Header Ads Widget

जबलपुर स्मार्ट सिटी नोडल अधिकारी निधि सिंह ने स्वच्छता सर्वेक्षण जायजा लिया.. उत्तर रेलवे/नई दिल्ली बनी रेलवे हाकी विजेता.. आधारशिला क्रिकेट प्रतियोगिता में 5 वें दिन चार मैच.. कांग्रेस IT सेल में नियुक्तियां.. भारत विकास परिषद सागर के निर्वाचन..

 तैयारी ठीक है लोगों से फीडबैक कराएं- निधि सिंह राजपूत

दमोह। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत दमोह पहुंची अपर कलेक्टर एवं सीईओ जबलपुर स्मार्ट सिटी नोडल अधिकारी दमोह श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत चल रही तैयारियों का एक बार पुनः दमोह दौराकर निरीक्षण किया। जिसमें उनके द्वारा टचिंग ग्राउंड पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं संदर्भ में जानकारी ली इसके बाद नेहरू पार्क एवं कीर्ति स्तंभ चौराहा पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को विभिन्न दिशा निर्देश प्रदान किए इसके बाद नगर पालिका कार्यालय में श्रीमती राजपूत द्वारा सीएमओ एवं स्वास्थ्य अधिकारी सफाई दरोगा आई सी एक्टिविटी टीम के साथ बैठक ली दिशा निर्देश दिए..

 जिसमें उनके द्वारा फीडबैक और तेजी से किया जाएं, गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर जुर्माना किया जाएं, धूल मशीन को नियमित चलाया जाएं, कबाड़ से जुगाड़ के तहत सामग्री तैयार की जाएं, फीडबैक के लिए पंपलेट आदि छपवाए जाएं, सभी कर्मचारियों को आदेशित करें कि वह अपना फीडबैक दें वाटर बॉडी के तहत फुटेरा तालाब एवं बेलाताल की सफाई व्यवस्था की जानकारी ली उन्होंने कहा कि कचरा समय से उठे इसका विशेष ध्यान दिया जाए एवं कचरा कलेक्शन रोड पर ना करके वार्ड की किसी गली में किया जाएं। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी भैयालाल सिंह आकाश उदेनिया सहित अधिकारी कर्मचारी सफाई दरोगा एवं आई सी एक्टिविटी से जुड़े लोगों की मौजूदगी रही।

उत्तर रेलवे/नई दिल्ली बनी रेलवे हाकी विजेता..

दमोह। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड एवं पश्चिम मध्य रेलवे खेलकूद संघ के संयुक्त तत्वाधान में तथा पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंध के मार्ग दर्शन में एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड, दमोह में 79वीं अखिल भारतीय रेलवे हॉकी पुरुष प्रतियोगिता 2021-22 नॉक आउट स्टेज का आयोजन किया गया। जिसका फाइनल मैच उत्तर रेलवे/नई दिल्ली एवं दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद के मध्य शोभन चौधुरी/अपर महाप्रबंधक/पष्चिम मध्य रेल के मुख्य आतिथ्य में खेला गया। जिसमें उत्तर रेलवे/नई दिल्ली ने 1-0 से जीत हासिल की। 

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी, केंद्रीय राज्यमंत्री तथा सांसद दमोह क्षेत्र एवं श्री अष्विनी वैष्णव, रेल मंत्री, भारत सरकार की सराहना की। प्रतियोगिता में उत्तर रेलवे/नई दिल्ली प्रथम स्थान, दक्षिण मध्य रेलवे/ सिकंदराबाद द्वितीय स्थान एवं रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ द्वारा इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले तीन टेक्निकल ऑफिशियल सुश्री विधु यादव, श्री राजेश बिहारी एवं श्री बीवी रत्नाकर को सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में डॉ आशुतोष गर्ग/महासचिव/पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ, रविन्दर/डिप्टी डायरेक्टर/आर.एस.पी.बी, परवीन/समन्वयक/आर.एस.पी.बी., बी.पी.सिंह/क्रीड़ा अधिकारी/षास. महाविघालय दमोह मुख्य रूप से उपस्थित थे। संचालन सुश्री मधु यादव द्वारा किया गया।

आधारशिला क्रिकेट प्रतियोगिता में 5 वें दिन चार मैच
दमोह। समाज सेवी संस्था आधारशिला संस्थान के तत्वाधान में 10 मार्च से आयोजित 12 दिवसीय नगद ईनाम प्रतियोगिता क्रिकेट मैच आयोजित किया जा रहा है। संस्थान के प्रकाषन विभाग प्रमुख डॉ. डेनियल मनोरथ की विषिष्ट उपस्थिति में चार मैच 5 वें दिन आयोजित किये गये। प्रतियोगिता के पहला मैच पुलिस इलेवन एवं बाल्मीकि क्लब के मध्य खेला गया जिसमें बाल्मीकि क्लब ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया, पुलिस इलेवन की टीम से खेलते हुये प्रषांत ने अभी तक के सर्वाधिक 96 रन निजी स्कोर बनाया। 

प्रतियोगिता का दूसरा मैच रोहित क्लब एवं धरमपुरा राइल्स क्लब के मध्य खेला गया जिसमें रोहित क्लब ने 188 रन बनाकर राइल्स क्लब को 189 रन का लक्ष्य रखा। जिसमें राइल्स क्लब 118 रन पर ही सिमट कर रह गई, रोहित क्लब विजयी रहा। मैच में निर्णायकों की भूमिका बसीम खान, आदित्य सींग, शहीद अहमद, राजा चक्रवर्ती, प्रांजल रॉबिन्सन, अभि जैन, भीम यादव, गोलू खान रहे। 

प्रतियोगिता में आकर्षक ईनाम विजेता टीम को इकतीस हजार नगद एवं ट्राफी उपविजेता टीम को ग्यारह हजार नगद एवं ट्राफी मैन आफ द सीरीज को 42 इंच एल.ई.डी. टी.व्ही. बेस्ट बल्लेबाज को क्रिकेट बैट, बेस्ट बॉलर को शूज एवं प्रत्येक मैन आफ द मैच को सेकर बॉटल, समाजसेवी संस्था आधारषिला संस्थान के द्वारा प्रदान किये जायेंगे। आयोजित मैचों में संस्थान के सदस्यों, कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं व खेल प्रेमी दर्षकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

जिले में कांग्रेस आई.टी.सेल ने की नियुक्तियां
दमोह। जिले में संगठन मजबूत करने के लिये दमोह विधायक अजय टंडन, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी ठाकुर, यशपाल ठाकुर, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, शुभम तिवारी के निर्देशानुसार सोशल मीडिया विभाग के जिलाध्यक्ष लकी खटीक ने जिला उपाध्यक्ष के लिये विजय यादय, सोमू ठाकुर, मन्नू गुप्ता, सोनू राजपूत, आकाश पटैल, रूपनारायाण, अमित जैन, जिला महामंत्री के लिये लोकेश पटैल, रूपसिंह लोधी, दुर्गेश नामदेव, जिला सचिव में प्रहलाद पटेल एवं सहसचिव के लिये बाबू ठाकुर, बहादुर सिंह राजपूत, रामेश्वर व्यास को नियुक्त किया है। उपरोक्त समस्त युवा अपने कार्यक्षेत्र में जिला कांग्रेस कमेटी एवं स्थानीय नेतृत्व के साथ समन्वय स्थापित कर कांग्रेस पार्टी की रीति, नीति और विचारधारा को जनज न तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
खैजरा विद्युत लाइन नगर से जोड़ी गई
दमोह।
खैजरा ग्रामवासियों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी कि उनके ग्राम की विघुत लाइन खिरिया मढ़ला फीडर से जुड़ी होने के कारण आये दिन बिजली की समस्या बनी रहती है दमोह विधायक के दौरे के दरम्यान ग्रामवासियों के उनसे अनुरोध किया था कि नगर से 4-5 किमी. दूरी होने के कारण भी उन्हें बिजली की समस्या बनी रहती है।

 विधायक अजय टंडन ने उक्त समस्या को संज्ञान में लेते हुए विघुत अधिकारियों को पत्र लिखकर अगाह किया था कि ग्राम खैजरा की विघुत लाइन दमोह के किसी समीप के वार्ड से जोड़ी जाये जिससे ग्रामवासियों को पर्याप्त बिजली मिल सकें। उक्त समस्या विद्युत कर्मचारियों ने खैजरा ग्राम की विघुत लाइन मुस्की बाबा फीडर से जोड़़े जाने पर ग्राम के अर्जुन पटेल, कल्याण सींग, डी.पी. पटैल, नंदू अहिरवाल, बाबूलाल, लालचंद अहिरवार सहित ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है।


भारत विकास परिषद सागर के निर्वाचन संपन्न

दमोह। भारत विकास परिषद सागर के नवीन वर्ष 2022-23 के लिए चुनाव निर्वाचन अधिकारी सुधीर विद्यार्थी दमोह द्वारा संपन्न कराया गया  जिसमें अध्यक्ष अखिलेश समैया, सचिव संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री नाथ नेमा, संरक्षक देवेंद्र पाल सिंह चावला निर्वाचित किए गए।इस अवसर पर संजीव कठल, अमर कुमार जैन, अशोक हटेला, सुरेश पंचवानी, आर्जव जैन, आशुतोष नेमा त्रिलोकी सेन की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। चुनाव उपरांत पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सुधीर विद्यार्थी ने आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।


Post a Comment

0 Comments