अनेक विशिष्टजन आज कुण्डलपुर आयेंगे
दमोह। कुंडलपुर में चल रहे पंच कल्याणक महोत्सव में विशिष्ट जनों के आने का सिलसिला जारी है। 20 फरवरी को दोपहर साढ़े बारह बजे मप्र के लोक निर्माण कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग मंत्री गोपाल भार्गव कुण्डलपुर पहुंचेंगे। इधर हाईकोर्ट मप्र के एडवोकेट जनरल श्री प्रशांत सिंह भी 20 फरवरी को सुबह 11 बजे कुण्डलपुर पहुचेंगे। मप्र हाईकोर्ट इंदौर ब्रांच के पूर्व न्यायाधीश श्री एके गोहिल आज 20 फरवरी को प्रातः 9 बजे कुण्डलपुर पहुचेंगे। हाईकोर्ट जबलपुर के पूर्व न्यायाधीश श्री केके लाहोटी 20 फरवरी को दोपहर 1 बजे कुण्डलपुर पहुचेंगे।
महादेव घाट एवं धुनगी नाला ब्रिज लोकपर्ण आज
दमोह। केन्द्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल आज 20 फरवरी को प्रातः:10 बजे तहसील जबेरा के महादेव घाट में नये ब्रिज एवं धुनगी नाला ब्रिज लोकपर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे। आप 11 बजे महादेव घाट से जबलपुर के लिए रवाना होगे।
संगठन कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद को रक्तदान किया
दमोह। परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र महाराज के निर्देशन में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का कार्यकर्ता जन जन के हितार्थ निशुल्क रक्तदान कर समाज को नई दिशा प्रदान कर रहा है इसी प्रकार भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंदो को रक्तदान किया जा रहा है
जहां शनिवार को श्री ज्ञान सिंह यादव एवं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दौलत सिंह ने अंजनी बेरखेड़ी निवासी श्रीमती रश्मि लोधी को निशुल्क रक्तदान कर उनकी मदद की। साथ ही संगठन के कार्यकर्ताओं ने आमजन से भी जरूरतमंदों को रक्तदान करने की अपील की।
फरवरी के 19 वें दिन कोरोना के 15 केस सामने आए
दमोह जिले में फरवरी के 19 वें दिन कोरोना के 16 केस सामने आए है। इनमें बटियागढ़ से 01 मल्लपुरा से 01 आमचोपरा से 01 हिन्डोरिया से 02 सुरखी से 01 लखरोनी से 01 केरवना पथरिया से 01 पथरिया से 01 बमोरी जोधा से 01 खमरिया से 01 सगरोन से 01 रनेंह से 01 बोरी कला से 01 घुटरिया हटा से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी।
.
0 Comments