Header Ads Widget

मुख्य मंत्री आज कुण्डलपुर आएंगे.. केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने धुनगीनाला और शून्य नदी पर बने ब्रिज लोकार्पित किए.. अजाक्स संघ ने रोजी रोटी धरना देकर ज्ञापन सौंपा.. अधिकारी कर्मचारी आलोक संघ की बैठक सम्पन्न.. फरवरी के 20 वें दिन 16 कोरोना केस..

धुनगीनाला और शून्य नदी पर बने ब्रिज लोकार्पित..
दमोह। धुनगीनाला पर जो पुल निर्माण हुआ है उसकी लागत 220 लाख रूपये है और शून्य नदी महादेव घाट पर जो पुल निर्माण हुआ है उसकी लागत 335 लाख रूपये है। निश्चित रूप ये यह दोनों पुल हम सभी के लिये आने वाले समय में बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे। इस आशय के विचार केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने आज जबेरा तहसील के धुनगीनाला और शून्य नदी महादेव घाट पर 555 लाख रूपये की लागत से बने ब्रिज लोकापर्ण के दौरान व्यक्त किये। इस मौके पर विधायक जबेरा धर्मेन्द्र सिंह लोधी जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल खासतौर पर मौजूद थे।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा जब वे पहली बार सांसद बने थे तो यह कनेक्टिविटी जरूरी थीए देश की आजादी का 75 वां वर्ष पूरा होने वाला हैं भीषण गर्मी में अगर तालाब सूख जाएगा तो उस साल उनके गांव का तालाब साफ किया जायेगा 10 पंचायतों के ट्रेक्टर 10 दिन चल जाए किसान मिट्टी उठाकर ले जाए वही 10 दिन में आप वह काम करेंगे जो सरकार 10 साल में नहीं कर सकती। उन्होंने कहा छोटी.छोटी चीजें हैं आप जिम्मेदारी का परिचय भी दीजिएए यही चीजें लोगों को याद रहेगी।

इस मौके पर विधायक धमेन्द्र सिंह लोधी ने कहा परसवाहा जंक्शन मार्ग पर स्थित शून्य नदी तथा महादेव घाट दोनों जगहों पर उच्च स्तरीय पुलों का निर्माण किया गया है। उक्त दोनों स्थानों पर वर्षाकाल के दौरान तीन से चार दिनों तक मार्ग अवरुद्ध रहता था। इस प्रकार की स्थति साल में लगभग 8 से 10 बार होती थी मार्ग अवरुद्ध होने से 15 से 20 गांवो की लगभग 19 से 20 हजार की आबादी प्रभावित होती थी मुख्यालय आदि से संपर्क टूट जाता था। उन्होंने कहा समस्या को दृष्टिगत रखते हुये भारत सरकार द्वारा 2017.18 में दोनों पुलों पर पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई तथा जून 2019 में पुलों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गयाए दो वर्ष के दौरान 31 दिसम्बर 2021 को पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। और इस प्रकार से ये दोनो महत्वपूर्ण पुल निर्माण किये गये है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, सांसद प्रतिनिधि और जिला उपाध्यक्ष रूपेश सेन खड़क सिंह शीतल राय सत्य पाल लोधी जुगल शर्मा गोविदं यादव मूरत सिंह सरपंच सत्येन्द्र सिंह ठाकुर मथुरा राय नर्मदा राय एसडीएम अविनाश रावत तहसीलदार अरविंद यादव सहित अन्य अधिकारीए जनप्रतिनिधि और आसपास के गांवो से आये लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री आज कुण्डलपुर आएंगे

दमोह।  देश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज 21 फरवरी को कुंडलपुर आएंगे तथा महा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होगे। आप बड़े बाबा के दर्शन करके आर्चायश्री का आर्शीवाद प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर 12.20 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 1.20 बजे बिलगुआ पटेरा हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से कुंडलपुर पहुंचकर कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 4.10 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।

फरवरी के 20 वें दिन 16 कोरोना केस आये..

दमोह जिले में फरवरीके 20 वे दिन कोरोना के 16 केस सामने आये हैं। इन में हिरदेपुर से 01 मड़िया से 01 ढिगसर से 01 पिपरिया टिकरी से 01 मिर्जापुर से 01 कोरता से 01 घुगस से 01 बेलखेडी से 01 गढ़ी मुहल्ला दमोह से 01 लखरोनी से 01 केवलारी से 01 सकोर से 01 कुँआखेड़ा से 01 मड़ियादो से 01 छोटी पिपरिया से 01 ढाना मेली से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी।

अधिकारी कर्मचारी आलोक संघ की बैठक सम्पन्न..

दमोह। अधिकारी कर्मचारी आलोक संघ की बैठक वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी समुदायक भवन में वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण खिलान सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में दमोह जिले के अधिकारी कर्मचारियों सभी ब्लाकों के सदस्यों  की उपस्थिति रही। कार्यवाही के मुख्य बिंदु दमोह जिला स्तर पर एक ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया जाना है जिसकी सदस्यता शुल्क राशि 100 कर्मचारी का कर्मचारियों से संबंध परिवार का परिवार से संबंध शहर का गांव से गांव का शहर से संबंध आलोक संघ के उद्देश्यों की रूपरेखा तैयार करना ब्लॉक स्तर पर आपसी सामंजस्य से ब्लॉक अध्यक्ष को चुनना एवं शिक्षा के क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर जागृति लाना ग्रामीण अंचलों एवं पिछड़े क्षेत्रों तक शिक्षा की अलख जगाना एवं कमजोर वर्ग को संगठन के माध्यम से मदद कर उसे शिक्षा दिलाने का कार्य संगठन आगामी समय में करेगा जिसके लिए शिक्षा संबंधी सामग्री जुटाकर छात्र-छात्राओं तक पहुंचाना एवं निशुल्क कोचिंग सेंटरों को खोल कर उन्हें निशुल्क शिक्षा प्रदान करना ऐसे इन सभी मुद्दों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

 साथ ही आगामी 27 तारीख को आलोक संघ की बैठक का ब्लॉक स्तर पर विस्तार किया जाएगा जिसमें जिन लोगों की सदस्यता है वह लोग पदाधिकारियों को चुनने का अधिकार रखेंगे एवं जो सदस्य नहीं हैं वह समय रहते सदस्य बनकर आलोक संघ की कार्यकारिणी का हिस्सा बनकर समाज हित में कार्य कर सकते हैं। बैठक के दौरान उपस्थित खिलान सिंह लोधी, भगवान सिंह लोधी, दयालु सिंह लोधी, जुगराज सिंह लोधी, अमर सिंह लोधी, मेघराज सिंह, तरुण सिंह, देवेंद्र सिंह, नारायण सिंह लोधी, अर्जुन सिंह लोधी, भगवान सिंह शिक्षक, अमर सिंह, बीएस ठाकुर, काशीराम ठाकुर, नर्मदा लोधी, हेमंत सिंह लोधी, भगवत सिंह लोधी, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, प्रहलाद सिंह शिक्षक, कमलेश सिंह लोधी, मुकेश सिंह लोधी, जागेश्वर सिंह लोधी आदि की उपस्थिति रही।

जिला अजाक्स संघ द्वारा रोजी-रोटी धरना दिया 

दमोह। डॉ.अम्बेडकर चौक दमोह में प्रांतीय अजाक्स के आह्वान पर 20 फरवरी को जिला स्तर पर दमोह में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित वरिष्ठजनों के द्वारा बाबा साहब डॉ.अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धरना प्रारंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम  प्रताप रोहित जिला संरक्षक द्वारा अपने 23 बर्षो के अनुभव के साथ किस प्रकार अधिकारों हेतु शासन प्रशासन से अधिकार लिये जावे आगामी तैयार की जाये पर बात रखी गई। डॉ. मोहन सिंह आदर्श जिला अध्यक्ष अजाक्स द्वारा प्रांत एवं स्थानीय स्तर पर ज्वलंत 10 विंदुओं पर चर्चा एवं बताया गया। जिला प्रशासन हमारी समस्याओं का सीघ्र निराकरण नहीं करती तो अधिक से अधिक संख्या के साथ तहसीलों/ब्लाकों  स्तर पर तैयारी करते हुए वृहद आंदोलन किया जावेगा जिसकी संम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं मध्यप्रदेश शासन की होगी। 

उपरोक्त संबंध में प्रांतीय आह्वान पर स्थानीय विधायक दमोह के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उपस्थित सभी तहशील, बलॉक अध्यक्षों व पदाधिकारियों द्वारा उपरोक्त संबंध में सुझाव व विचार प्रकट किये गए। इस अवसर पर जिला संरक्षकों में डॉ.बीएल अहिरवार, डॉक्टर रेवा चौधरी, बीएल रोहित, श्री एचपी अहिरवार, श्री मनोहर लाल पथरोल, मुन्नीलाल अहिरवार, केएल तंतवाय, मुरारी लाल अहिरवार कार्यवाहक अध्यक्ष, कंछेदी लाल अहिरवार पूर्व अध्यक्ष, आरबी सिंह जिला महासचिव, प्रीतम लाल अहिरवार, राजू सनकत जिला महासचिव, संभाग से श्री मुकेश आरडी अहिरवार, काशीराम अहिरवार, एमआर प्रभाकर, मनसुखलाल अहिरवार, सीपी अहिरवार, श्रीमती शशि चौधरी जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, उषा चौधरी, प्रियता रोहित, विनीता रोहित, जेएल भारती उपाध्यक्ष, प्रशांत रोहित महासचिव, तुलाराम अहिरवार जिला कोषाध्यक्ष,  डीसी बैन प्रवक्ता, झुन्नीलाल अहिरवार,  बालाराम अहिरवार तहशील अध्यक्ष हटा,  हरीश अहिरवार तहशील अध्यक्ष दमोह, जीपी झारिया

 तहशील अध्यक्ष जबेरा,  नाथूराम अहिरवार तहसील अध्यक्ष बटियागढ़, जमना प्रसाद अहिरवार तहशील अध्यक्ष पटेरा, श्री प्रकाश चन्द्र अहिरवार तहशील अध्यक्ष पथरिया, परमलाल अहिरवार तहशील अध्यक्ष तेंदूखेड़ा, डॉ राजेश अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष तेंदूखेड़ा, श्री जीपी गायकवाड़ ब्लॉक अध्यक्ष पथरिया, श्री सतीष अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष दमोह, नाथूराम अहिरवार तहसील अध्यक्ष बटियागढ़, एचपी रावत ब्लॉक बटियागढ़, श्री राकेश सूर्यवंसी, डॉ.सुभाष अहिरवार, प्रमोद कुमार अहिरवार, शैलेन्द्र अहिरवार, डीपी वर्मा, एस एल अहिरवार, श्री अशोक अहिरवार, श्री बीएल अहिरवार, श्री सुंदर अहिरवार, श्री कैलाश अहिरवार, राजकुमार कछवाहा, श्री राकेश घेंचरे, श्री आनंद कड़ेरे, संजय परोचे, पप्पू जितेंद्र बाल्मीकि, मनीष करोसिया, भैया लाल मरावी, गोपाल प्रसाद अहिरवार, रिजड सिंह भलाव, राकेश कुमार अहिरवार, राकेश अहिरवार, दीपक अहिरवार, मनोज अहिरवार, चमनलाल अहिरवार, संतोष अठ्या, पवन कुमार अहिरवार संयुक्त सचिव, प्रमोद कुमार अहिरवार, मुरारीलाल कटहरे, नारायण प्रसाद अहिरवार, मनोज कुमार वर्मा, पी एल अहिरवार, रामचरण अहिरवार, बिंद्रावन अहिरवार, विनोद झारिया, वृंदावन सिंह ठाकुर, गुलजार सिंह ठाकुर, इंद्र सिंह ठाकुर, भानु प्रताप सिंह मरकाम, जाहर सिंह, डॉक्टर पंकज दास रोहित, नरेंद्र प्रसाद झारिया, डीआर बाबरा, मानक लाल अहिरवार, काशीराम अहिरवार, मनमोहन अहिरवार ,शंकर लाल अहिरवार, सहित अजाक्स के साथियों की उपस्थिति रही संचालन महेंद्र बौद्ध एवं आभार जिलाध्यक्ष डॉक्टर मोहन सिंह आदर्श द्वारा किया गया।



Post a Comment

0 Comments