Header Ads Widget

जिला स्तरीय रोजगार मेला कार्यक्रम में 3902 हितग्राहियों को 2439.29 लाख की वित्तीय सहायता.. आशा सुपरवाइजर को कौशल आधारित प्रशिक्षण.. गर्ल्स कॉलेज में गूगल मीट से ऑनलाइन प्रशिक्षण.. फरवरी के 25 वे दिन 26 कोरोना केस सामने आये

जिला स्तरीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन ..

दमोह। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश व्यापी रोजगार दिवस पर कार्यक्रम अंतर्गत शहडोल जिले में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ बर्चुअल रूप से किया। इस अवसर पर दमोह में भी जिला स्तरीय रोजगार मेला पॉलिटेक्निक कॉलेज में देखा व सुना गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दमोह के हितग्राही संचित सेठ से भी बात की। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष डॉ आलोक अहिरवार, उपाध्यक्ष मनीषा पवन तिवारी, कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव सहित अधिकारीगण और हितग्राही मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान दमोह अतिथियों द्वारा 3902 हितग्राहियों को 2439.29 लाख की वित्तीय सहायता जारी की गई और प्रतीकात्मक रूप से वितरण किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 26 हितग्राहियों को 240.75 लाख, ग्रामीण आजीविका मिशन से बैंक लिंकेज 546 समूहों को 1468 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता के तहत 1085 हितग्राहियों को 108.50 लाख, स्त्री शक्ति योजना के तहत 01 हितग्राही को 5 लाख, एसएचजी ऋण योजना के तहत 4 हितग्राहियों को 10.59 लाख,


शहरी आजीविका मिशन से स्वरोजगार के 22 हितग्राहियों को 34.50 लाख पीएम स्वनिधि के तहत 65 हितग्राहियों को 13 लाख, बैंक द्वारा मुद्रा लोन के तहत 1659 हितग्राहियों को 414 लाख, पशुपालन विभाग की केसीसी योजना के तहत 480 हितग्राहियों को 144 लाख, मत्स्य विभाग की केसीसी योजना के तहत 01 हितग्राही को 1 लाख रूपये तथा रोजगार एवं आईटीआई से प्लेसमेंट योजना के तहत 13 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष आलोक अहिरवार ने कहा शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं जिसके अंतर्गत संचित सेठ ने बहुत अच्छी पहल दमोह जिले में प्रारंभ की हैं जिससे वह अपनी आय को भी बढ़ा पा रहे हैं, साथ ही साथ अन्य लोगों को रोजगार देने का अवसर प्रदान कर रहे, यह सराहनीय पहल है। श्री अहिरवार ने कहा शासकीय योजनाओं में बड़े से बड़े काम को जोड़ा जा सकता हैं, उद्यम के क्षेत्र में कोई सीमा नहीं होती हैं, जितना आप इसको बढ़ाना चाहते हैं, बढ़ा सकते हैं, अपने साथ अन्य लोगों को जोड़कर आर्थिक रूप से संबल प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया जिला प्रशासन के प्रयास से मध्यप्रदेश शासन द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं जो सभी लोगों तक पहुंच रही हैं।

जनपद उपाध्यक्ष मनीषा पवन तिवारी ने कहा संचित सेठ युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बन रहे हैं। उन्होंने कहा इनकी अच्छी सोच हैं कि अपने दमोह का नाम रोशन किया। साथ ही अपने माता-पिता के सपनों को साकार किया और बुढ़ापे का सहारा बना हैं। इन्होंने अपनी उपयोगिता का सही उपयोग किया है। युवा साथियों को सीख लेनी चाहिए और रोजगार के लिये बाहर नहीं जाये, हम अपने घर से भी रोजगार प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा महिलाओं को पुरुषों के साथ खड़े होकर उनका सहयोग करना चाहिये हैं, यदि हम अपने सहयोग के लिए उनसे अपेक्षा रखते हैं, उसी सामान हमे भी उनका सहयोगी बनना चाहिये, हमे इस मानसिकता से आगे बढ़ना चाहिये जिससे महिलायें बहुत अच्छे से पुरूषो के साथ मिलकर कार्य कर सकें।


सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव ने कहा शासन की मंशा हैं कि बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार दिलाया जाए, लोग स्वयं का रोजगार प्रारंभ करें जिससे वे आर्थिक रूप से खुद को और परिवार को सहयोग प्रदान कर सकें। इसका फायदा यह भी है कि गांव से शहर की ओर जो पलायन होता हैं, वह भी रुकेगा, आप जहां पर भी रहते हैं वहीं पर अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा यह बहुत महत्वपूर्ण योजना हैं इसके अंतर्गत लोगों को प्रोत्साहित करना हैं जिससे नव युवक- नवयुवतियां अपना स्वयं का रोजगार प्रारंभ कर सकेंगे, शासकीय योजनाओं का आसानी से लाभ मिल सके यही हमारा प्रयास है।

हितग्राही संचित सेठ ने कहा..इसी अवसर पर हितग्राही संचित सेठ ने कहा सरकार द्वारा जो योजनाए चालाई जा रही है, जिसमें से प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ ले रहा हूँ। इस योजना के तहत 21 लाख 70 हजार रुपए का ऋण प्राप्त हुआ हैं, इसकी सहायता से वार्वेड वायर फेंसिंग चैन (कटीला तार एवं मुर्गा जाली) बनाने का कार्य कर रहे हैं। इस कार्य में वे 13 लोगों को रोजगार दे रहे हैं जो कि 20 से 25 हजार रूपये महीने कमा रहे हैं। उन्होंने कहा अभी किराये की जमीन पर कार्य कर रहे हैं जिसमें बिजली बिल, किराया एवं अन्य खर्चों को काटकर 50 से 60 हजार रूपये का लाभ प्राप्त कर लेते हैं, इसके लिए अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। 

इस मौके पर महा प्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विकास, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भैयालाल सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन श्याम गौतम, क्षेत्रीय प्रबंधक मध्यांचल ग्रामीण बैंक श्री नायडू, लीड बैंक मैनेजर राजेन्द्र जैन सहित बैंक मैनेजर और हितग्राही उपस्थित रहे। 

आशा सुपरवाइजर को कौशल आधारित प्रशिक्षण

दमोहजिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में जिले की आशा सुपरवाइजर को तीन दिवसीय कौशल आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राज्य प्रशिक्षक बीएम दुबे ने बताया कि इस प्रशिक्षण में आशाओं की क्षमता वृद्धि तथा एनएचएम के उद्देश्य शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने, सकल प्रजनन दर को कम करने, तथा मातृ शिशु पोषण के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

एनएचएम भोपाल से आए राज्य प्रशिक्षक कुलभूषण सिंह द्वारा इस प्रशिक्षण की सतत मॉनिटरिंग कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया जा रहा है, डीसीएम ऋषि राज ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लक्ष्यों को पूरा करने तथा आशाओं की क्षमता बृद्धि करने पर जोर दिया, इस मौके पर केआर पांडे, राहुल रिछारिया सहित आशा सुपरवाइजर्स की मौजूदगी रही।

गूगल मीट से हुआ ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम 

दमोह। शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह में गूगल मीट के माध्यम से 'पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ' द्वारा संसदीय पद्धति एवं प्रक्रिया से संबंधित ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। डॉक्टर प्रतिमा यादव ने  विद्यापीठ का परिचय दिया। डॉ कुसुम दीक्षित चौहान ने विधान मंडल का गठन, संरचना, अवधि तथा सत्र की जानकारी दी। पीएन विश्वकर्मा द्वारा विधानसभा के प्रश्नों के प्रकार, स्थगन, ध्यानाकर्षण, शून्यकाल अविलंबनीय लोक महत्व के विषय पर विस्तार पूर्वक बताया गया। डॉक्टर शकुन शुक्ला ने युवा संसद को आयोजित करने के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ जीपी चौधरी एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ-साथ छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। संसदीय पद्धति एवं प्रक्रिया पर 'पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ' के समस्त प्रशिक्षकों का ब्रजेश मौर्य द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

फरवरी के 25 वे दिन 26 कोरोना केस सामने आये

दमोह। फरवरी के 25 वे दिन 26 कोरोना के केस सामने आये हैं। इन मरीजों में नया बाजार नं 01 दमोह से 01, दमोह से 01, पटना से 01, भौरखेड़ा से 01, जोरतला से 01, विशनखेड़ी से 02, दसौंदा से 01, रहली से 01, गूडा से 01, हथनी से 01, घूगरी से 01, पथरिया से 02, शाहपुर से 01, गौरीशंकर वार्ड हटा से 01, सकोनी से 01, कनकतला से 01, बरोदा से 01, फतेहपुर से 01, गढ़ोला से 01, सरिया से 01, घटेरा से 02, आंजनी से 01, लिधौरा से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी।


Post a Comment

0 Comments