मानव अधिकार आयोग का वन स्टॉप सेंटर निरीक्षण
दमोह। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन एवं सदस्य श्री सरबजीत सिंह ने आज दमोह में वन स्टॉप सेंटर ;सखी केन्द्रद्ध का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार और जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रदीप राय एवं महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री संजीव मिश्रा भी मौजूद रहे।
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सदस्य सरबजीत सिंह ने बताया महिलाओं के संरक्षण के संबंध में वन स्टॉप सेंटर दमोह में कार्यवाहियों की जानकारी लेने के लिए आज यहा पर आए है। आयोग का उद्देश्य था कि जो डोमेस्टिक वायलेंस से संबंधित प्रकरण है उनका निराकरण कैसे किया जाता हैए व्यवस्थाओं में अगर सहायता की कोई आवश्यकता है तो उसको देखना। उन्होंने कहा आज निरीक्षण के दौरान यहां की व्यवस्थाएं देखी गई सभी व्यवस्थाएं अच्छी पाई गईए यहां पर महिलाओं तथा बच्चों को रहने के लिए आवश्यकता अनुसार सभी सुविधाएं हैंए महिलाओं को यहा पर 5 दिन तक उनकी मर्जी से रखा जा सकता हैं उसके पश्चात इनको आदेश लेना पड़ता है। यहां पर डोमेस्टिक वायलेंस के जो प्रकरण है उनके निराकरण के लिए व्यवस्थाएं है।
उन्होंने बताया मास्टर ऑफ आर्ट साइकोलॉजी के एक्सपर्ट यहां बैठे हैं जो कि डोमेस्टिक वायलेंस के प्रकरणों में इस प्रकार रि.कंसल्ट कर सकते हैं कि किस तरह से परिवार की व्यवस्था बनी रहे और समाज में वह अच्छा योगदान दे सकें। उन्होंने बताया यहां पर स्टाफ की भी जानकारियां ली और समस्याओं की जानकारी लीए कुल मिलाकर यहा अच्छा काम पाया गया है। इसके पूर्व मप्र मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने यहां एक वाहन की आवश्यकता बताते हुये कहा यहां ही नहीं प्रदेश के सभी जिलों में उक्त व्यवस्था हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जायेगा।
अध्यक्ष एवं सदस्य आज कुण्डलपुर जायेंगे- मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन एवं सदस्य श्री सरबजीत सिंह आज 12 मार्च को कुण्डलपुर जायेंगे तत्पश्चात 12.15 बजे कुण्डलपुर से प्रस्थान कर शाम 6.45 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
पुरानी पेंशन के लिए शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपा
दमोह। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की प्रांतीय इकाई द्वारा प्रदेश के शिक्षक समाज के हितार्थ लिए गए सत्याग्रही निर्णय अनुसार 11 मार्च को संगठन की जिला इकाई दमोह ने तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन गया। संघ के वरिष्ठ मार्गदर्शक कमल जी सिंघई व अध्यक्ष प्रमेन्द्र जैन के नेतृत्व तथा संभागीय संगठन मंत्री पारस जैन, एलपी चौरसिया एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन, कमलेश सेन कोषाध्यक्ष के मार्गदर्शन में सैकड़ों शिक्षक साथियों/बहनों के साथ जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी, वित्त मंत्री जी, स्कूल शिक्षा मंत्री जी, मुख्य सचिव महोदय, म.प्र. शासन को सौंपा गया।
ज्ञापन में वेतन ग्रेड अनुरुप पदनाम, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, केंद्र अनुसार वेतनमान और गृहभाड़ा भत्ता, गुरुजियों की सेवा वरिष्ठता और राज्य शिक्षा सेवा के नवीन शिक्षक संवर्ग के साथियों की प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता क्रमोन्नति का आदेश जो शासन द्वारा रोक रखा गया है, उसकी बहाली। यह प्रांत व्यापी आंदोलन के द्वितीय चरण में ज्ञापन सौपा गया। आशा है मानवीय आधार न्याय समय-सीमा में किया जाएगा, अन्यथा की स्थिति में हमारे संगठन का केंद्रीय नेतृत्व अन्य सत्याग्रही विकल्पों पर विचार करेगा। धरना प्रदर्शन को विराट स्वरूप देने में संपूर्ण कार्यकारिणी, सभी इकाइयों नगर, विकासखंड, तहसील के अध्यक्ष गण अपनी कार्यकारिणी के साथ उपस्थित रहे तथा शिक्षक समाज का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
ज्ञापन कार्यक्रम में वीरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ.मोहन आदर्श, सुरेंद्र सिकर्रा, राकेश हजारी, आरके मिश्रा, गोपाल अग्रवाल, राकेश जैन, राकेश श्रीवास्तव, हनीफ खान, संजय दुबे, राजेंद्र शुक्ला, मनीष नेमा, डीपी कटारे, प्रदीप अग्रवाल, नरेश अहीरवाल, प्रेम सिंह, राजेंद्र रोहितास, चंद्रभान पटेल, विजय विश्वकर्मा, विष्णु शर्मा, गणेश दुबे, आदित्य चौरसिया, अरविंद जैन, पीके जैन, शरद तिवारी, अनुज रतले, माधो सिंह ठाकुर, दीपेंद्र रतले, भागचंद जैन, कुंजीलाल पाली, एमके खरे, निशा चौकसे, किरण उपाध्याय, नरेंद्र अहिरवाल, किशोर दुबे, देवेंद्र जैन, खिलान सिंह ठाकुर व अजय जैन आदि की उपस्थिति रही।
NSUI ने PG कॉलेज की अव्यवस्था का ज्ञापन सौंपा..
दमोह। ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की विसंगतियों और अव्यवस्थाओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए एनएसयूआई ने कॉलेज पहुंच कर प्राचार्य डॉ केपी अहिरवार को ज्ञापन सौंपा। सीसी टीवी, पेयजल, प्रसाधन, नियमित कक्षा व प्रोफेसर्स की उपस्थिति पर जोर दिया। इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी ने बताया कि छात्र हित के बना यह कॉलेज अब सफेद हाथी सिद्ध होता जा रहा है, जहां प्रोफेसर्स को स्वयं के हितों की ज्यादा चिंता है जो चंद समय के लिए परिसर में दिखाई देते है जबकि छह घण्टे रुकने का नियम है,
कॉलेज में इस सत्र में नाममात्र की कक्षाएं लगाई गई जबकि नई शिक्षा नीति लागू है पर छात्रों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिया गया। आर्ट्स विषय के क्लास का टाइम टेबिल तो सुबह का है पर कक्षाओं में ताले लगे रहते है। यहां के एक सहायक प्राध्यापक अनिल यादव का छात्रों से तो यहां तक कहना था कि क्लास लगे या न लगे तुम लोग कौन होते हो पूछने वाले। जबकि अनिल यादव खुद महीने में अधिकतर जबलपुर में रहते है कुछ दिन पूर्व इनके द्वारा एक लिपिक को धमकाने की चर्चा भी सामने आई थी। इन सब की जांच होना चाहिये व सीसीटीवी फुटेज देखे जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वाले छात्रों में शुभम तिवारी जिला अध्यक्ष एनएसयूआई, हेमेंद्र प्रताप सिंह, आमिर खान, हामिद चिश्ती, अनुराग जाटव, विकल्प डिक्शन, हर्ष तिवारी, अंकित शर्मा, गौरव अवस्थी एवं महाविद्यालय के कई छात्र छात्राएं सम्मिलित है।
अभद्र व्यवहार, छात्रां नेःकलेक्ट्रेट में सौपा ज्ञापन
कॉलेज में क्लास न लगने पर जब छात्र विकल्प डिक्शन चतुर्थ सेमेस्टर एवं हामिद चिश्ती तृतीय वर्ष यहां के एक सहायक प्राध्यापक अनिल यादव के पास गए और कहा कि नई शिक्षा नीति प्रारम्भ है और कक्षायें नहीं लगती तो वे चिल्लाने लगे और कहा कि तुम्हारी औकात क्या है जो बताए कि क्लास लग रही है या नहीं..
इसके बाद वे लगातार धमकाने वाले अंदाज में बातें करते रहे जिसके वीडियो भी वायरल हो गए इसके बाद कॉलेज के छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर के नाम एक आवेदन डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी को सौपा। छात्रों का कहना था कि अनिल यादव का व्यवहार अनुचित था वे पहले भी कक्षा से नदारत रहे है उन्होंने छात्रों का अपमान किया जिसकी उचित कार्यवाही के लिए वे आवेदन दे रहे है।
राष्ट्रीय जैन एकता मंच पदाधिकारियों की घोषणा
दमोह। राष्ट्रीय जैन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जिला दमोह पदाधिकारियों की घोषणा हुई जिसमें दमोह से महेंद्र कुमार जैन (शिक्षक) को जिलाध्यक्ष, आशीष जैन महावीर एक्सरे को जिला उपाध्यक्ष एवं जितेंद्र जैन खडेरी जिला संगठन मंत्री घोषित किया गया। राष्ट्रीय जैन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सतीश जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सपरिवार 210 यात्रियों का एक विशाल जत्था मध्यप्रदेश के विश्वविख्यात श्री दिगंबर जैन अतिशयक्षेत्र सिद्धक्षेत्र कुण्डलगिरी कुंडलपुर में श्री बड़ेबाबा के दर्शनार्थ आगमन हुआ।
मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रथम आगमन पर मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जयकुमार जी जैन पुरा वालो ने दमोह स्टेशन पर पदाधिकारियों व यात्रियों का स्वागत किया। दमोह रेलवे स्टेशन से स्पेशल बसों द्वारा आचार्य श्री सिद्धांत सागर जी के दर्शनार्थ श्री दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र बेला जी पर सभी यात्रियों ने दर्शन लाभ लिया। श्री बेलाजी क्षेत्र पर आवास की व्यवस्था की गई। दो दिवसीय तीर्थयात्रा पर समस्त तीर्थयात्रियों ने श्री कुंडलपुर सिद्धक्षेत्र में बड़ेबाबा के दर्शन कर महामस्तकाभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त किया। इस अवसर पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय जैन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन स्वागत किया। यात्रा के अंतिम चरण में श्री तीर्थक्षेत्र बेलाजी में आचार्य श्री सिद्धांत सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा दमोह जिले की कार्यकारिणी के विधिवत गठन कर जिले के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की गई।
राष्ट्रीय जैन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सतीश जी ने दमोह जिले की बागडोर महेंद्र कुमार जैन (शिक्षक) दमोह को जिलाध्यक्ष पद के दायित्व के साथ सौपकर उनका नवीन जिलाध्यक्ष के रूप में तिलक वंदन कर शाल श्रीफल से स्वागत किया। साथ ही जिला उपाध्यक्ष पद के लिये श्री आशीष जैन महावीर एक्सरे एवं जिला संगठन मंत्री पद के लिये श्री जितेंद जैन खडेरी के नाम की घोषणा कर स्वागत किया गया। तीर्थ यात्रा की सम्पूर्ण व्यवस्था को सफलता पूर्वक करने पर प्रदेश अध्यक्ष श्री जयकुमार जैन (पुरा वाले) दमोह का आभार मानते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शाल श्रीफल से स्वागत कर आभार माना।। इस अवसर पर दमोह से राजेश जैन (खरी वाले) व नरेंद्र जैन (पटवारी) द्वारा सभी यात्रियों की यात्रा व भोजन व्यवस्था में विशेष सहयोग प्रदान किया। राष्ट्रीय जैन एकता मंच द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।
0 Comments