गणेश फैंस क्लब व टीमआइडल का आयोजन
दमोह। विश्व की सुप्रसिद्ध गायिका स्वर्गीय लता मंगेशकर एवं बप्पी लहरी को श्रद्धांजलि देने के लिए टीम दमोह आइडल एवं गणेश फैंस क्लब के तत्वाधान में 11 एवं 12 मार्च को तहसील ग्राउंड में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम की तैयारियों के अंतिम चरण में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं के लिए जोरो से कार्य चल रहा है।
इस संबंध में आयोजन कमेटी के प्रमुख महेंद्र दुवे ने बताया कि लता जी एवं बप्पी जी से जुड़े हुए गीत संगीत का यह कार्यक्रम दमोह जिले के कलाकारों के माध्यम से ही तहसील मैदान में आयोजित किया जा रहा है। शाम 7रू00 बजे से प्रारंभ होने वाले इस आयोजन के लिए सभी प्रकार की संगीत से जुड़ी हुई व्यवस्थाएं एवं अन्य तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं संगीत प्रेमियों की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम के तैयारियों के अंतिम चरण में कार्यक्रम स्थल पर आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों मैं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया
अनुकंपा नियुक्ति में सी.पी.सी.टी. परीक्षा की समय सीमा क्या है? - अजय टंडन
दमोह।
विधानसभा सत्र में विधायक अजय टंडन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से
प्रश्न किया कि प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों की आकस्मिक मृत्यु सेवाकाल
में हो जाने पर उसे अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान है एवं यदि है तो सेवारत
कर्मचारी के परिवार को दी जाने वाली अनुकंपा नियुक्ति आदेश की शर्ता में
कम्प्यूटर डिप्लोमा एवं कम्प्यूटर टाईपिंग परीक्षा सी.पी.सी.टी. कम्प्यूटर
दक्षता प्रमाणीकाय प्रमाण पत्र उत्तीर्ण किये जाने समय सीमा का उल्लेख किया
जाता है ऐसा क्यां इससे अनुकम्पा शब्द का बदल जाता है।
अनुकंपा नियुक्ति अधिकांशत 40 वर्ष अथवा अधिक उम्र हो जाने के पश्चात् शासकीय सेवा में आते है ऐसी स्थिति में अनुकंपा नियुक्यिं में सीपीसीटी प्रदान क्यों नहीं की जाती है। प्रदेश में वर्तमान में अनुकंपा नियुक्ति की शर्ता के कारण हजारों प्रकरण लंबित है उक्त शर्तो को विलोपित करने में लंबित प्रकरणों का समाधान शीद्य्र हो सकेगा। क्या शासन इस मानवीयता को ध्यान में रखकर इसे विलोपित करेगा। माननीय मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य शासन द्वारा सहायक ग्रेड 3 पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त शासकीय सेवक के लिये निर्धारित अर्हता सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण किये जाने हेतु अधिकतम 4 वर्ष की समयविधि नियत की गई है चूंकि वर्तमान में समस्त शासकीय कार्य कम्प्यूटर द्वारा संपादित किया जाता है ऐसी स्थिति में निर्धारित परीक्षा निर्धारित परीक्षा की समयविधि में उत्तीर्ण करना अनिवार्य किया गया है।
आधारशिला संस्थान क्रिकेट टूर्नामेण्ट प्रारंभ
दमोह।
समाजसेवी संस्था आधारशिला संस्थान (सी.आई.सी.एम.) के तत्वाधान में जिला
स्तरीय 12 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मारूताल में संस्था के खेल
मैदान पर 10 मार्च को आयोजित किया गया। जिसमें जिले की 32
क्रिकेट टीमों के द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है। उद्घाटन मैच में पहला मैच
पुलिस इलेवन टीम एवं आकाष इलेवन टीम के मध्य खेला गया। मैच के प्रारंभ में
मुख्य अतिथि मध्यप्रदेष हॉकी संघ के कोषाध्यक्ष ललित नायक एवं आधारतालषिला
संस्थान के निर्देषक डौ. अजयलाल विषिष्ट अतिथि भाई एफ.हेरीसन, भाई संजीव
लैम्बर्ट ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया साथ ही टॉस
प्रक्रिया डॉ. अयजलाल के द्वारा संपन्न करायी गई।
मुख्य अतिथि ललित नायक के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट की अधिकारिक घोषणा की गई। उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये डॉ. अजयलाल ने कहा कि खेल में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों को आपस में सद्भावना और संभावना के साथ खेल खेलना चाहिए। जीत हार से बढ़कर खेल भावना का प्रसार हो और सभी में आपसी प्रेम बना रहा। यही मेरी शुभकामना है। प्रतियोगिता में प्रथम मैच पुलिस इलेवन ने 137 रन बनाये वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुये उतरी आकाष इलेवन ने 60 रन बनाकर पूरे विकेट गवा दिये। प्रतियोगिता का दूसरा मैच दोपहर 3 बजे से नाईट राइडर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये प्रारंभ किया। वहीं फील्डिंग बाल्मीकि क्लब के द्वारा की जा रही है।
पीड़ित मानवता के सच्चे साथी हैं डॉ. अजयलाल- आजम खान..
दमोह। मिशन अस्पताल एवं मुस्लिम समाज जष्ने ईद मिलादुन्नवी शहर कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में 10 मार्च को मिशन अस्पताल के आधुनिकतम डेन्टल यूनिट में निःषुल्क दंत एवं मुख रोग जांच षिविर का आयोजन किया गया। डॉ. प्रकृति अग्रवाल बी.डी.एस. वरिष्ठ दंत मुख विषेषज्ञ के द्वारा षिविर में आये 130 मरीजों की जांच परीक्षण निःषुल्क किया गया। साथ ही दवायें भी प्रदान की गई।
डॉ. प्रकृति अग्रवाल ने बताया गया कि सामान्य तौर पर दांतों और मुख की देखभाल में अधिकांष लोग लापरवाह करते हैं। इसके लिये जागरूकता की जरूरत है ताकि सभी दांत और मुख की परवाह करें जिससे बड़ी बीमारियों से बचा जा सके। तम्बाकू गुटखे के सेवन से जहां दांत खराब होते हैं वहीं केंसर जैसे रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। अतः तम्बाकू गुटखे का सेवन न करने की सलाह दी। मिशन अस्पताल में डेंटल यूनिट आधुनिकतम संसाधनों से युक्त है। जहां पर बिना दर्द के दांत निकालने रूट केनाल्ट ट्रीटमेंट मुख से खून व बदबू लगने का इलाज, दांतों की नस का इलाज, मषीन द्वारा दांत की सफाई करना, बाल दंत रोग चिकित्सा, टेढ़े-मेढ़े दांत को सीधा करना, फिक्सिड व बत्तीसी लगाने जैसी सुविधा उपलब्ध है।
आयोजित निःषुल्क षिविर में मुस्लिम समाज के व शहर कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा मिषन अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर शहर कमेटी अध्यक्ष आजम खान, सचिव अधिवक्ता इरफान वकील, कोषाध्यक्ष शमीम कुरैषी, मुबीन कुरैषी, डॉ. ताहिर शाह, शाहिद काजी, आमिर रजा, अब्दुल राषिद, एरकॉम खान, इस्लाम पठान, रिजवान बाबा, आमिर खान की गरिमामयी उपस्थिति रही। जिसमें इन सभी ने मिषन अस्पताल की टीएमटी मषीन ईको कार्डियोग्राफी मषीन, सी.टी.स्कैन मषीन, डिजिटल एक्स-रे मषीन, ऑक्सीजन प्लांट, का अवलोकन किया, साथ ही न्यूरो सर्जन डॉ. निखिलेष तिवारी से भी विस्तार से मिषन अस्पताल की सुविधाओं की जानकारी को प्राप्त किया।
10 मार्च को मिशन अस्पताल में डॉ. रचना मालवीय एम.बी.बी.एस एम.ई.एम. की विषेष योग्यता वाली अपोलो अस्पताल हैदराबाद से अपनी स्वास्थ्य सेवायें देने के लिये आ चुकी है। इस तरह की विषेष डिग्री व योग्यता की आप पूरे मध्यप्रदेष में पहली डॉक्टर हैं। जिनके अनुभव व योग्यता का लाभ इमरजेंसी मेडिसन एण्ड ट्रामा से दमोह वासियों को मिलेगा। डॉ. रचना मालवीय ने भी मुस्लिम समाज के अगुओं से मुलाकात की और बताया कि वह पहले विदेष में एवं हैदराबाद में सेवायें देने के बाद अब दमोह में अपनी सेवायें देने जा रही है। आपने बताया कि एक्सीडेंट के कैसेज में अक्सर तुरंत इलाज न मिलने से या गंभीर रूप से हार्ट अटैक जैसी स्थिति में सही इलाज देने का उनका दायित्व रहेगा। जिससे अनेक जीवनों को बचाया जा सकेगा। शहर कमेटी अध्यक्ष आजम खान ने इस अवसर पर कहा कि संस्था निर्देषक डॉ. अजय लाल पीड़ित मानवता के सच्चे सेवक है जिनके द्वारा पिछले 30 सालों में कटे होंठ फटे तालू के आठ हजार से अधिक मरीजों को नयी मुस्कान दी जा चुकी है। साथ ही खजुराहो की बेटी नैन्सी जिसका मस्तिष्क सिर के ऊपर बाहर की तरफ था उसका समुचित इलाज अपने संबंधों व श्रोतों से कराकर डॉ. अजय लाल ने मानव सेवा की एक मिषाल कायम की है।
0 Comments