Header Ads Widget

सीसीआरटी स्वच्छता उत्सव कार्यक्रम संपन्न.. इस वर्ष की पहली लोक अदालत का हुआ शुभारंभ.. वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा सेक्टर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण.. सेवानिवृत्त कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 14 मार्च को जिला आयुष अस्पताल में..

सीसीआरटी स्वच्छता उत्सव कार्यक्रम संपन्न

दमोह। स्वच्छता अभियान भारत सरकार का बड़ा आंदोलन है इस अभियान में जनभागीदारी और जनसहभागिता बहुत जरूरी है यह दोनों कैसे सुनिश्चित होए यह जरूरी है कि हम एक समन्वय के नाते कैसे उसे सफलता के अंजाम तक पहुचाएं यह कार्यक्रम इसके निमित्त है। यह ध्यान रखने की आवश्यकता है कि कार्यक्रम में नये लोग जुड़ते है या नहीं। ऐसे स्वात्व पूर्ण कार्यक्रम जिसके लिए स्थान भी ऐसा चुना गया जो भारतीय पुरातत्व में दमोह की पहचान को अपने आप उजागर कर देता है। 

इस आशय के विचार केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज स्थानीय पुरातत्व संग्रहालय में आयोजित सीसीआरटी स्वच्छता उत्सव कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस अवसर पर विधायक हटा पीएल तंतुवाय कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव नरेन्द्र दुबे सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र गुरू मंचासीन थे।

इस मौके पर राज्यमंत्री श्री पटेल ने संग्रहालय में बनाये गये रंगोलीए पेंटिंगए प्रदर्शनी को देखकर सराहना की। संग्रहालय परिसर में सांकेतिक सफाई कार्यक्रम का जायजा लिया। इस अवसर पर एसडीएम गगन बिसेन गोपाल पटैल सतीष तिवारी रामकली तंतुवाय गुड्डू पटैल भरत यादव संजय यादव अनुज बाजपेई अनुपम सोनी प्रकाश सिंह ठाकुर मोंटी रैकवार राघवेन्द्र सिंह परिहार नर्मदा सिंह वर्षा रैकवार पुरातत्व विभाग के श्री चौरसिया सहित अन्य अधिकारी.जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

 इस वर्ष की पहली लोक अदालत का हुआ शुभारंभ

दमोह। जिला लोक अदालत का आज प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री भागवत प्रसाद पांडे सहित न्यायाधीशगणों ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित और माल्यापर्ण कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर एसण्कृष्ण चैतन्य एवं पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार  प्रभारी अधिकारी लोक अदालत एवं प्रथम अपर जिला न्यायाधीश संजय कस्तवार विशेष रूप से मौजूद रहे।


जिला न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार शर्मा ने बताया आज इस वर्ष की प्रथम लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा हैंए लोक अदालत में सभी समझौता योग्य दीवानी और आपराधिक प्रकरणों के मामले रखें गये हैंए लगभग 2000 मामले पेडिंग हैंए इन सभी मामलों में न्यायालयों से पक्षकारों को नोटिस जारी किये गये हैंए आज उपस्थित रहने हेतु सूचित किया गया हैं। उन्होंने बताया लगभग 4500 मामले प्रि.लिटिगेशन के तौर पर कोर्ट मे पेश हुए हैं इन प्रि.लिटिगेशन के केस में सभी विभागों के अधिकारी यहां मौजूद हैं आपसी समन्यवय से इन मामलों में निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा।
उन्होंने बताया चैक बांउस विद्युत विभाग पारिवारिक विवाद और जिन मामलों में समझौता हो सकता हैं आदि मामलों को सम्मलित करते हुए लोक अदालत के लिए रिफर किया गया हैं। दमोह जिला मुख्यालय के साथ हटाए तेंदूखेड़ा एवं पथरिया तहसील न्यायालयों में भी लोक अदालत का आयोजन किया गया हैं। आज प्रदेश एवं जिले लेवल पर लोक अदालत का आयोजन एक साथ किया गया हैं। लोक अदालतों का मुख्य उद्देश्य अदालतों पर बोझ को कम करना हैं साथ ही विवाद का वैकल्पिक रास्ता होता हैंए लोक अदालत में सिविल प्रकृति मामले में समझौता होने पर कोर्ट फीस वापिस हो जाती हैं लो
क अदालत में मामले का निराकरण होने पर उसकी आगे कही पर भी अपील नही होती हैं।

कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने कहा कोर्ट प्रीमाईसिस लोक अदालत में जुड़े सभी विभाग ने पिछली अदालतों में दमोह जिला ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया हैंए इसी तरह इस बार की तैयारियां हुई हैं। यही अपेक्षा हैं कि इस बार भी दमोह जिला बाकी सभी जिलो की अपेक्षा अच्छा प्रयास करेगा। श्री चैतन्य ने कहा अधिक से अधिक लोग लोक अदालत का लाभ लें और अपने प्रकरणों का निराकरण करवायें।

बार एसोसिऐशन के अध्यक्ष सुरेश मेहता ने कहा लोक अदालत को सार्थक बनाने का भरसक प्रयास सभी का आवश्यक हैं। इसमें पक्षकारों का आर्थिक बोझ लोक अदालत के माध्यम से निपटारे पर नहीं पड़ता हैंए समय की बचत होती हैंए लोगों में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहता हैंए इन सभी उद्देश्यों के कारण लोक अदालत का आयोजन शासन द्वारा किया जाता हैं। उन्होंने कहा पिछली लोक अदालत में दमोह जिले का प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था दो लोक अदालत में जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ हैं। आज 2022 की प्रथम लोक अदालत हैंए प्रयास यही रहेगा कि पुराना रिकार्ड अभी भी कायम रहे।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण

दमोह। यूनिसेफ के सहयोग से मैदानी स्तर पर कार्यरत संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा सेक्टर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन आईसीडीएस में किया गया। महिला और बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों एवं किशोरियों और महिलाओं के पोषण सुधार के लिए निरंतर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इसी संबंध में परियोजना कार्यालय दमोह शहरी ब्लॉक में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम वर्ल्ड विजन संस्था द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को दिया गया। प्रशिक्षण में गंभीर कुपोषित बच्चों का समेकित पोषण प्रबंधन कार्यक्रम को मजबूत करने और कुपोषित बच्चों को एनआरसी तक भेजने पर विस्तार से जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में गर्भवती माताओं की 9 माह तक चलने वाली जांच पोषण सेवाएं और कुपोषण पर विशेष रूप से चर्चा हुई प्रशिक्षण में उपस्थित  वर्ल्ड विजन इंडिया जिला समन्वयक जगदीश बैरागी एवं यूनिसेफ से जिला समन्वयक वीरेंद्र जैन एवं वर्ल्ड विजन इंडिया से ब्लॉक समन्वयक भावना शुक्ला एवं सेक्टर सुपरवाइजर अंकिता जैन उपस्थित रही।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 14 मार्च को जिला आयुष अस्पताल में आयोजित

दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में शासकीय सेवा निवृत्त अधिकारी कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आयुष विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। इस सबंध में जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर राजकुमार पटेल ने बताया 14 मार्च सोमवार एवं 21 मार्च 2022 को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। आयुष विभाग के चिकित्सक विशेषज्ञ पेंशनरों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे तथा दवाओं के साथ सलाह भी देंगे।      
उन्होंने बताया जिला आयुष अस्पताल किल्लाई नाका पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर प्रातः 09 बजे शाम 6 बजे तक आयोजित होगा। मध्य प्रदेश सरकार के आयुष विभाग के निर्देश पर पेंशनरों के लिए जिनको स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान दवाओं की आवश्यकता होगी उसकी पूर्ति आयुष विभाग के अलावा प्रति सप्ताह 250 रूपये की दवाई प्रदान करने की योजना हैं। यह दवा शासन द्वारा अधिकृत मेडिकल स्टोर से प्रदान की जाएगी। प्रति सप्ताह ऐसे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगेए सलाह देंगे।
जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर राजकुमार पटेल ने बताया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आने वाले पेंनशरों के लिए आवश्यक दस्तावेज लेकर आना हैए इनमें पीपीओ नंबर एवं आधार कार्ड अति आवश्यक हैं। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में पति .पत्नी दोनों को लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी रिटायर्ड अधिकारी. कर्मचारियों से आग्रह किया करते हुए कहा कि वह शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं समय पर शिविर में पधारे ताकि बेहतर तरीके से उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments