Header Ads Widget

आजाद अध्यापक संघ ने विधायक अजय टंडन को..भाजपा किसान मोर्चा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.. जगदीश चौबे पेंशनर्स एसोसिएशन के पुनः अध्यक्ष बने.. मजदूर संघ आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेगा.. फुटेरा तालाब के संरक्षण हेतु जल सत्याग्रह आज

 आजाद अध्यापक संघ ने विधायक को ज्ञापन सौंपा

दमोह। आजाद अध्यापक संघ ने शिक्षक संवर्ग की लंबित मांगों समस्याओं का निराकरण करने विधायक अजय टंडन के कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें शिक्षक संवर्ग की अस्थाई पेंशन के स्थान पर पुराने शिक्षक संवर्ग की भांति पुरानी पेंशन लागू की जाये विगत वर्षो में दिवंगत अध्यापक के आश्रित परिवार के सदस्य के अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी दिये जाये, 2006 से 2009 में नियुक्त अध्यापक शिक्षक की प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान समयमान वेतनमान 1998 और 2001 में नियुक्त अध्यक्ष शिक्षक संवर्ग के द्वितीय क्रमांत वेतनमान समयमान वेतनमान के आदेश जारी किये जाने अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी केन्द्रीय कर्मचारियों के समान मंहगाई भत्ता दिया जायें। 

सेवानिवृत्त होने वाले अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी ग्रेच्युरी को लाभ दिया जाये पदोन्नति के लिये 50 प्रतिशत रिक्त पदो पर पदोन्नति की जावे। तत्संबंध में विधायक अजय टंडन ने कहा कि आपकी मांगे जायज है और हमने पूर्व में भी शासन प्रशासन को आपकी मांगों को ज्ञापन सौंपा है। किंतु शिवराज सरकार अध्यापको की मांगों के सामने मूकदर्शक बन जाती है आपकी मांगों आगामी विधानसभा सत्र में हम सब कांग्रेस विधायक एक साथ उठायेगे। ज्ञापन सौपने वालों में अध्यापक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरीश अहिरवार, विचिन चौबे, महेन्द्र तिवारी, रद्युवर तिवारी, यशवंत मोहवे, लक्ष्मी प्रसाद शुक्ला, रूपेश ताम्रकार सहित अनेक अध्यापकों की उपस्थिति रही।

भाजपा किसान मोर्चा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

दमोह। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र पटेल गुड्डू के नेतृत्व मे खरीफ 2020,रवि 2021 की प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि जो किसानो के खातो मे 12 फरवरी से लगातार आ रही है ओर जिसको सम्बन्धित बैंको दारा ऋण बसूली के रूप मे किसान की अनुमति के बगैर किसान के खातो से काटी जा रही है उसे तत्काल प्रभाव से रोका जाये।

 ऐसा पत्र माननीय दमोह कलेक्टर व कोआपरेटिव बैक महाप्रबंधक को सौपा गया है साथ मे दीनदयाल नगर मंडल अध्यक्ष बिहारी पटेल, वरिष्ठ नेता भाजपा करन सिंह जी,एड उम्मीद सिंह जी ,सह मिडिया किसान मोर्चा प्रभारी विजय जैन एवं राहुल यादव दीनदयाल मंडल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

पेंशनर्स एसोसिएशन कार्यकारणी की बैठक संपंन
दमोह।
 पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश की जिला कार्यकारणी की बैठक पेंशनर्स एसोसिएशन कार्यालय में संपंन हुई। इस बैठक में पेंशनर्स की समस्याओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया।  बी.पी.सोनी तहसील अध्यक्ष हटा के मुख्य आतिथ्य एवं एचएन श्रीवास्तव सचिव की अध्यक्षता में बैठक संपंन हुई।
इस दौरान सर्व सहमति से मनोहर लाल पथरोल को तहसील शाखा दमोह का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही जिला शाखा अध्यक्ष की नियुक्ति हेतु बीपी सोनी तहसील अध्यक्ष हटा ने जगदीश चौबे का नाम प्रस्तावित किया।

  बी.डी.बावरा जिला उपाध्यक्ष ने प्रस्ताव का समर्थन किया। सर्व सहमति से करतल ध्वनि के साथ जगदीश चौबे को आगामी दो वर्ष के लिए पुनः जिला शाखा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। उल्लेखनीय है कि जिलाध्यक्ष का कार्यकाल मार्च 2022 में पूर्ण होने जा रहा है। इस बैठक मे समस्त जिलास्तरीय पदाधिकारी  नरेन्द्र सेन, सत्यम पाण्डे, महेश यादव, मुन्ना लाल अहिरवार, बीपी राज, पीएल कोरी, विमल वैष्णव, बलवंत सिंह चौहान, श्रीमती लीला राजपूत, सुश्री मीनाक्षी तांबे सहित समस्त तहसीलों के पदाधिकारी उपस्थिति रहें। राज्य स्तरीय आंदोलन के संदर्भ में दिनांक 28 फरवरी को भोपाल में प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है।
 
मजदूर संघ आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेगा

दमोह। भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री देवेंद्र चौबे ने बताया की भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश द्वारा श्रमिकों एवं कर्मचारियों की प्रमुख समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश सरकार को अनेकों बार लिखित एवं मौखिक रूप से मांग पत्र दिया गया लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा कोई निराकरण नहीं किया गया जिस कारण श्रमिकों एवं कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
 जिसके चलते भारतीय मजदूर संघ ने यह निर्णय लिया कि प्रदेश में एक साथ आज 22 फरवरी को एक दिवसीय ज्ञापन दिया जाएगा। सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित हनुमान मंदिर पर एकत्र होकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा इसके बाद भी अगर प्रदेश सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आगामी 7 मार्च 2022 को विधानसभा भोपाल का घेराव किया जाएगा। भारतीय मजदूर संघ से संबंध सभी संघ महासंघ से आग्रह है कि धरना स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

फुटेरा तालाब के संरक्षण हेतु जल सत्याग्रह आज

दमोह। ऐतिहासिक महत्व के और पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग में संरक्षित स्मारक के रूप में पंजीकृत फुटेरा तालाब के दयनीय स्थिति को ध्यान में रखकर कईबार ज्ञापन और आवेदन के माध्यम से प्रशासन को  अवगत कराया गया, पर शासन और प्रशासन के लचर, निष्क्रिय और तालाब के विकासः में अनदेखी के कारण फुटेरा तालाब अपने मूल स्वरूप को खोता जा रहा है, तालाब के संरक्षण के लिए लगातार प्रयासरत फुटेरा तालाब संरक्षण समिति कल 22 जनवरी 2022  दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे से जल सत्याग्रह करेगी । 

Post a Comment

0 Comments