे सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा कर प्रकाशित करावेंगेंए जो आम जनता को इत्तिला पहुचाने के लिये सर्वाधिक उपयुक्त है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज कुंडलपुर आयेंगे

दमोह। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष श्री कमलनाथ आज 18 फरवरी 2022 को भोपाल से दमोह आयेंगे। आप भोपाल स्टेट हेंगर से प्रातः 09.45 बजे रवाना होंगे एवं प्रातः 10.30 बजे पटेरा हेलीपेड से कुण्डलपुर पहुँचेंगे।  तत्पश्चात प्रात 10.45 बजे कुण्डलपुर में आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के दर्शन करेंगे। आप दोपहर 12 बजे पटेरा हेलीपेड कुण्डलपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे। 

केंद्रीय मंत्री पटेल कुंडलपुर में रात्रि विश्राम करेंगे

केंद्रीय मंत्री औंर दमोह सांसद 18 फरवरी की रात कुंडलुपर पहुचने के बाद यही पर रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान बड़े बाबा एवं छोटे बाबा के दर्शन करके आर्शीवाद प्राप्त करेंगे।

लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला 19 को कुण्डलपुर 

दमोह। लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला 19 फरवरी को कुण्डलपुर आयेंगे। आप प्रातः 10.30 बजे जबलपुर से हैलीकाप्टर द्वारा रवाना होंगे तथा प्रातः 11 बजे कुण्डलपुर हेलीपेड पहुंचेंगे तथा कुण्डलपुर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।  आप इसी दिन हैलीकाप्टर द्वारा दोपहर 1ः15 बजे कुण्डलपुर से भोपाल के लिये रवाना होंगे।

Post a Comment

0 Comments