दिगम्बर जैन महिला परिषद का संभागीय अधिवेशन
दमोह। अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला परिषद प्रियकारिणी संभाग का द्विवर्षिय अधिवेशन संभागीय अध्यक्ष श्रीमती रोहिणी जैन (महावीर) के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। जिसमें सभी शाखायें प्रगति शाखा,इंद्राणी शाखा नशियाजी शाखा,आस्था शाखा, विद्या प्रशांत पटेरा शाखा, आदिनाथ शाखा, जिनवाणी शाखा के अध्यक्ष सचिव,कोषाध्यक्ष को 2 वर्ष में किये गये सामाजिक धार्मिक शैक्षिक,पर्यावरण, स्वास्थ्य आदि सभी कार्याे के लिए स्मृति चिन्ह शील्ड से सम्मानित किया। वेनर प्रस्तुति एवं सर्वश्रेष्ठ फाइल में भी शाखाओं को पुरूस्कृत किया। वेनर में प्रथम प्रगति शाखा द्वितीय नशिया शाखा,तृतीय इंद्राणी शाखा एवं पटेरा को सान्त्वना पुरूस्कार प्राप्त हुआ फोटो फाइल में प्रथम नशिया शाख द्वितीय जिनवाणी शखा तृतीय विद्या प्रशांत पटेरा शाखा रही। सभी पुरूस्कार संभागीय अध्यक्ष श्रीमति रोहिणी जैन द्वारा प्रदान किये गये संस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन्न हुआ। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी संभागीय अध्यक्ष श्रीमती रोहिणी जैन, प्रांतीय सह सचिव नेहा बजाज, प्रांतीय चेयर पर्सन स्नेहलता, प्रातीय चेयर पर्सन आशा चौधरी, प्रांतीय चेयर पर्सन संगीता जैन मुख्य अतिथि, श्रीमती कविता बजाज,श्रीमती शोभा जैन वरिष्ठ अतिथि सुशाला चौधरी के साथ सभी शाखाओं के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं सदस्यगण उपस्थित रहें। अभार मोनिका सेठ ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमति कविता जैन एवं कल्पना नायक ने किया।
असाटी समाज महिला, युवा, वरिष्ठ समिति निर्विरोध
दमोह। असाटी समाज की तीनों समिति महिला, युवा, वरिष्ठ संगठन के र्निविरोध चुनाव
मंगलवार शाम को संपन्न हुये. जिसमें श्री अलोक असाटी पुनः वरिष्ठ समिति के
अध्यक्ष निर्वाचित, श्रीमति शैलजा/प्रसून दलाल महिला अध्यक्ष, श्री विनय
असाटी पत्रकार युवा अध्यक्ष निर्वाचित हुये। निर्वाचन की प्रक्रिया करने के
लिये श्री राजेंद्र (चंदु) असाटी संगठन मंत्री महासभा को मुख्य निर्वाचन
अधिकारी मनोनीत किया गया
.चुनाव को व्यवस्थित, निर्विध्न संपन्न कराने हेतु
संगठन मंत्री महासभा द्वारा चुनाव संचालन/मार्गदर्शन समिति बनाकर रमेश कुमार असाटी निर्वतमान अध्यक्ष महासभा, श्रीमति नंदाजी, प्रिंस को महासभा प्रतिनिधि के रूप में, दमोह समिति के पूर्व अध्यक्ष पीतांबरजी, कंछेदीलाल, डॉ. बृजेंद, सुधीर, दिनेश प्राचार्य, कल्लू नितेश को मंचासीन कराया गया। अंजनी असाटी सचिव
दमोह समाज, श्रीमति शिखा/शेलेंद्र (प्राचार्य) सचिव, महिला इकाई ने अपने
कार्यकाल में किये गये कार्यो, एवं आय-व्यय का व्यौरा समाज के समक्ष
प्रस्तुत किया जिसे सुनकर ताली की गड़गडाहट से हाल गूंज उठा।
असाटी समाज की
तीनों समितियों के चुनार्व र्निविध्न, सामग्री जुटाने, सूचना वितरण, स्वागत
श्रंखला आदि कराने में महासभा के प्रतिनिधियो, दमोह समाज कमेटी के
पदाधिकारियों/समाज के बंधुगणों में से श्री अंजनीजी, रिटायर्ड शिक्षक गुंजी
वाले श्री खेमचंद असाटी, रामगोपाल असाटी, सतीश असाटी, विनय असाटी (दो
भाई), श्री वीरेंद्र असाटी, महेश असाटी, ललित कटारिया, आदि के सहयोग करने
के लिये चुनाव संचालन समिति ने उन्हें धन्यवाद दिया।
अग्रवाल महिला मिलन समिति का महिला दिवस..
दमोह। अग्रवाल महिला मिलन समिति के तत्वाधान में समाज की बहनों ने महिला दिवस धर्मशाला में बड़ी खुशी के साथ इस दौरान अग्रसेन महाराज एवं कुलदेवी लक्ष्मी के समक्ष अध्यक्ष श्रीमती अनीता अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सचिव श्रीमती कंचन ने पंचवटी गेम, एरोबिक्स गेम, पासिंग द पार्सल गेम का आयोजन किया कोषाध्यक्ष नीरू व सांस्कृतिक सचिव सुनीता, मीडिया प्रभारी नीलम ने महिलाओं को गेम खिलाकर मनोरंजन करवाया।
अग्रवाल समाज की उन महिलाओं का सम्मान किया जिन्होंने विषम परिस्थितियों में समझौता कर एकल रहते हुए बच्चों को माता-पिता दोनों का प्यार देकर बेहतरीन जीवन संभाला परिवार की जिम्मेदारी संभाली समिति की बहनों द्वारा श्रीमती मालती, श्रीमती माधुरी, श्रीमती ममता श्रीमती उर्मिला और श्रीमती कमला का सम्मान किया गया। सम्मान पाकर महिलाओं के चेहरे खुशी से खिले हुए नजर आए उनके प्रेरणादायक वाक्य से महिलाओं ने मार्गदर्शन लिया। इस मौके पर उपस्थित महिलाएं श्रीमती सुमित्रा दीदी श्रीमती कुसुम दीदी डॉ जया पसारी श्रीमती बविता ,सीमा श्रीमती रचना सरोज सरोज रानी सुनीता शशि गर्ग उर्मिला सीता रानी प्राची, सपना, रीता, शोभा , रेखा, माधुरी ,नीता, रेणुका आभा, शीला ,पूजा मंजुला, रश्मि, अलका, निशा, दीप्ति, सुलेखा ,संगीता अनुषा ,ज्योति, रिद्धि , अंजलि अविधा की उपस्थिति रही।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जागरूकता शिविर
दमोह।
दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत ब्रॉडबैंड
टेक्नीशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम, शिक्षा विस्तार संस्था द्वारा मधुबन होम्स
कॉलोनी में चलाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर संस्था द्वारा
महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय शिविर लगाया गया। जिसमें नगर
पालिका से पधारे एनयूएलएम प्रमुख अरशद खान द्वारा छात्र छात्राओं को शासन
द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया एवं
उससे होने वाले लाभ, तथा रोजगार प्राप्त करने के अवसर के बारे में बताया। कार्यक्रम
में भाजपा महिला मोर्चा प्रमुख श्रीमती शिखा जैन द्वारा सशक्त नारी
स्वरोजगार युक्त नारी का संदेश दिया एवं भ्व्या एकेडमी प्रमुख श्रीमती
रश्मि वर्मा ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। साथ में पधारे हुए
महारत्न कंपनी में सीनियर मैनेजर ऋषि ताम्रकार ने छात्र छात्राओं को
मोटिवेट किया। मैनेजर सूरज चौरसिया ने सभी का आभार माना। कार्यक्रम
में काउंसलर मोहित चौरसिया, ट्रेनी ऑफ ट्रेनर नीलेश कुर्मी एवं सहयोगी
गुलशन विश्वकर्मा के साथ दमोह नगर पालिका के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
वैश्य महासम्मेलन जिला युवा सम्मेलन 21 को
दमोह। वैश्य महासम्मेलन दमोह समस्त इकाई की कार्यकारिणी बैठक टाइम्स कॉलेज में पम्परागत माँ देवी के पूजन से शुरू हुई जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री सुरेश सोनी एवं संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल का मार्गदर्शन मिला। बैठक का मुख्य विषय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय उमाशंकर गुप्ता द्वारा निर्देशित आगामी 21 मार्च को होने वाले जिला युवा सम्मेलन की विस्तृत रूपरेखा रही, जिला प्रभारी सुशील गुप्ता जिला अध्यक्ष पदम इटोरिया के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जिलों की तहसील के भ्रमण के लिये सात युवा पदाधिकारी को तहसील के प्रभार सौंपा गये। बैठक में नव नियुक्त संभाग अध्यक्ष युवा जुगल अग्रवाल को बधाई दी गयी।
प्रदेश महामंत्री सुरेश सोनी द्वारा युवाध्यक्ष प्रिंस असाटी व मुख्य इकाई नगर अध्यक्ष ललित असाटी को नियुक्ति पत्र दिय गये। महिला दिवस के रूप में महिला इकाई विद्या असाटी अध्यक्ष सुनीता गुप्ता ,मनोरमा रतले, सुनीता गुप्ता का सम्मान किया गया। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार नामदेव जी द्वारा युवा राजू नामदेव को सदस्य्ता ग्रहण करवाई। बैठक में दिनेश गुप्ता, कार्यालय मंत्री सी के अग्रवाल, मीडिया प्रभारी चंदू असाटी, नवल साहू, आशीष जैन, विप्लव अग्रवाल, रूपेंद्र असाटी, सुनील अग्रवाल रहे। युवा संचालन विक्रम साहू युवा उपाध्यक्ष ने किया। साथ ही जिले के समस्त वैश्य युवा से इस 21 मार्च में होने वाले युवा सम्मेलन में अपनी उपस्थिति के लिये आग्रह किया। आभार संरक्षक सुधीर असाटी ने माना।
हिंदू संगठनों का कलेक्टर को ज्ञापन 29 को
दमोह। बुंदेलखंड एवं प्रदेश देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर मंदिर द्वार के सामने से अतिक्रमण हटाने की मुहिम पिछले चार.पांच महीने से लगातार चल रही है। लेकिन अब तक स्थानीय नेताओंए सांसद जिला प्रशासन ने बांदकपुर मंदिर से अतिक्रमण नहीं हटाया है। कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बांदकपुर में सभा के दौरान अयोध्या धाम की तरह बांदकपुर धाम के व्यवस्थित विकास की बात कही थी दमोह सांसद प्रहलाद पटेल ने भी प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बांदकपुर गांव को गोद लिया था। इतना सब होने के बाद भी अब तक बांदकपुर धाम में जो श्रद्धालु भक्त आते हैं वो पर्याप्त जगह के अभाव और व्यवस्थाओं के लिए यहाँ वहाँ परेशान होते हैं जिसको लेकर समस्त हिंदू समाजए सामाजिकए धार्मिक संगठनों की उपस्थिति में विशाल एकत्रीकरण करके 29 मार्च मंगलवार को दमोह के जटाशंकर मंदिर से सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट जाकर जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा। जिसमें समस्त हिंदू समाज कांवड़ यात्रा बारात लाने वाले भक्तजन युवा वरिष्ट जन मातृशक्ति सामाजिक धार्मिक संगठनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बांदकपुर धाम के विषय को समर्थन करने की अपील की गई है।
0 Comments