लाश को चौराहे पर रख ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
दमोह। जिले के माड़नखेड़ा गांव में बड़ी दुर्घटना हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। दरअसल मनोज राठौर नाम का युवा अपने घर पर बल्ब चैक कर रहा था। तभी उसके करंट लगा और मौके पर ही मृत्यु हो गई। बता दें कि गांव से जो बड़ी लाइन बिजली 1100 बोल्ट की निकली है। विधुत विभाग की लापरवाही से बड़ी लाइन का का हाईवोल्टेज करंट गॉव के ट्रांस फार्मर में आता है। जिससे एक व्यक्ति की मौत हुई और पांच व्यक्ति उसकी चपेट में आए जो घायल हो गए। मौके पर इंक़लाबी युवा दृगपाल सिंह पहुंचे जिसके बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने दृगपाल सिंह का साथ पाकर तेजगढ़ पहुंचकर चक्का जाम किया।दृगपाल सिंह लोधी ने बताया कि बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, एक व्यक्ति को करंट लगता तो कुछ भी कह सकते थे मगर एक साथ पांच लोगों को करंट लगा जिसमें से एक व्यक्ति मोके पर ही खत्म हो गया। हम लोग चक्का जाम इसलिए किए हूँ, क्योंकि मैं चाहता हूं कि मृतक के परिवार वालों को मुआवजा दिया जाए। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे, अन्य ग्रामीणों ने भी यही बताया कि परिवार वालों को बिजली विभाग मुआवजा दे। मोके पर एसडीएम पहुंचे तब जाकर मामला शांत हुआ और ग्रामीण वहां से उठे जिसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।
AVBP ने तमिलनाडु सरकार का जलाया शव..
दमोह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा धर्मांतरण एवं लावण्या के न्याय को लेकर तमिलनाडु सरकार का शव जलाया गया। जिला एसएफ़डी सयोंजक ने बताया कि तमिलनाडु की 12 वीं की छात्रा बहन लावण्या के न्याय को लेकर स्टालिन सरकार का शव यात्रा पलन्दी चौराहे से प्रारंभ कर प्रमुख चौराहों से लेकर अंबेडकर चौराहे धरना प्रदर्शन नारेबाजी कर शव को जलाया गया। चेतावनी दी गई कि यदि धर्मांतरण का कार्य बंद हो और बहन को जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक पूरे देश भर में ऐसे ही तमिलनाडु की सरकार के ख़िलाफ़ तरह तरह के प्रदर्शन चलते रहेंगे।
नगर मंत्री राहुल कुमार ने कहा कि तमिलनाडु की बहन लावण्या को ईसाई मिशनरी विद्यालय द्वारा धर्मांतरण करने के लिए मानशिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ना के चलते बहन को मजबूरन हो कर 1 माह पूर्व आत्महत्या करनी पड़ी। हम चाहते हैं कि जबरन धर्मांतरण के धंधे जो तमिलनाडु साथ देश भर में चल रहे हैं ऐसे कार्य के जो सरंक्षण कर्ता हैं उनके ऊपर ठोस कारवाही की जाए ताकि ऐसे कार्य न हो सके।
जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित जिला संघठन मंत्री आदित्य बरमैया, जिला सयोंजक हर्ष कुसमरिया, ललित पालीवाल, प्रान्त कार्यकारणी सदस्य बसन्त राजपूत,सिद्धार्थ मिश्रा, नितेश ठाकुर, मनोज, सत्यम, राहुल पटैल, संदीप आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
गर्ल्स कॉलेज में पोस्टर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
दमोह। शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय मे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम के उपलक्ष्य में पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिस में पोस्टर जल संरक्षण विषय पर और निबंध प्रतियोगिता दहेज प्रथा पर आयोजित की गई।
कार्यक्रम संस्था प्रमुख डॉ. जी .पी. चौधरी जी के मार्गदर्शन में संपन्न कार्यक्रम की संयोजक डॉ मालती नायक रही। इसमें समस्त प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान उपस्थित रहे तथा छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में नेहा, निधि रैकवार एवं जमुना राय क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही, और पोस्टर प्रतियोगिता में फिरदोस श्रेया और अर्चना नेमा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रही।
पथरिया कॉलेज में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन
दमोह। शासकीय महाविद्यालय पथरिया में विज्ञान और प्रौद्योगिकी में महिला सशक्तिकरण पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आइक्यूएसी एवं वर्ल्ड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। स्वागत उद्बोधन महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ विनय वर्मा द्वारा किया गया । संयोजक चिन्मय सेन द्वारा वेबीनार के विषय पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया और इसके उद्देश्यों से सब को अवगत कराया गया । डॉ स्वाति मिश्रा डॉ वंदना जाट एवं श्रीमती शिवाली राठौर के द्वारा कार्यक्रम में शामिल सभी वक्ताओं का परिचय प्रस्तुत किया गया। इस वेबीनार में लगभग 320 प्रतिभागियों ने वेबीनार में भाग लिया।
दमोह। शासकीय महाविद्यालय पथरिया में विज्ञान और प्रौद्योगिकी में महिला सशक्तिकरण पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आइक्यूएसी एवं वर्ल्ड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। स्वागत उद्बोधन महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ विनय वर्मा द्वारा किया गया । संयोजक चिन्मय सेन द्वारा वेबीनार के विषय पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया और इसके उद्देश्यों से सब को अवगत कराया गया । डॉ स्वाति मिश्रा डॉ वंदना जाट एवं श्रीमती शिवाली राठौर के द्वारा कार्यक्रम में शामिल सभी वक्ताओं का परिचय प्रस्तुत किया गया। इस वेबीनार में लगभग 320 प्रतिभागियों ने वेबीनार में भाग लिया।
वेबीनार में प्रमुख वक्ता के रूप में देश के ख्याति प्राप्त वक्ता डॉक्टर पारुल साहू वैज्ञानिक भावनगर गुजरात ने महिला सशक्तिकरण के बारे में अपने ज्ञानवर्धक विचार रखे स वेबीनार में डॉक्टर वांगखैर अप्पम सुजाता सहायक प्राध्यापक नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मणिपुर ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी में महिला सशक्तिकरण विषय पर विस्तृत जानकारी को प्रस्तुत किया और बहुत सटीक उदाहरण प्रस्तुत किए। संचालन सह संयोजक डॉ स्वाति मिश्रा डॉ वंदना जाट एवं शेख ताज हसन के द्वारा किया गया। तकनीकी सहयोग सत्यनारायण लड़ियां एवं डॉ अवधेश ठाकुर के द्वारा किया गया। समरी का प्रस्तुतीकरण हरि ओम सोनी एवं श्रीमती शिवाली राठौर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पधारे विभिन्न वक्ताओं ,विषय विशेषज्ञ, प्रतिभागियों एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्यों का आभार डॉक्टर प्रकाश कुशवाहा द्वारा किया गया।
0 Comments